हरियाणा किसान मित्र योजना 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा शुरू करने की घोषणा कर दी गयी है इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य के किसानो को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरकार द्वारा आसान तरीके से पहुँचाया जायेगा।
किसान मित्र योजना का लाभ दो एकड़ या इससे कम भूमि वाले किसानों को पहुंचाया जायेगा। इस योजना के तहत राज्य में कृषि के साथ-साथ पशुपालन, डेरी, बागवानी व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े किसानों को लाभ मिलेगा |
किसान मित्र योजना का लाभ किसानों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं जैसे कि नकद निकासी, नकद जमा, बैलेंस पूछताछ, पिन परिवर्तन, नई पिन बनाना, मिनी स्टेटमेंट चेक करना, चेक बुक अनुरोध करना, आधार नंबर अपडेशन अनुरोध, मोबाइल नंबर अपडेशन और अन्य संबंधित सेवाओं प्रदान करके दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत बैंक के साथ साझेदारी में 1000 किसान एटीएम भी स्थापित किए जाएंगे।
किसानों के साथ-साथ पशुपालन, डेयरी, बागवानी व अन्य संबंधित क्षेत्रों के किसानों को भी इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा। किसान मित्र योजना 2022 के माध्यम से राज्य के सभी किसान प्रेरित होंगे तथा अन्य संबंधित क्षेत्र भी विकसित होंगे।
किसान मित्र योजना के माध्यम से 15 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुदान प्राप्त होगा। यह योजना प्रदेश के किसानो को सशक्त एवं सक्षम बनाने के लिए आरंभ की गई है। दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से इस योजना से जुडी सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, आवेदन आदि प्रदान करने जा रहे है अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
किसान मित्र योजना:
हरियाणा सरकार की ओर से किसान मित्र योजना शुरू करने जा रही है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य राज्य के किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। इस योजना का लाभ राज्य के उन सभी किसानों को दिया जाएगा जिनके पास 2 एकड़ या उससे कम भूमि है।
योजना के तहत कृषि क्षेत्र के ही डेयरी, बागवानी एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। योजना के तहत प्रगतिशील किसानों द्वारा छोटे किसानों को प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना के माध्यम से पशुपालन क्षेत्र में सुधार पर भी जोर दिया जाएगा।
100 किसानों पर तैनात होगा एक किसान मित्र:
इस योजना के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के सभी गांवों में किसान मित्रों को नियुक्त करने का फैसला भी किया है। प्रदेश में इस समय 17 लाख किसान हैं। प्रत्येक सौ किसानों की संख्या को आधार बनाकर एक किसान मित्र नियुक्त किया जाएगा।
यह किसान मित्र किसानों को आधुनिक खेती, कृषि कल्याण योजनाओं तथा कृषि के क्षेत्र में हो रही नई-नई शोध आदि के बारे में बताएगा। किसान मित्र वालंटियर स्तर पर भर्ती किए जाएंगे।
इन किसानों को मिलेगा किसान मित्र योजना का लाभ:
जैसा कि ये योजना छोटे किसानों के लिए चलाई जा रही है जिनके पास दो एकड़ या उससे कम कृषि योग्य भूमि है। इस योजना का मकसद छोटे किसानों की मदद करके उन्हे लाभ पहुंचाना है। बता दें कि इस योजना के माध्यम से किसानों को अन्य योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा।
किसान मित्र योजना 2022 का उद्देश्य:
राज्य के किसानो, पशुपालन, डेरी, बागवानी छोटे किसानों को प्रेरित करने के लिए शुरू की गयी है इस योजना के ज़रिये कृषि के साथ-साथ पशुपालन, डेरी, बागवानी व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े किसानों को लाभ पहुँचाना।
इस योजना के ज़रिये हरियाणा को 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा। हरियाणा किसान मित्र योजना 2022 के ज़रिये राज्य के किसानो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना। किसान मित्र योजना के साथ जुड़ कर किसान अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर पाने में सक्षम होंगे|
राज्य सरकार ने इस योजना को पशुपालन क्षेत्र का विकास करने के लिए भी शुरू किया है | किसानों को दूध की उत्पादकता का कार्य करने के लिए पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना देने का ऐलान किया है. इस योजना के तहत दो एकड़ या इससे कम भूमि वाले किसानों को सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ का लाभ प्रदान करना।
हरियाणा किसान मित्र योजना 2022 हाइलाइट्स:
योजना का नाम | किसान मित्र योजना |
इनके द्वारा शुरू की गयी | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना |
किसान मित्र योजना से होने वाले लाभ:
- किसान मित्र योजना का लाभ राज्य के लघु किसानों के साथ-साथ डेयरी, बागवानी एवं अन्य सबंधित क्षेत्र के लोगों को भी दिया जाएगा।
- योजना के तहत किसानों को सभी कल्याणकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
- योजना के तहत प्रगतिशील किसानों के द्वारा छोटे किसानों को प्रेरित किया जाएगा जिससे वे आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।
- इस योजना के तहत राज्य सरकार को अतिरिक्त 15 करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
- किसान मित्र योजना के तहत 1000 किसान एटीएम स्थापित किए जाएंगे।
किसान मित्र योजना के लिए पात्रता और शर्तें:
किसान मित्र योजना हरियाणा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो इस प्रकार से हैं-
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- निवास का प्रमाण-पत्र
- किसान का पहचान-पत्र
- खेत की भूमि से जुड़े कागजात
- बैंक खाते का विवरण इसके लिए पासबुक की कॉपी
- किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
किसान मित्र योजना के लिए आवेदन कैसे करें आवेदन :
राज्य के जो इच्छुक किसान लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तो उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा। क्योकि अभी इस योजना को शुरू करने की घोषणा की है अभी हरियाणा किसान मित्र योजना 2022 को पूरी तरह से शुरू नहीं की गयी है।
जैसे ही इस योजना के शुरू होने के बाद आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा तो हम आपको अपने इस आर्टिकल में माध्यम से बता देंगे। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जावेगा वैसे ही राज्य के सभी लाभार्थी किसान नागरिक इस किसान मित्र योजना 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और लाभ प्राप्त कर सकेंगे।