DTC के नए बस पास बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

1
2107

DTC New Bus Pass:-

दिल्ली परिवहन निगम / Delhi Transport Corporation (DTC) ने दिल्ली में DTC और cluster बसों के लिए ऑनलाइन बस पास सुविधा की पहल शुरू की है | अब, उम्मीदवार http://dtcpass.delhi.gov.in/ पर नए DTC बस पास आवेदन पत्र ऑनलाइन भरकर नए बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं | लोग कुछ मिनटों का समय ऑनलाइन खर्च करके, Price calculator का उपयोग करके price की गणना कर सकते हैं और अपना बस पास home-deliver करवाने के लिए पूरा आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं |

ऑनलाइन बस पास सुविधा पोर्टल में ऑनलाइन भुगतान की सुविधा भी शामिल है | दिल्ली सरकार आवेदकों के समय और धन की बचत के लिए दरवाजे पर बस पास के वितरण की सुविधा के साथ परेशानी मुक्त तरीके से बस पास प्रदान करेगा |

राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगा कि प्रत्येक आवेदक जिसने बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और बस पास के लिए भुगतान किया है, उसे 5 कार्य दिवसों के भीतर बस पास प्राप्त हो

DTC New Bus Pass के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को DTC की आधिकारिक वेबसाइट http://dtcpass.delhi.gov.in/ पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात Homepage पर, “Apply for New Bus Pass” tab पर क्लिक करें |
  • उपरोक्त tab पर क्लिक करने पर आपके सामने DTC का नया बस पास ऑनलाइन आवेदन पत्र खुलेगा |

  • यहां उम्मीदवार सभी व्यक्तिगत विवरण, पता और अन्य विवरण भर सकते हैं और हालिया तस्वीर upload कर सकते हैं |
  • उम्मीदवार “Submit” बटन पर क्लिक कर सकते हैं और DTC के नए बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए भुगतान कर सकते हैं |

भुगतान करने से पहले, उम्मीदवारों को price calculator का उपयोग करके जमा की जाने वाली भुगतान राशि की गणना करनी होगी | इसके अलावा, उम्मीदवारों को पूर्ण DTC New बस पास ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेना चाहिए और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए रखना चाहिए |

DTC New Bus Pass के प्रकार:-

सभी दिल्ली निवासी DTC के निम्नलिखित नए बस पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  • General – all routes (AC & Non-AC buses)
  • Airport express buses
  • Delhi NCR airport services
  • Delhi to NCR town (Gurugram, Faridabad, Bahadurgarh & Ghaziabad)

किसी भी तरह के प्रश्नों के मामले में, उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 011-23737180, 23752770 पर कॉल कर सकते हैं | या Email Id bus-pass@dtc.nic.in पर अपनी समस्या भेज सकते हैं |

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here