बिहार आवासीय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

0
5473
Bihar Domicile Certificate

Bihar Domicile Certificate बिहार आवासीय प्रमाण पत्र:-

आवासीय प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) एक सरकारी दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति की आवासीय स्थिति को किसी राज्य विशेष में दर्शाता है | बिहार सरकार का राजस्व विभाग बिहार में अधिवास प्रमाण पत्र जारी करता है | आवासीय प्रमाण पत्र (Bihar Domicile Certificate) का उपयोग यह प्रमाणित करने के लिए किया जाता है कि जो व्यक्ति इस प्रमाणपत्र को रखता है, वह उस विशेष जिले या राज्य का निवासी है जो इस प्रमाण पत्र जारी करता है |

आज के समय में आवासीय प्रमाण पत्र (Bihar Domicile Certificate) एक बहुत जरूरी दस्तावेज़ है | फिर चाहे विद्यार्थियों को फॉर्म भरना हो या छात्राव्रती के लिए आवेदन करना हो इस दस्तावेज़ की जरूरत हर अभ्यर्थी को होती है | इसके अलावा आवेदक को सरकार द्वारा चलाई जा रही बहुत सी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी आवासीय प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) की आवश्यकता होती है |

हमने जान तो लिया कि यह दस्तावेज कितना महत्वपूर्ण है पर इसे प्राप्त कैसे करें | बिहार सरकार प्रदेश के नागरिकों को बहुत सी डिजिटल सेवाएं उपलब्ध करा रही है | इन डिजिटल सेवा सेवाओं का उपयोग करके नागरिक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ अब घर बैठे अपने mobile और laptop से उठा सकते हैं |

पहले जहां छोटे छोटे कार्यों के लिए भी सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे और लंबी लंबी लाइनों में लगना पड़ता था जिससे नागरिक को अपना काफी समय भी नष्ट करना पड़ता था | वहीं अब इन सभी सेवाओं का लाभ आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं |

Also Read:-

आवासीय प्रमाण पत्र कि आवश्यकता कहाँ पड़ती है:-

  • स्कूलों और कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए |
  • छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए |
  • सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए |
  • आवास और स्वरोजगार योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए |
  • अन्य सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करने के लिए |
  • ऋण लेते समय ऋण देने वाली संस्थानों के लिए |

आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

  • अधिवास प्रमाण पत्र फार्म के साथ शपथ पत्र
  • सरकारी पहचान पत्र
  • निवासी प्रमाण (बिजली बिल, पानी का बिल, टेलीफोन बिल, आदि)
  • जन्म प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि |
  • आधार कार्ड
  • आवेदक का जमीन के मालिक के रूप में प्रमाण |
  • पासपोर्ट साइज फोटो

आवासीय प्रमाण पत्र के लिए पात्रता:-

  • आवेदक पिछले तीन वर्षों से बिहार का निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के पास बिहार में एक घर / संपत्ति / भूमि होनी चाहिए |
  • आवेदक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना चाहिए |
  • महिला आवेदक यदि वे बिहार के किसी व्यक्ति से विवाहित हैं तो वे भी इस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकती हैं |
  • नाबालिगों के मामले में, उनके माता-पिता के निवास के आधार पर प्रमाण पत्र जारी किया जाता है |

आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को RTPS की आधिकारिक वेबसाइट http://210.212.23.57/online/Home.aspx पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात पर Homepage पर मौजूद Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात नीचे दिखाए गए image की तरह एक घोषणा पत्र दिखाई देगा इसे पढ़कर I Agree विकल्प पर क्लिक करे |
  • इसके पश्चात आपको नीचे दिखाए गए image की तरह page open होगा | यहां पर आपको दो विकल्पों में से एक का चयन करना है कि आप अपना आवेदन कहां से प्राप्त करना चाहते हैं |
  • उपरोक्त विकल्प का चयन करने के पश्चात आपके सामने एक box open होगा | यहां पर आपको अपना नाम हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दर्ज करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको certificate के स्थान पर आवासीय प्रमाण पत्र का चयन करना होगा और अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करना होगा |
  • Next बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड आएगा | उस पासवर्ड को यहां पर दिए गए बॉक्स में भरकर आप को अपना मोबाइल नंबर verify करना होगा |
  • मोबाइल नंबर verify करने के पश्चात आपके सामने एक फार्म ओपन होगा | यहां फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को आपको सही-सही भरना होगा |
  • सभी जानकारी को सही-सही भरने के पश्चात आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा | और जैसे ही आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे | आपका फॉर्म submit हो जाएगा |
  • इसके साथ ही आपको एक registration slip भी प्रदान की जाएगी | इस slip को आप screen shot लेकर save कर सकते हैं | अथवा इसका Printout निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं |
  • कुछ दिनों के बाद आपका आवासीय प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा | आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके अपने प्रमाण पत्र पत्र की स्थिति को track कर सकते सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here