राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2021 ऑनलाइन मोबाइल से आवेदन कैसे करें?

0
998
Rajasthan Mukhyamantri Scholarship
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना Apply Online

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2021:-

राजस्थान सरकार ने राज्य के गरीब छात्र,छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना चलाई हुई है | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा की वरीयता सूची में प्रथम 1 लाख ऐसे छात्र छात्राओं को जिनके परिवार की वार्षिक आय 2,50,000 रूपये से कम है तथा जिन्हें कोई अन्य छात्रवृति अथवा प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है, उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी |

मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के अंतर्गत ऐसे विद्यार्थी जिन्होने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो या बोर्ड की प्राथमिकता सूची में प्रथम 1 लाख छात्रों में स्थान प्राप्त किया हो उन्हें 500 रूपये प्रतिमाह जो एक वर्ष में 10 माह से अथिक नहीं होगा मतलब 5000 रूपये प्रतिवर्ष भुगतान किया जायेगा। साथ ही प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिए 1000 रुपये प्रतिमाह (10,000 वार्षिक) छात्रवृति दी जाएगी |

मुख्यमंत्री स्कॉलरशिप योजना का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्र जिनकी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में रुचि है उन्हे प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई थी | मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले भरना होगा |

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना उद्देश्य:-

इस योजना का उद्देश्य अल्प आय वर्ग के प्रतिभावान छात्र / छात्राओं की उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है | योजना का लक्ष्य निम्न को छात्रवृति प्रदान करना है:-

  • नवीन एक लाख विद्यार्थी जो पात्रता पूर्ण करते हों |
  • ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्हें इस योजना के अन्तर्गत पिछले वर्ष छात्रवृति स्वीकृत की गई थी तथा जो निरन्तर नियमित रूप से उच्च शिक्षा के संस्थानों में अध्ययन कर रहें है |

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत लाभ:-

  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा में वरीयता सूची में अल्प आय परिवारों के पात्र छात्र/छात्राओं को 500/- रूपये प्रतिमाह जो एक वर्ष में 10 माह से अधिक नहीं होगा अर्थात अधिकतम 5000/- रूपये वार्षिक भुगतान किया जाएगा |
  • इस योजना के अन्तर्गत उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत नियमित छात्र / छात्राओं को अधिकतम 5 वर्षों तक ही लाभ प्रदत्त किया जाएगा एवं यदि विद्यार्थी द्वारा 5 वर्ष पूर्व अध्ययन छोड दिया जाता है तो यह लाभ पूर्व वर्षों तक ही मान्य होगा |
  • दिव्यांग पात्र विद्यार्थियों को 1000/- रूपये प्रतिमाह जो एक वर्ष में 10 माह से अधिक नहीं होगा, अर्थात् अधिकतम 10,000/- रूपये वार्षिक भुगतान किया जाएगा | इस हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा |

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन करने हेतु अपना पंजीकरण करेगा |
  • छात्र को USER ID AND PASSWORD जारी हो जायेगा जिससे वह भविष्य में कभी भी अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा व आगे भी किसी पाठ्यक्रम में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकेगा |
  • तत्पश्चात् विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करेगा, जिसमें समस्त आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से भरनी होगी |
  • विद्यार्थी द्वारा समस्त आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन छात्रवृति पोर्टल पर अपलोड किये जाना अनिवार्य होगा |
  • समस्त आवश्यक जानकारी अपडेट करने एवं दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड करने के पश्चात् विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र लॉक / सेव किया जाना अनिवार्य है |
  • यदि विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक संस्थान का नाम पोर्टल पर दिखाई नहीं देता है तो उन्हें सर्वप्रथम अपने शैक्षणिक संस्थान में सम्पर्क कर उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण के लिए निवेदन करना होगा |

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म हेतु दिशा निर्देश:-

  • उम्मीदवार सबसे पहले hte.rajasthan.gov.in वेबसाइट (CM Scholarship Portal) पर जायें |
  • CM Scholarship Portal पर जाने के बाद हैडर सेक्शन में दिये हुए Online Scholarship ऑप्शन पर क्लिक करें जैसा की नीचे के चित्र में दिखाया गया है |
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
  • सीधा लिंक – https://hte.rajasthan.gov.in/scholarship.php
  • इसके बाद एक नई पेज खुलेगा जिसमे आपको “Register” बटन पर क्लिक करें:-
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना
  • यहां पर आपको Citizen लिंक पर क्लिक करके SSO_ID बनाने के लिए Bhamashah card / Jan Aadhar Card द्वारा रजिस्टर करना होगा |
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना राजस्थान (Cm Higher Education Scholarship Scheme) के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद CITIZEN APP में Scholarship लिंक पर क्लिक करके अपने नाम का चयन करें और फॉर्म में सही जानकारी भरें |

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना हेतु पात्रता:-

  • जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से 12वीं की परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की हो तथा जिन्होंने बोर्ड की वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किये हों |
  • जिनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक हों |
  • जो राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त गैर राज उच्च / तकनीकी संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों |
  • वह राजस्थान का मूल निवासी हों |
  • उसे भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृति अथवा समकक्ष योजना के अन्तर्गत लाभ नहीं मिल रहा हों |
  • विद्यार्थी का राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा खाता हों |
  • उसका आधार कार्ड बना हुआ हों |
  • जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) बना हुआ हो, बिना जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) Online आवेदन नहीं किया जा सकेगा |
  • दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here