Change Aadhaar Photo आधार कार्ड में फोटो चेंज करे
दोस्तों जैसा की आप जानते होंगे की अगर भारत में किसी भी व्यक्ति की पहचान का सबसे पुख्ता सबूत कुछ है तो वो है आधार कार्ड, और सिर्फ पहचान के लिए हे नहीं एसे और भी बहोत से काम है जिनको करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है, और ये हमारे लिए एक बहोत जरुरी डॉक्यूमेंट है.
आधार कार्ड में आपका बायोमेट्रिक डेटा और पहचान से जुड़ी कुछ सूचनाएं रहती हैं. जो की आपकी पहचान के लिए बनाई गई है, जिसका की उपयोग करके आप अपने बहोत से काम कर सकते हैं. आप अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं, अपना आधार कार्ड एड्रेस चेंज करा सकते हैं.
और इन सब चीज़ों के अलावा क्या आपको पता है की आप आधार कार्ड में अपनी फोटो को भी चेंज (Change Aadhaar Photo) कर सकते हैं? जी हाँ अगर आपको आपके आधार कार्ड में फोटो अच्छी नहीं लागरी हो तो आप अपनी फोटो को भी चेंज कर सकते हैं.
आज हम आपको यही बताने वाले हैं की कैसे आप अपने आधार कार्ड में अपनी फोटो चेंज कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं की आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज या अपडेट करते हैं.
Also Read:-
आधार कार्ड में फोटो कैसे चेंज करे (Change Aadhaar Photo)?
अभी आधार कार्ड में फोटो चेंज करने की सुविधा ऑनलाइन नहीं हुई है, आपको सिर्फ ऑनलाइन फॉर्म मिलेगा जिसे भर कर आपको अपने नज़दीकी आधार कार्ड सेंटर या बैंक जहाँ पर आधार कार्ड का काम होता हो वहां पर ये फॉर्म देना होगा. आधार कार्ड में अपनी फोटो को चेंज करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, और अपने आधार कार्ड में फोटो चेंज करें.
Step 1:- आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से एनरोलमेंट फार्म डाउनलोड करना होगा या फिर आप यहाँ से Direct डाउनलोड कर सकते हैं- https://uidai.gov.in/images/UpdateRequestFormV2.pdf
Step 2:- अब फॉर्म डाउनलोड करने के बाद ध्यान से पूरा भरिए, फॉर्म में जो पूछा गया है वो सही-सही भरे.
Step 3:-अब जब आप फॉर्म को पूरा भर लें तो उसके बाद आपको फॉर्म को अपने नज़दीकी आधार सेंटर में एक्जिक्यूटिव को फार्म देना होगा और अपना बायोमेट्रिक विवरण उपलब्ध करना होगा.
Step 4:- एक्जिक्यूटिव आपकी नयी फोटो खीचेगा और इसके अलावा आपको शुल्क के तौर पर Rs. 25+ GST देने होंगे.
Step 5:- फॉर्म एक्जिक्यूटिव को देने के बाद आपको एक पावती मिलेगी, जिसमें URN नंबर होगा. URN नंबर की मदद से आप अपडेट की स्थिति Online चेक कर सकते हैं.
आप आधार कार्ड अपडेट होने के बाद ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट से अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, आपका आधार कार्ड अपडेट होने में 15-30 का समय लग सकता है.
तो अब आप को समझ में आज्ञा होगा की कैसे अगर आपको आपके आधार कार्ड में आपकी फोटो अच्छी नहीं लग रही हो तो आप उसे कैसे चेंज करवा सकते हैं (how to Change Aadhaar Photo).
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :-
-
कैसे बनेगा आधार कार्ड?
नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार सेंटर जाना होगा
-
आधार कार्ड कौन जारी करता है
आधार कार्ड UIDAI (Unique Identification Authority of India) जारी करता है
-
जन आधार कार्ड कौन बनवा सकता है?
भारत का कोई भी नागरिक आधार कार्ड बनवा सकता है चाहे वह किसी भी उम्र का हो
-
जान आधार कार्ड कौन सा होता है?
आधार कार्ड को ही जन आधार कार्ड कहा जाता है
-
आधार कार्ड कैसे चेक करें?
आधार कार्ड अपडेट स्टेटस की जानकारी के लिए आपको UIDAI की वेबसाइट में जाकर अपडेट रिक्वेस्ट नंबर की सहायता से स्टेटस जान सकते हैं साथ ही टोल फ्री नंबर 1947 में कॉल करके भी पता कर सकते हैं यह पोस्ट भी आधार अपडेट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया के बारे में है
-
आधार कार्ड संपर्क नंबर?
Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in
-
आधार कार्ड में कितने नंबर होते हैं ?
आंध्र कार्ड नंबर 12 अंकों का होता है साथ ही आधार कार्ड में एक वर्चुअल आईडी होती है जो 16 अंकों की होती है जिसे कभी भी ऑनलाइन बदला जा सकता है
-
आधार कार्ड अपडेट कैसे होता है ?
