दिल्ली राशन ई-कूपन (Ration E-Coupon):-
दिल्ली राशन ई-कूपन – दिल्ली सरकार प्रदेश में जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनके लिए Temporary राशन कूपन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर रही है | राजधानी में जितने भी नागरिक किसी भी कारण से अपना राशन कार्ड नहीं बनवा पाये थे उनके लिए दिल्ली राशन कूपन जारी कर दिये हैं | इन राशन कूपन के लिए वे लोग दिल्ली सरकार की वेबसाइट https://ration.jantasamvad.org/ration/ पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं जिसके बाद उन्हे कूपन जारी कर दिया जाएगा | जिन भी लोगों को ये राशन कूपन जारी किए जाएंगे उन्हे अगले सप्ताह से दिल्ली सरकार राशन देना शुरू कर देगी | इस संबंध में खाद्य व आपूर्ति विभाग के आयुक्त ने शुक्रवार को आदेश भी जारी कर दिए |
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही जिन लोगों (71 लाख लोग) के पास राशन कार्ड हैं उन्हे 7.5 किलोग्राम राशन देने की घोषणा कर दी है और 6.5 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है पर किसी कारणवश उन्हे राशन कार्ड नहीं मिल पाया है, ऐसे लोग अभी के लिए राशन कूपन के लिए एनसीटी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं | कोरोनावायरस (Covid-19) जैसी महामारी के समय में लोग लॉकडाउन के चलते अपने घरों में हैं जिसके चलते लोगों को राशन की समस्या आ रही है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को दिल्ली की मुफ्त राशन योजना का लाभ मिले इसलिए यह फैसला किया गया है |
दिल्ली राशन ई-कूपन ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया:-
दिल्ली में जिन नागरिकों के राशन कार्ड नहीं हैं वे Temporary राशन कार्ड ई-कूपन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है इसकी पूरी प्रक्रिया आप नीचे देख सकते हैं:-
- आपको सबसे पहले दिल्ली एनसीटी आधिकारिक delhi.gov.in पोर्टल पर जाना है |
- होम पेज पर आपको “Apply For Temporary Ration Coupon” के लिंक पर क्लिक करना है जैसा नीचे इमेज में दिखाया गया है।
- फ्री राशन कूपन के लिए डायरेक्ट लिंक – https://ration.jantasamvad.org/ration/
- जिसके बाद राशन जनसंवाद पोर्टल खुल जाएगा जहां पर आवेदक को पूछी गई जानकारी भरनी है।
- आवेदक द्वारा आधार नंबर दर्ज कराने और ‘Submit’ करने के बाद उसको अपने मोबाइल फोन पर ई-कूपन प्राप्त हो जाएगा, जिसमें राशन विक्रेता के पते की जानकारी भी शामिल होगी |
- ई-कूपन में दी हुई राशन शॉप पर आपको अपना आधार कार्ड ले कर जाना होगा जिसके माध्यम से आपको राशन उपलब्ध हो जाएगा |
इसके आधार पर संबंधित व्यक्ति को उस केंद्र का नाम भी दिया जाएगा, जहां पर वह जाकर राशन ले सकेगा | इसके अलावा इस पोर्टल पर आप दिल्ली ई-पास के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
कैसे,जिते,कूपन