झारखण्ड राशन कार्ड 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

0
1493

झारखण्ड राशन कार्ड 2019:-

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food, Civil Supplies, and consumer affairs Department), झारखण्ड ने झारखण्ड राशन कार्ड सूची 2019 (District wise) जारी किया है | सभी नागरिक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए नया पंजीकरण किया है, अब वे National Food Security Act (NFSA) की योग्य सूची में अपने नाम की जांच सकते हैं |

इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार जिनके नाम राशन कार्ड 2019 की नई सूची में नहीं हैं और नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो निर्धारित प्रारूप में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food, Civil Supplies, and consumer affairs Department) की आधिकारिक वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/ में आवेदन कर सकते हैं |

सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड गरीबों के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है | राशन कार्ड का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है की लोग इससे आस-पास स्थित राशन की दुकानों से रियायती दरों पर राशन खरीद सकते हैं |

आवेदकों की नाम खोजने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए बिहार सरकार इस सूची को सार्वजनिक करने की योजना बना रही है | अब उम्मीदवार APL BPL सूची में अपना नाम खोज सकते हैं | इस सूची में लोग अपना नाम शामिल कराने के लिए, नए राशन कार्ड आवेदन फॉर्म 2019 को भर सकते हैं |

झारखण्ड राशन कार्ड 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर जाना होगा|
  • इसके पश्चात ऑनलाइन सेवा tab पर कर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात उम्मीदवार “Proceed” tab पर क्लिक कर सकते हैं और अगली विंडो में “नया राशनकार्ड के लिए आवेदन” चुनें और फिर “Submit” बटन पर क्लिक करें |
  • इसके पश्चात पुनः “Proceed” बटन पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर दर्ज करके हिंदी में झारखंड राशन कार्ड Application Form खोलें |
  • यहां उम्मीदवार झारखंड में नए राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पते का विवरण, व्यक्तिगत विवरण और बैंक खाता विवरण दर्ज कर सकते हैं |

सभी उम्मीदवार झारखंड में राशन कार्ड के आवेदन पत्र को भरने और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://pds.jharkhand.gov.in/secc_cardholders/ercmsProcess लिंक पर जा सकते हैं |

ग्रामीण क्षेत्र के लिए झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

शहरी क्षेत्र के लिए झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here