How to check PF Balance: प्रोविडेंट फंड के सब्सक्राइबर के लिए अच्छी खबर है. EPFO ने वित्तीय वर्ष 2020-21 का ब्याज क्रेडिट कर दिया है. देश के करीब 6.5 करोड़ सब्सक्राइबर के खाते में पैसा डाला जाना है. हालांकि, अभी तक कई खाताधारकों को ब्याज का पैसा नहीं मिला है. आप भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक करके पता लगा सकते हैं कि आपके डिपॉजिट पर कितना ब्याज मिला है. दरअसल, ब्याज की रकम जोन वाइज क्रेडिट की जाती है. इसलिए कई बार अलग-अलग जोन में पैसा क्रेडिट होने में समय लगता है.
ऐसे चेक करें EPF बैलेंस और पासबुक ऑनलाइन (PF Balance kaise check karein):
STEP1: EPFO ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर EPF बैलेंस चेक करने की सुविधा दी है. e-Passbook का लिंक वेबसाइट के ऊपर दाएं तरफ मिलेगा.
STEP2: प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर को UAN नंबर और उसका पासवर्ड डालना होगा.
STEP3: वेबसाइट पर UAN नंबर और पासवर्ड डालने के बाद व्यू पासबुक बटन पर क्लिक करें और आपको बैलेंस पता चल जाएगा.
Umang ऐप से चेक करें बैलेंस :
PF बैलेंस का पता EPFO की UMANG ऐप से भी लगा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डालें.
मिस कॉल से पता करें पीएफ बैलेंस (EPFO Miss call service):
PF बैलेंस जानने के लिए मिस कॉल से भी पता कर सकता है. EPFO पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस कॉल देनी होगी. इसके बाद SMS से पता चलेगा कि आपके PF अकाउंट में कितना बैलेंस है. AM-EPFOHO की तरफ से बैलेंस का मैसेज मिलेगा. अगर आपकी कंपनी कोई प्राइवेट ट्रस्ट है तो आपको बैलेंस डिटेल नहीं मिलेगा. आपको अपनी कंपनी से इसके लिए संपर्क करना होगा.
बड़े काम की है EPF Passbook :
EPF Passbook (EPF Statement) से यह जानने में मदद मिलती है कि सेक्शन 80C के तहत कुल इनकम से कितना डिडक्शन क्लेम किया जा सकता है. यह क्लेम आप अपने हिस्से के योगदान पर कर सकते हैं. इससे आप (e-statement) से पता चलता है कि आपके और आपकी कंपनी की तरफ से किए गए योगदान से खाते में कुल कितनी रकम जमा हो गई है. यह पिछले संस्थान से नए संस्थान में EPF खाते को ट्रांसफर करने में मदद करता है. EPF पासबुक में PF खाता नंबर, प्रोविडेंट फंड, पेंशन स्कीम का विवरण, संस्थान का नाम और आईडी, EPFO ऑफिस का ब्योरा दिया होता है. EPF पासबुक को हासिल करने के लिए EPFO की वेबसाइट पर रजिस्टर करना जरूरी है.
Activate UAN:
STEP1: https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं.
STEP2:एक्टिवेट UAN (यूनिवर्सिल अकाउंट नंबर) पर क्लिक करें.
STEP3:आपकी स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. यूएएन, आधार, पैन और अन्य विवरण दर्ज करें. याद रखें कि कुछ जानकारी दर्ज करनी जरूरी हैं. इन्हें लाल रंग के एस्ट्रिक से मार्क किया जाता है.
STEP4:’गेट ऑथराइजेशन पिन’ पर क्लिक करें. आपकी स्क्रीन पर नया पेज दिखेगा. इसमें आपसे दर्ज किए गए विवरण को वेरिफाई करने के लिए कहा जाएगा. आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए ओटीपी की भेजा जाएगा.
STEP5: OTP दर्ज करें और ‘वैलिडेट OTP एंड एक्टिवेट UAN’ पर क्लिक करें. UAN के एक्टिवेट होने पर आपको पासवर्ड के साथ SMS मिलेगा. अपने अकाउंट में लॉग-इन करने के लिए इस पासवर्ड का इस्तेमाल करें. लॉग-इन करने के बाद आप अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं.
EPFO:- Activate UAN:
EPF Statement को डाउनलोड करने से पहले याद रखें कि आप अपनी पासबुक केवल रजिस्ट्रेशन के 6 घंटे बाद ही देख पाएंगे.
यह भी पढ़े:
EPFO (MEMBER e-SEWA): Know Your UAN :
EPFO: How to Login MEMBER e-SEWA Portal
EPFO: Digilocker से UAN CARD और PPO (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) कैसे डाउनलोड करें
EPFO : पीएफ (PF) ट्रांसफर कैसे करें
EPFO: PF Withdrawal के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें|
EPF स्टेटमेंट को डाउनलोड करने के लिए फोलो करें स्टेप्स:
STEP1: वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login.jsp पर जाएं
STEP2 : UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें. ‘लॉग-इन’ पर क्लिक करें.
STEP3 : लॉग-इन करने के बाद अपनी पासबुक को देखने के लिए मेंबर आईडी का चुनाव करें.पासबुक PDF फॉर्मेट में होती है, जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.
ध्यान रखें, एक्जेम्प्टेड संस्थानों (Exempted PF Trust) की पासबुक को नहीं देखा जा सकता है. इस तरह के संस्थान PF ट्रस्ट को खुद मैनेज करते हैं.
अगर आप अपने अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं तो पासवर्ड रीसेट कर सकते हैं. इसके लिए EPFO मेंबर ई-सेवा वेबसाइट ( https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/) पर जाना होगा|