आधार में कई तरह के अपडेट किये जा सकते हैं जैसे नाम, जन्मतिथि, पिता/पति का नाम, पता, अड्रेस, फिंगर अपडेट आदि इस समय पता को छोड़ सभी अपडेट आधार सेंटर के माध्यम से ही होते हैं अड्रेस अपडेट के लिए खुद या किसी भी ऑनलाइन कीओस्क सेंटर में जाकर पता बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी है
-
आधार के लिए डाक्यूमेंट्स?
आधार बनवाने या सुधाार के लिए आवश्यकता के हिसाब से कई प्रकार के दस्तावेजों की जरूर पड़ती है साथ ही न होने पर विकल्प भी मौजूद होते हैं अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या UIDAI द्वारा जारी इस पीडीऍफ़ को देखें क्लिक करें
-
आधार कार्ड के लिए कितनी उम्र होना चाहिए?
आधार कार्ड बनवाने के लिए उम्र सीमा का कोई बंधन नहीं है नवजात से वरिष्ठ नागरिक तक, हर कोई आधार के लिए नामांकन कर सकता है ।आधार भारत के प्रत्येक निवासी के लिए है।
-
आधार कार्ड में नाम कैसे अपडेट होगा ?
आधार कार्ड में नाम अपडेट के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन नेम अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
-
आधार कार्ड में जन्मतिथि DOB कैसे अपडेट होगा ?
आधार कार्ड में DOB के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन DOB अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
-
आधार कार्ड में एड्रेस कैसे अपडेट होगा ?
आधार कार्ड में पता बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं या ऑनलाइन आप खुद या किसी कीओस्क सेंटर जाकर अड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन अड्रेस कैसे बदलेंगे इस बारे में इस पोस्ट में विस्तार से बता गया है
-
आधार कार्ड में फोटो कैसे अपडेट होगा ?
आधार कार्ड में PHOTO के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन PHOTO अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
-
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट होगा ?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार सेंटर जा सकते हैं साथ ही आधार सेवा केंद्र के अतिरिक्त कुछ अस्थायी आधार सेवा केंद्र बनाये गए हैं जहाँ से केवल आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल अपडेट कराया जा सकता है। अस्थायी आधार सेंटर की जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
-
आधार कार्ड में फिंगरअपडेट कैसे होगा ?
आधार कार्ड में नाम BIOMETRIC के लिए आधार सेंटर विजिट करना होगा इस समय ऑनलाइन BIOMETRIC अपडेशन बंद कर दिया गया है। अपडेट हेतु आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए पीडीऍफ़ पर क्लिक करें और नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
-
आधार कार्ड पीडीऍफ़ कैसे डाउनलोड करें ?
ऑनलाइन घर बैठे आप कभी भी कहीं भी आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गयी हैं यहाँ से पढ़ें
-
आधार कार्ड लॉक कैसे करें ?
किस फ्रॉड से बचने के लिए आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं लेकिन जहाँ जरुरी हो वह जब जाये उसके पहले आधार को UNLOCK जरूर करें अन्यथा आपका काम रुक सकता है जैसे प्रतियोगी परीक्षा हाल में जाने से पूर्व वेरिफिकेशन हेतु आधार अनलॉक जरुरी होता प्रवेश पत्र में साफतौर पर लिखा होता है आधार अनलॉक कर ही प्रवेश करें अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता हैं पूरी प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
-
आधार कार्ड अपडेट फॉर्म कैसे मिलेगा
आधार अपडेट फॉर्म के लिए इस लिंक पर क्लिक करें AADHAR UPDATE FORM PDF
-
आधार कार्ड सेवा केंद्र कैसे पता करें ?
अपने नजदीकी आधार सेंटर पता करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx?AspxAutoDetectCookieSupport=1
-
आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर ?
Toll Free Number :1947 Email:help@uidai.gov.in
-
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है कैसे पता करें ?
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर फीड है जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें यहाँ से आप मोबाइल नंबर के कैसे चेक करना है इस बारे में जान सकते हैं
-
आधार कार्ड में ईमेल कैसे पता करें ?
मोबाइल नंबर की तरह आधार कार्ड में ईमेल भी फीड होता है यदि आपने कराया है तो इस लेख के माध्यमसे अपना ईमेल जान सकते हैं क्लिक करें
-
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कितने दिनों में अपडेट होता है ?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के उपरांत लगभग 2 से 3 दिनों के इंतजार करना चाहिए
-
क्या आधार कार्ड बंद होगा?
यह सब अफवाह हैं सरकारी की अभी तक आधार कार्ड बंद करने की ऐसी कोई योजना नहीं है बावजूद की आधार कार्ड अब लगभग हर काम के लिए जरुरी होता जा रहा है
-
क्या आधार कार्ड पर लोन मिल सकता है?
कई बैंक और एप आधार कार्ड पर इंस्टेंट लोन ऑफर करते हैं लेकिन कभी एप से लोन न लें आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। हसलसङ्की आधार कार्ड एक जरुरी दस्तावेज है जो लोन में जरुरी होता है लोन देने से पहले कैसे फैक्टर चेक किये जाते हैं जैसे सबसे मुख्य आपकी सिबिल स्कोर
Me be aadhar Ka kam Karna chahta hu
[…] […]
Photo chanj kare