समग्र आईडी में आधार कैसे लिंक करें। लिंक आधार & समग्र आईडी

1
13541
समग्र आईडी में आधार कैसे लिंक करें
samagra id aadhaar linking in hindi

समग्र आईडी में आधार कैसे लिंक करें

How To Link Aadhaar in Samagra ID : जैसा की आप सभी जानते ही है अब किसी भी प्रकार का सरकारी अनुदान प्राप्त करने के लिए आधार की जरुरत पड़ती है उसी प्रकार मध्य प्रदेश के निवासी हेतु समग्र आईडी की भी जरुरत होती है साथ ही जरुरी होता है की आपका आधार समग्र आईडी से लिंक हो। इअस्लिये आज हम आपको बताने जा रहे है की समग्र आईडी को आधार से कैसे लिंक किया जाएँ तो बने रहे आपके अपने ब्लॉग http://enterhindi.com/ पर | समग्र आईडी में आधार कैसे लिंक करें

क्या जरुरी है

समग्र आईडी को आधार से लिंक करने के लिए कुछ जरुरी चीजें :-

  • समग्र सदस्य आईडी क्रमांक (नौ अंकों का)
  • आधार नंबर
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर (यदि आपका आधार मोबाइल से लिंक नहीं है तो नजदीकी ऑनलाइन कीओस्क सेंटर में जाकर बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट वेरिफिकेशन के माध्यम से आधार को समग्र से लिंक करना होगा )

How To Link Aadhaar in Samagra ID

STEP 1: समग्र आईडी से आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश की के आधिकारिक समग्र पोर्टल http://samagra.gov.in/ पर जाए| होम पेज पर नागरिक सेवाओं की लिस्ट में समग्र नागरिक सेवा सेक्शन पर चौथे नंबर पर आधार EKYC करें लिंक पर क्लिक करें |

STEP 2: दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद अपनी नौ अंकों की समग्र आईडी दर्ज करें , आधार नंबर और OTP हेतु मोबाइल नंबर प्रविष्ट करे और सदस्य की जानकारी देखे और दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए अनुरोध करे बटन पर क्लिक करें|

STEP 2: सदस्य की जानकारी देखे और दर्ज मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए अनुरोध करे बटन पर क्लिक करने के बाद आप के स्क्र्रीन पर सदस्य से सम्बंधित जानकारी दिखाई देने लगेगी और मोबाइल पर एक otp आएगा जिसे स्क्र्रीन पर otp वाले सेक्शन में एंटर करके प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे बटन पर क्लिक करे|

STEP 4: प्रमाणित करे और आधार E- Kyc प्रारम्भ करे बटन पर क्लिक करने के बाद आप के स्क्रीन पर सदस्य से सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी और OTP रिक्वेस्ट करने पर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको OTP टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करना है|

STEP 5: OTP वेरिफिकेशन हो जाने पर आधार डिटेल्स फोटो के साथ आपकी स्क्रीन पर आ जावेगी अतः नीचे दी हुयी बटन पर पर क्लिक करके पुष्टि करना होगा पुष्टि करते ही आपके द्वारा आधार लिंक की रिक्वेस्ट सम्बंधित सर्वर में भेज दी जाती है आधार को समग्र लिंक करने में २ से तीन कार्यदिवस का समय लगता है अतः इसके बाद समग्र आईडी डाउनलोड करके आप आधार लिंक हुआ की नहीं चेक कर सकते हैं

How To Link Aadhaar in Samagra ID
समग्र आईडी में आधार कैसे लिंक करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

समग्र आईडी क्या है?

समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी एक परिवार रजिस्टर है जिसमे सभी मध्य प्रदेश की निवासियों हेतु आठ अंकों का यूनिक नंबर जारी किया जाता है जिसे समग्र परिवार आईडी कहते हैं साथ ही उस परिवार आईडी में सभी सदस्यों की जानकारी होती है और उन्हें अलग से नौ अंकों का यूनिक नंबर प्रदान किया जाता है अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

आधार OTP प्राप्त नहीं हो रहा तो क्या करें?

आधार OTP प्राप्त न होने की दो वजह हो सकती हैं पहला की सर्वर की प्रॉब्लम हो यदि सर्वर की समस्या है तो कुछ देर बाद पुनः प्रयास करें दूसरा आपका मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर ही न हो इस केस में नजदीक आधार सेण्टर जाकर आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराएं या नजदीकी कीओस्क सेण्टर जाकर बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन कराएं

दो से तीन कार्यदिवस बीत जाने पर भी आधार से समग्र आईडी लिंक नहीं हुयी हो तो क्या करें?

सामान्यतः दो से तीन कार्यदिवस में आधार समग्र लिंक की प्रक्रिया पूरी हो जाती है लेकिन फिर ही न हो तो कुछ दिनों का और वेट करें फिर भी हो तो ग्रामीण निवासी अपने रोजगार सहायक से और शहरी निवासी नगर पालिका ऑफिस जाकर सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करें|

यह भी पढ़े :

Samagra Portal: मोबाइल नंबर से अपनी और परिवार की समग्र…

Good News: अब समग्र आईडी से आधार करें लिंक, ये है…

Samagra Portal: आधार नंबर से अपनी और परिवार की समग्र आईडी…

नाम से समग्र परिवार एवं सदस्य आई डी जानें कैसे? Check…

आधार नंबर से अपनी और परिवार की समग्र आईडी कैसे जाने

मध्य प्रदेश : परिवार की बीपीएल स्थिति कैसे जानें

NOTE : फिर भी आपको समस्या आ रही है या आपके मन में कोई और प्रश्न हों तो कमेंट करें हम आपकी परेशानी दूर करने का प्रयास करेंगे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here