हरियाणा हर हित स्टोर योजना 2021 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें

0
855
हरियाणा हर हित स्टोर योजना
हरियाणा हर हित स्टोर योजना

हरियाणा हर हित स्टोर योजना 2021:-

उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एवं रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रयास किए जा रहे हैं | युवाओं को प्रशिक्षण से लेकर ऋण सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती है | हरियाणा सरकार द्वारा भी ऐसी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं | उन योजनाओं में से एक है हरियाणा हर हित स्टोर योजना (Haryana Har Hith Store Yojana) | इस योजना के माध्यम से प्रदेश के नागरिकों को रिटेल स्टोर खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा |

इस योजना को हरहित कृषि उद्योग निगम लिमिटेड द्वारा आरंभ किया गया है | जिसको प्रत्यक्ष पर्यवेक्षण में कार्यान्वित किया जाएगा | इस योजना के माध्यम से एग्रो रिटेल स्टोर खोलने के लिए कौशल प्रशिक्षण, आईटी समर्थन, लॉजिस्टिक सेवा, उत्पादों की खरीद, इन स्टोर fit-out जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी | इन स्टोर में लगभग 2000 खाद्य पदार्थ, व्यक्तिगत देखभाल और घरेलू देखभाल उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे | पूरे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1500 एवं शहरी क्षेत्रों में लगभग 500 स्टोर खोले जाएंगे | Haryana Har Hith Store Yojana 2021 के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा एवं रोजगार के अवसर पैदा होंगे | इसके अलावा उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान किए जाएंगे | इन रिटेल स्टोर को खोलने के लिए नागरिकों को फ्रेंचाइजी लेनी होगी |

फ्रेंचाइजी के माध्यम से हरियाणा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में रिटेल आउटलेट की स्थापना की जाएगी | 3000 या अधिक आबादी वाले गांव में 200 वर्ष का रिटेल आउटलेट खोलने का प्रावधान रखा गया है | इसके अलावा नगर पालिका समितियां या परिषद के ऐसे वार्ड जिनकी जनसंख्या 10000 हो वहां पर भी एक आउटलेट खोलने का प्रावधान रखा गया है | इस संख्या को विभाग द्वारा बढ़ाया भी जा सकता है |

हरियाणा हर हित स्टोर योजना का उद्देश्य:-

हरियाणा हर हित स्टोर योजना मुख्य उद्देश्य उत्पादन क्षमता में वृद्धि करना है | इसके अलावा इस योजना के माध्यम से रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे | ग्राहकों को भी इस योजना के माध्यम से उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त होगा | इसके अलावा इस योजना के माध्यम से सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, स्टार्टअप, एफपीओ एवं स्वयं सहायक समूह को मजबूती प्राप्त होगी | हरियाणा हर हित स्टोर योजना के माध्यम से सहकारी समिति बाजार तक पहुंच पाएंगे | इसके अलावा इस योजना के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा भी प्राप्त होगा | इस योजना के कार्यान्वयन से बेरोजगारी की दर में गिरावट भी आएगी |

हरियाणा हर हित स्टोर योजना 2021 के लाभ:-

  • हरियाणा हर हित स्टोर योजना से उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा |
  • यह स्टोर खोलने के लिए ना कोई रॉयल्टी ना कोई फ्रेंचाइजी फीस देनी होगी |
  • स्टोर पर की गई बिक्री पर औसतन 10% मार्जिन प्राप्त किया जा सकेगा |
  • इन स्टोर के माध्यम से डोर स्टेप डिलीवरी भी सुनिश्चित की जाएगी |
  • बैंकों से मुद्रा लोन दिलाने में भी सहायता की जाएगी |
  • इसके अलावा इस योजना के माध्यम से सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद ग्राहक द्वारा प्राप्त किए जा सकेंगे |
  • इस योजना के अंतर्गत आईटी और स्टोर ब्रांडिंग में भी सहायता प्रदान की जाएगी |
  • प्रशिक्षण और व्यवसाय कौशल विकास भी इस योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाएगा |
  • इस योजना के अंतर्गत मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग समर्थन भी प्रदान किया जाएगा |
  • ग्राहकों को अधिक ऑफर एवं छूट प्रदान की जाएगी |

फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड:-

  • यदि आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष है तो उसे प्राथमिकता प्रदान की जाएगी |
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है |
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है |
  • ना ही आवेदक को कभी दोषी ठहराया गया हो और ना ही उस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए |
  • आवेदक की सरकारी परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की वित्तीय देनदारी शेष नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक उसी गांव या वार्ड का निवासी होना चाहिए |
  • दुकान ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए |
  • ग्रामीण क्षेत्र में 200 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए, छोटे शहरी क्षेत्र में 200 से 800 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए एवं बड़े शहरी क्षेत्र में 800 से ज्यादा वर्क फूट की दुकान होनी चाहिए |

फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज:-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दुकान और वाणिज्यिक स्थापना का लाइसेंस
  • ITR फाइलिंग
  • ट्रेड लाइसेंस
  • बिजली मीटर कनेक्शन
  • GST नंबर

