How To Know Your Allotted Dled NIOS Study Center : Name Wise

6
3102
How To Know Your Allotted Dled NIOS Study Center

How To Know Your Allotted Dled NIOS Study Center : में प्रवेश लेने वाले शिक्षक गण ध्यान दें कि प्रशिक्षण हेतु NIOS कि तरफ से सभी शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण केंद्रों कि सूची जारी कर दी गयी है वह अपने रिफरेन्स नंबर के आधार पर आवंटित (Alloted) केंद्र कि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
आवंटित केंद्र कि जानकारी के लिए रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त Reference No कि जरुरत होगी और अब आप नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें और आवंटित केंद्र कि जानकारी प्राप्त करें ।

STEP 1: केंद्र कि जानकारी के लिए NIOS कि ऑफिसियल वेबसाइट http://dled.nios.ac.in पर जाएँ या तो गूगल में Dled NIOS सर्च करें और पहली लिंक ओपन करें |

STEP 2:  नीचे दी गयी इमेज dled NIOS ऑफिसियल वेबसाइट का स्क्रीन शॉट है जैसे कि आप रेड सर्किल में Teachers Section (शिक्षक अनुभाग) दिया गया है । अब आप Teachers Section (शिक्षक अनुभाग) लिंक पर क्लिक करें ।

STEP 3:  आवंटित सेंटर कि जानकारी के लिए To know your allotted Study Center ->Click here.पर क्लिक करें |

STEP 4: अब आप रजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त अल्फा न्यूमेरिक रिफरेन्स नंबर एंटर करें और SUBMIT सबमिट बटन पर क्लिक करें |

जैसे ही आप सबमिट करते हैं आपको आवंटित स्टडी सेंटर कि पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन के सामने होगी इस तरह आपको अलॉटेड स्टडी सेंटर के बारे में जानकारी ले सकते हैं|

6 COMMENTS

  1. एन आई ओ एस का डी एल एड का स्टडी सेन्टर बहुत दूर हो गया हैं। टौल फ्री नम्बर पर बात नहीं हो रही हैं। कृपया सेन्टर बदलना हैं। क्या करू।

  2. sirr j jii mera enrollment hai or mai id password bhool gaya mujhe kaise refrence no milega or ricept bhi nhi hai plz help
    9811714990

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here