How to apply sainik school society : देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूलों में क्लास 9th एवं क्लास 6th में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को स्टार्ट कर दिया गया है इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दिनांक 26 नवंबर 2018 से पहले करा सकते हैं ।या तो नीचे बताई गयी प्रोसेस के अनुसार खुद घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बताने का हमारा उद्देश्य है कि कि आप खुद घर बैठे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें और अपने समय एवं पैसे दोनों कि बचत करें । अभिभावक ध्यान दे सैनिक स्कूलों कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन एवं पारदर्शी प्रणाली से होती है इसलिए किसी भी दलाल एवं एजेंट के बहकावे में न आवें ।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्या जरुरी है

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले नीचे दिए नोटिफिकेशन (अधिसूचना) को ध्यान से पढ़ें ।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को पूरा करने के लिए अभिभावक के पास मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी होनी चाहिए ।
  • हाल ही का पासपोर्ट कलर फोटो एवं सिग्नेचर या हस्ताक्षर (बच्चे का जिसका रजिस्ट्रेशन किया जाना है )
  • जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट जिसमे जन्म तिथि को दर्शाया गया हो ।
  • अभिभावक का निवास प्रमाण पत्र ।
    रजिस्ट्रेशन करने से पहले सभी दस्तावेज एवं फोटो सिग्नेचर 300 DPI में स्कैन करके रख लें

STEP1: सबसे पहले सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट http://sainikschooladmission.in पर जाएँ APPLICATION FORM  (NEW REGISTRATION) पर क्लिक करें । 

STEP 2: इसे फॉर्म को भरने से पहले स्क्रीन में दिए हुए इंस्ट्रक्शंस को ध्यान से पढ़ें और नीचे दिए गए Proceed To Fill Application बटन पर क्लिक करें 

STEP 3:ONLINE REGISTRATION :आप अब बड़ी ही सावधानी से रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अभ्यर्थी की की जानकारी के अनुसार भरें

STEP 4: UPLOADING OF PHOTO AND SIGNATURE :- इस फॉर्म फॉर्म में फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने की प्रक्रिया जरा हट के होती है इसलिए फोटो सिग्नेचर के साइज को ज्यादा काम करने की कोशिश न करें क्योंकि इसमें 1 MB साइज तक की फोटो सिग्नेचर को अपलोड किया जा सकता है अपलोड करने के बाद ऑनलाइन टूल के माध्यम से फोटो सिग्नेचर को क्रॉप करें ।

STEP 5: ONLINE PAYMENT:- अब आप अपनी सुविधानुसार पेमेंट का विकल्प चुनकर फीस पेमेंट करें ।
Note : पेमेंट करने के उपरांत यदि कोई त्रुटि होती है तो 72 घंटे के अंदर एप्लीकेशन फॉर्म में एडिट किया जा सकता है |

STEP 6: UPLOADING DOCUMENT :-नियमानुसार सभी डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करें ।

STEP 7 : PRINTING APPLICATION FORM  :- अब यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ले सकते हैं ।

इस प्रोसेस को पढ़ने के बाद भी यदि फॉर्म भरने में कोई परेशानी आती है तो कमेंट के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here