कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन How To Get Subsidy on Agriculture Equipment

MP किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के तहत सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से कृषि यंत्र खरीदने हेतु अनुदान प्रदान करता है ताकि किसान भाई जरुरी कृषि यंत्र खरीद सकें और उसका उपयोग अपनी आमदनी बढ़ाने में कर सकें।

राज्य एवं केंद्र सरकार की विभिन्न किसान कल्याणकारी योजनाओं के तहत किसानों को अनुदान प्रदान किया जाता है ।
सरकार अनुदान देने के लिए क्षेत्र के आधार पर पहले लक्ष्य का निर्धारण करती है और फिर पोर्टल या न्यूज़ पेपर के माध्यम से लोगों को सूचित करती है जिसमें आवेदन की समय सीमा निर्धारित की जाती है ।किसान भाईयों को उसी समय सीमा के अंदर ऑनलाइन आवेदन करना होता है । कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन पहले आओ पहले पाओ प्रक्रिया के अंतर्गत होता है इसलिए यदि आप अनुदान प्राप्त करना चाहते हैं तो दिए गए समयावधि में जल्द से जल्द आवेदन करें अन्यथा निर्धारित लक्ष्य पूरे हो जाने पर आवेदन प्रक्रिया समाप हो जाती है ।

कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन

NOTE : आवेदन करने से पूर्व आपको ध्यान रखना होगा की आवेदन करने के लिए किसान का होना आवश्यक है तथा जो आवेदन कर रहे हैं उनके पास बायोमेट्रिक डिवाइस होना चाहिए अन्यथा आप किसान का फिंगर प्रिंट वेरिफिकेशन नहीं कर पाएंगे और आवेदन नहीं हो सकेगा

आवेदन करने की प्रक्रिया (कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन ) :-

STEP 1: आवेदन करने के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://dbt.mpdage.org/index.htm पर विजिट करना होगा जहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार की योजनाओं से प्राप्त होने वाले अनुदान के बारे में भी जानकारी मिलेगी |

आप आपको जिस उपकरण के लिए आवेदन करना हो उसके अनुसार नीचे दिखाए हुए सेक्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें |

कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन

STEP 2: आपके सामने स्क्रीन में इस तरह का आवेदन फॉर्म ओपन होगा इसमें किसान की जरुरी जानकारी भरने के पश्चात किसान का फिंगर प्रिंट लें सफलतापूर्वक बायोमेट्रिक बेरीफिकेशन होते ही एक स्लिप जनरेट होगी जिसे आप प्रिंट करके अपने पास रखें ।
इस पावती में आपको सम्बंधित डीलर की जानकारी दी जाएगी जहाँ से आप कृषि उपकरण अनुदान के साथ प्राप्त कर सकेंगे ।

कृषि यंत्र अनुदान के लिए आवेदन

Also Read:- CHC Farm Machinery app से अब किसान मंगा सकेंगे किराये पर…

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here