BJP Sadasyata Abhiyan क्या है? जानिए कैसे बने सदस्य

0
3077
BJP Sadasyata Abhiyan

BJP Sadasyata Abhiyan Membership 2019

सभी जगह बीजेपी सदस्यता अभियान सुनने में आ रहा है, अपने भी अपने फेसबुक अकाउंट में अपने दोस्तों दौरा शेयर किये हुए सदस्यता अभियान के बारे में सुना होगा, या फिर अपने कहीं इसके बारे में सुना होगा.

लोकसभा चुनाव जितने के बाद मोदी सरकार फिर एक बार सत्ता में वापिस आयी है, और इसी के साथ अपनी पार्टी को और भी मजबूत करने के लिए बीजेपी बहोत सारी नयी योजनाएं भी ला रही है. अब बीजेपी अपनी सरकार को और भी मजबूत करने के लिए एक नया अभियान जोकि है बीजेपी सदस्यता अभियान इसकी शुरुआत की है, आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है BJP Sadasyata Abhiyan ?

दोस्तों BJP Sadasyata abhiyan भारतीय जनता पार्टी का सुरु किआ हुआ एक अभियान है, जिसमे बीजेपी का मकसद लोगो को जोड़ना है. 6 जुलाई को पीएम मोदी ने वाराणसी से राष्ट्रीय सदस्यता अभियान में ‘साथ आएं, देश बनाएं’ का संदेश दिया। सदस्यता अभियान में हर वर्ग के पांच लोगों के साथ पीएम मोदी ने अपने हाथों से प्राथमिक सदस्य बनाने की प्रक्रिया पूरी की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की, वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की, और भी बड़े नेता ने अपने अपने राज्य में इस अभियान की शुरुआत की है.

भारतीय जनता पार्टी ने जो 11 करोड़ सदस्य बनाये थे उनमें 1.38 करोड़ तो सिर्फ उत्तर प्रदेश से थे. जब सदस्यों का सत्यापन होने लगा तो मालूम हुआ 18 लाख सदस्यों का फर्जीवाड़ा हो गया है, लिहाजा ऐसे सदस्यों को हटाने के बाद यूपी से 1.20 सदस्य ही सही माने गये. ऐसे वाकये दोबारा न हों इसके लिए बीजेपी ने कई स्तर पर कुछ सेफगार्ड बनाये हुए है और सत्यापन को भी कड़ा किया गया है, और नए सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.

कैसे जुड़े BJP Sadasyata abhiyan से

  1. सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार को बीजेपी आधिकारिक वेबसाइट https://www.bjp.org पर जाना होगा।
  2. अब आधिकारिक वेबसाइट पर, आपको “Join BJP” विकल्प मिलेगा, वहां पर क्लिक करे.
  3. अब आपको वहां पर आपकी कुछ जानकारी भरनी होगी जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर और E-mail address डालना है, और सत्यापित करना है. और आप बीजेपी के सदस्तया अभियान में शामिल होजायँगे.

अब आपको पता चल गया होगा की BJP Sadasyata abhiyan क्या है, और इससे कैसे जुड़े, अगर आपको और अधिक जानकारी लेनी हो तो आप बीजेपी की वेबसाइट- www.bjp.org पर जाकर या टोल-फ्री नंबर 89808-08080 पर कॉल करके भी इसकी जानकारी ले सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here