अपना रोजगार पंजीयन नंबर कैसे जाने? 2022

1
4071
How To Know Rojgaar Panjiyan Number

How To Know Rojgaar Panjiyan Number in hindi

मध्य प्रदेश रोजगार पोर्टल में पहले से रजिस्टर्ड ऐसे अभ्यर्थी जिन्हे अपने रोजगार पंजीयन क्रमांक की जानकारी नहीं है उन्हें इस पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए । आपको जानकारी होगी मध्य प्रदेश में प्राथमिक टीचर की भर्ती प्रक्रिया स्टार्ट ही होने वाली है जिसकी सूचना जारी कर दी गयी है या मध्य प्रदेश में होने वाली लगभग सभी भर्तियों में रोजगार पंजीयन की आवश्यकता पड़ती है लेकिन फॉर्म भरते समय जब रोजगार पंजीयन की जरुरत पड़ती है तो आप नया रजिस्ट्रेशन करने लगते हैं लेकिन होता क्या है कभी न कभी आपने रोजगार पंजीयन पहले से कराया होता है जिसकी जानकारी आपको खुद नहीं होती है ।


नया रजिस्ट्रेशन करते वक्त पोर्टल आपको पहल से ही रजिस्टर्ड बताता है जिससे आप परेशां हो जाते हो की अब क्या होगा लेकिन आपको जरा भी परेशान होने की जरुरत नहीं है । हमारी बताई प्रक्रिया के अनुसार आप अपना रोजगार पंजीयन ( How To Know Rojgaar Panjiyan Number )खुद ही पता कर सकते हैं । जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है ।

How To Know Rojgaar Panjiyan Number

STEP 1 : सबसे प्रथम रोजगार पंजीयन नंबर जानने के लिए आप मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन पोर्टल http://mprojgar.gov.in/ में जाएँ |पोर्टल के होम पेज में आवेदन सेक्शन में अपना पंजीयन नंबर जानने के लिए क्लिक करें लिंक पर क्लिक करें ।

How To Know Rojgaar Panjiyan Number

STEP 2: अपना प्रथम या अंतिम नाम, जन्मतिथि दर्ज करें, जेंडर चुनें तथा सुरक्षा कोड एंटर करते हुए सर्च करें

How To Know Rojgaar Panjiyan Number

STEP 3: सर्च करते ही लिस्ट में कुछ परिणाम प्राप्त होंगे जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्ट्रेशन की तारीख, नाम, पिता का नाम तथा उस जिले का नाम प्रदर्शित होगा जहाँ से आपने रजिस्ट्रेशन कराया था लिस्ट में अपना नाम देखें यदि अहले से रजिस्ट्रेशन होगा तो इस लिस्ट में आपका भी नाम होगा जिसे आप नोट कर के रख लें ।

How To Know Rojgaar Panjiyan Number

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here