छत्तीसगढ़ की मतदाता सूची 2019 में अपना नाम कैसे ढूंढें?

0
1679

छत्तीसगढ़ मतदाता सूची 2019 (Chhattisgarh Voters List 2019):-

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner) ने चुनावों के सफल आयोजन की ज़िम्मेदारी ली है और छत्तीसगढ़ मतदाता सूची (Chhattisgarh Voter List) जारी की है | मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner) ने चुनावों से पहले फोटो के साथ छत्तीसगढ़ मतदाता सूची (Chhattisgarh Voter List) को कर प्रकाशित किया है |

अब छतीसगढ़ के नागरिक छतीसगढ़ मतदाता सूची 2019 (Chhattisgarh Voter List 2019) में नाम द्वारा भी ऑनलाइन Voter ID Card खोज सकते हैं | यहां तक ​​कि लोग अपना Vote डालने से पहले BLO सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ Voter ID Card डाउनलोड कर सकते हैं |

चुनाव आयोग 11 अप्रैल 2019, 18 अप्रैल 2019 और 23 अप्रैल 2019 को राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कराने जा रहा है | लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-2 नजदीक आ रही है, चुनाव आयोग नियमित रूप से अपने database को update कर रही है और छत्तीसगढ़ की जिलावार मतदाता सूची (District-wise Voter list) जारी कर रही है | अब लोग नाम से छत्तीसगढ़ Voter Id Card खोज सकते हैं और इस प्रकार छत्तीसगढ़ Voter Id डाउनलोड कर सकते हैं |

इसके अलावा, लोग NIC Election search में मौजूद पर पूर्ण Blo सूची छत्तीसगढ़ (pdf) में manual रूप से मतदाता ID खोज सकते हैं और छत्तीसगढ़ मतदाता आईडी कार्ड (Chhattisgarh Voter ID Card) भी डाउनलोड कर सकते हैं | लोग अपनी मतदाता सूची पर्ची और मतदाता कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपना सकते हैं |

छत्तीसगढ़ की जिलावार मतदाता सूची (District-wise Voter list):-

अब संपूर्ण मतदाता सूची छत्तीसगढ़ ऑनलाइन उपलब्ध है यही कारण है कि अब मतदाता सूची देखना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है | जिला वार मतदाता सूची 2019 (District-wise Voter list 2019) के माध्यम से Voter ID Card प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://ceochhattisgarh.nic.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर, Main menu में “मतदाताओं के लिए” अनुभाग पर scroll करें और फिर जिला वार मतदाता सूची 2019 / बीएलओ सूची छत्तीसगढ़ देखने के लिए “जिला वार मतदाता सूची (पीडीएफ)” पर क्लिक करें | या सीधे http://election.cg.nic.in/voterlist/Default.aspx लिंक पर जाएँ |
  • इसके पश्चात आवेदक जिला और विधानसभा का चयन कर “मतदान केंद्र की सूची देखें” पर, क्लिक कर सकते हैं |
  • इसके पश्चात आवेदक को छवि में दिखाई देने वाला “Captcha” या शब्द दर्ज करना होगा |
  • अंत में उम्मीदवार फोटो के साथ पूर्ण छत्तीसगढ़ मतदाता सूची 2019 में नाम से manual रूप से छत्तीसगढ़ Voter ID Card खोज सकते हैं |

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने नाम प्रक्रिया द्वारा मतदाता सूची देखना / Voter ID Card खोज को सरल बना दिया है | यह सूची 19 फरवरी 2019 तक मौजूदा सभी मतदाताओं के नामों वाली नवीनतम सूची है | इसके अतिरिक्त उम्मीदवार नए नाम जोड़ने या हटाने के लिए Form 6 भर सकते हैं |

नाम के आधार पर Voter ID Card:- 

  • सर्वप्रथम आवेदक को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://ceochhattisgarh.nic.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर, Main menu में “मतदाताओं के लिए” अनुभाग पर scroll करें और फिर “मतदाता सूची में अपना नाम खोजे” लिंक पर क्लिक करें | या सीधे http://election.cg.nic.in/elesrch/ लिंक पर जाएँ |
  • यहां उम्मीदवार निवास के आधार पर, भाग/मतदान केन्द्र क्रमांक के आधार पर, विधानसभा के आधार पर, ईपिक के आधार पर का उपयोग करके अपना नाम ऑनलाइन पा सकते हैं |

अंत में उम्मीदवार अपना नाम ऑनलाइन ढूंढने के बाद, छत्तीसगढ़ Voter ID Card डाउनलोड कर सकते हैं और अपना महत्वपूर्ण मतदान कर सकते हैं |

 निवास के आधार पर नाम खोजे:-

यहां उम्मीदवार अपना जिला, क्षेत्र, नाम और अन्य विवरण दर्ज कर सकते हैं और फिर पूर्ण विवरण प्राप्त करने के लिए “Search Name in Electoral Roll” बटन पर क्लिक कर सकते हैं | उम्मीदवार छत्तीसगढ़ Voter ID Card डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले सकते हैं | यह विधि मतदाता के निवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बूथ / मतदान केंद्र में उम्मीदवार के नाम की खोज करती है |

मतदान केन्द्र क्रमांक/EPIC के आधार पर नाम खोजे:-

मतदान केंद्र के नाम या EPIC Number का उपयोग कर के सभी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ / मतदाता सूची छत्तीसगढ़ BLO सूची में अपना नाम देख सकते हैं | यह विधि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सम्बंधित विभाग में मतदाता का नाम खोजती है |

विधानसभा के आधार पर नाम खोजे:-

विधानसभा के नाम का उपयोग कर के सभी उम्मीदवार छत्तीसगढ़ / मतदाता सूची छत्तीसगढ़ BLO सूची में अपना नाम देख सकते हैं | वे सभी उम्मीदवार जो विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी विभागों में अपना नाम खोजना चाहते हैं  इस विधि का उपयोग कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here