फ्रेंचाइजी पार्टनर को मिलने वाले लाभ:-

फ्रेंचाइजी पार्टनर का मार्जिन:

इस योजना के माध्यम से फ्रेंचाइजी पार्टनर को 10% मार्जिन की गारंटी प्रदान की जाती है | इसका तात्पर्य यह है कि यदि प्रतिमाह फ्रेंचाइजी पार्टनर ने ₹150000 की बिक्री की तो उसे ₹15000 की राशि प्रदान कि जाएगी | बिक्री मिश्रण में राष्ट्रीय ब्रांडों की हिस्सेदारी 40% होना अनिवार्य है | फ्रेंचाइजी बिक्री और मार्जिन बढ़ाने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर द्वारा विचार योजना एवं छूट दी जा सकती है |

आईटी सपोर्ट:

IT की आधारभूत संरचना स्थापित करने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर को सहायता प्रदान की जाएगी | इसके अलावा ₹100000 रुपए 5 वर्षों के लिए प्रति आउटलेट संगत सॉफ्टवेयर के साथ डिस्प्ले, हैंड हेल्ड POS मशीन प्रदान करने के लिए प्रति आउटलेट निवेश किया जाएगा | POS मशीन प्राप्त करने के लिए फ्रेंचाइजी पार्टनर द्वारा ₹500 प्रतिमाह या फिर एकमुश्त 30000 रूपये का भुगतान किया जाएगा | जिसके पश्चात मशीन का स्वामित्व फ्रेंचाइजी पार्टनर को प्रदान किया जाएगा |

ब्रांडिंग, विज्ञापन तथा डिजिटल मार्केटिंग सुपोर्ट:

HAICL द्वारा विज्ञापनों के लिए लीफलेट, डांगलर्स, पोस्टर जैसी प्रचार सामग्री प्रदान की जाएगी | इसके अलावा ब्रांड तथा उत्पादों के प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन दिए जाएंगे |

ऋण सहायता:

सभी शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को सूचीबद्ध बैंकों की सूची प्रदान की जाएगी | इस योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से लोन की प्राप्ति की जा सकती है | लोन का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदकों को बैंकों द्वारा निर्धारित किए गए मानदंडों को पूरा करना होगा | वह सभी आवेदक जो बैंक द्वारा प्रदान किए गए मानदंडों को पूरा नहीं करेंगे उन्हें फ्रेंचाइजी नहीं प्रदान की जाएगी |

लॉजिस्टिक सुविधा:

इस योजना के अंतर्गत फ्रेंचाइजी पार्टनर को लॉजिस्टिक सुविधा भी प्रदान की जाएगी | जिसके माध्यम से ग्राहकों को समय से डोर स्टेप डिलीवरी की जाएगी | यह डिलीवरी 48 से 72 घंटे के बीच की जाएगी |

इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा:

इस योजना के माध्यम से इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधा भी प्रदान की जाएगी | सभी 200 वर्ग फुट के आउटलेट के लिए 12 वॉल रैंक, 1 गंडोला, 1 ग्लो साइन बोर्ड और 1 कैश काउंटर प्रदान किया जाएगा | जिसकी कीमत ₹75000 से लेकर ₹100000 तक की होगी | इसके अलावा भी रेकी और परिवहन शुल्क की लागत अतिरिक्त होगी |

पूर्ण निर्मित दुकान में कुल निवेश

निवेश का विवरणग्रामीण क्षेत्रलघु शहरी क्षेत्रबड़ा शहरी क्षेत्र
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि₹10000₹25000₹50000
व्यापार सहायता शुल्क₹30000₹30000₹30000
स्टॉक भरना₹200000₹500000 से लेकर ₹90000018 लाख रुपए से 2000000 रुपए
स्टोर पिक्चर₹75000 से लेकर ₹100000₹300000 से लेकर ₹400000₹600000 से ₹800000
कुल निवेश3.15-3.40 लाख8.55-13.55 लाख24.80-28.80 लाख

फैब्रिकेटेड दुकान में अनुमानित कुल निवेश

निवेश का विवरणराशि
वापसी योग्य सुरक्षा जमा राशि₹10000
व्यापार सहायता शुल्क30000 रुपए
स्टॉक भरना₹200000
स्टोर पिक्चर₹75000 से लेकर ₹100000
फैब्रिकेटेड दुकान+ स्टोर फिशर4 से 5 लाख रुपए
कुल निवेश6.40-7.40 लाख

हरियाणा हर हित स्टोर योजना 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-

सर्वप्रथम आपको हरियाणा हर हित स्टोर योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

हरियाणा हर हित स्टोर योजना
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा |
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
हरियाणा हर हित स्टोर योजना
  • इसके पश्चात आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा |
  • आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • फैमिली आईडी
    • नाम
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल एड्रेस
    • डिस्ट्रिक्ट
  • इसके पश्चात आपको जनरेट ओटीपी के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको प्राप्त हुआ ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा |
  • इसके बाद आपको रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • इस प्रकार आप रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here