राजस्थान जन आधार Mobile App कैसे download करें?

0
1912
राजस्थान जन आधार Mobile App

राजस्थान जन आधार Mobile App राजस्थान जन आधार कार्ड योजना:-

राजस्थान जन आधार Mobile App– राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद प्रदेश में चल रही योजनाओं में काफी बदलाव किए हैं | इसी बीच प्रदेश सरकार ने एक नया जनाधार कार्ड शुरू कर दिया है |

जो पिछली सरकार द्वारा जारी किए गए फ्लैगशिप भामाशाह कार्ड को प्रतिस्थापित कर देगा | पिछली सरकार ने कई छोटी-बड़ी सरकारी योजनायें शुरू की थी जिनमें वर्तमान सरकार ने कई बदलाव किए हैं | जो पुराने भामाशाह कार्ड के साथ मेल नहीं खाती हैं इसलिए इस नए जन आधार कार्ड को शुरू किया जा रहा है |

अब लोग आधिकारिक वेबसाइट http://janaadhaar.rajasthan.gov.in/content/raj/janaadhaar/en/home.html पर नए जन आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | राजस्थान के निवासियों के लिए “एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान” के उद्देश्य से राज्य के बजट 2019-20 में जन-आधार योजना की घोषणा की गई है | नागरिकों के नामांकन के लिए जन आधार कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन पत्र 2020 उपलब्ध है |

Also Read:- राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 

राजस्थान जन आधार कार्ड में शामिल सेवाओं की सूची:-

जनाधार कार्ड योजना के तहत लाभार्थी को कई प्रकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही कार्ड से मिल जाएगा | जनाधार कार्ड में शामिल योजनाओं और सेवाओं की सूची आप नीचे देख सकते हैं:

  • सभी सरकारी, समाज-कल्याण की सेवाओं व योजनाओं के लाभ |
  • एक तरह के पहचान पत्र व पते के प्रमाण के रूप में मान्य |
  • आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना |
  • सार्वजनिक वितरण प्रणाली (खाद्य सुरक्षा अधिनियम) |
  • योजनाओं के पात्रता निर्धारण में सहायक |
  • जन आधार मोबाइल एप द्वारा आसान संचालन |
  • नए राशन कार्ड के लिए आवेदन |
  • स्वास्थ्य सेवायें जैसे की पीएम जन आरोग्य “आयुष्मान भारत” योजना |
  • छात्रवृत्ति योजना |
  • देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना |
  • मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी वितरण योजना |
  • बेरोजगारी भत्ता योजना |
  • मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना |

राजस्थान जन आधार कार्ड की विशेषताएं:-

  • नए जनाधार कार्ड का रूपरंग बदलेगा, इसे अलग रंग में जारी किया जाएगा |
  • पहले कार्ड में कम योजनाओं का रिकॉर्ड था जिनको इसके रिकॉर्ड में जोड़ा जाएगा |
  • पिछले भामाशाह कार्ड में चिप लगा हुआ था जबकि नए कार्ड में क्यूआर कोड होगा | जिसको स्कैन करने पर यह सीधे सर्वर से जुड़ेगा और संबंधित व्यक्ति का पूरा ब्योरा कंप्यूटर पर आ जाएगा |
  • अभी जिस परिवार का कार्ड बनता है, उस परिवार के सभी सदस्यों का एक ही नंबर होता है, जो उस कार्ड पर दिया गया होता है, लेकिन अब सरकार कार्ड में शामिल हर परिजन को अलग नंबर देगी जो आधार से जुड़ा होगा | ऐसे में हर व्यक्ति का अलग रिकार्ड रखने में आसानी रहेगी और अलग डाटा तैयार हो सकेगा |

राजस्थान जन आधार कार्ड का वितरण:-

इसके अलावा पहले से पंजीकृत परिवारों को दुबारा पंजीयन करवाने की जरूरत नहीं होगी | उन्हें पंजीकृत मोबाइल पर नई योजना के तहत 10 अंक का जन आधार परिवार पहचान नंबर SMS अथवा voice से भेज दिया जाएगा | इसके बाद नगर निकाय, पंचायतराज और ईमित्र के माध्यम से कार्ड का निशुल्क वितरण किया जाएगा |

ई-कार्ड जन आधार पोर्टल अथवा SSO आईडी के माध्यम से निशुल्क डाउनलोड किया जा सकेगा | पूर्व में दर्ज विवरण में संशोधन और updation भी करवाया जा सकेगा | वहीं जिनका पंजीयन नहीं है, वे जनाधार पंजीयन केन्द्र पर पंजीयन करवा सकेंगे |

इसके अलावा किसी अन्य जानकारी शिकायत या सुझाव के लिए आप सोमवार से शुक्रवार (सुबह 9:00 से शाम 6:00) तक 1800-180-6127 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं |

राजस्थान जन आधार Mobile App:-

अब सभी android फ़ोन उपभोक्ता google play store से Jan Aadhaar Mobile App डाउनलोड कर सकते है | यहाँ राजस्थान जन आधार योजना मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए लिंक दिया गया है:

  • For राजस्थान जन आधार Mobile App download Click Here
राजस्थान जन आधार Mobile App
  • राजस्थान जन-आधार ऐप का उपयोग करते हुए, नागरिक विभिन्न सेवाओं जैसे कि जन आधार ई-कार्ड डाउनलोड करना, जन-आधार नामांकन की स्थिति और कार्ड, डीबीटी सेवाओं की स्थिति का लाभ उठा सकते हैं |
  • राजस्थान जन आधार योजना मोबाइल ऐप का आकार 15 MB है जो वर्तमान संस्करण 1.0.0 के साथ उपलब्ध है | Android 4.1 और अधिक के संस्करण की आवश्यकता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here