Haryana Air Conditioner Scheme 2021:-

हरियाणा सरकार ने घरेलू ग्राहकों के लिए Demand Side Management AC Scheme 2021 शुरू की है | इस हरियाणा AC योजना 2021 में, राज्य सरकार 59% छूट पर एयर कंडीशनर प्रदान करेगा | शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ता AC बुक कराने के लिए हरियाणा AC योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2021 भर सकते हैं | कन्फर्म बुकिंग पर, प्रत्येक आवेदक अपने घर पर AC लगवाएगा जो ऊर्जा संरक्षण को भी बढ़ावा देगा |

हरियाणा AC योजना 2021 (Haryana AC Yojana 2021) के तहत राज्य के लोगों को न्यूनतम खुदरा मूल्य (MRP) के 59% तक की छूट पर लगभग 1.05 लाख एयर कंडीशनर (AC) उपलब्ध कराए जाएंगे |

सभी इच्छुक उम्मीदवारों को 24 अगस्त 2021 तक हरियाणा AC योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | हरियाणा सरकार के बिजली विभाग ने AC योजना के तहत एयर कंडीशनर देने के लिए Deccan, Blue star और Voltas समेत तीन नामी कंपनियों से करार किया है | हरियाणा एसी योजना में, सरकार कम लागत पर 1.5 टन क्षमता के electricity cost saving split ACs प्रदान करेगा |

Buy New / Exchange Old AC in Haryana AC Scheme:-

आवेदक हरियाणा AC Replacement Yojana के तहत पुराने AC के बदले AC भी खरीद सकते हैं | सहयोगी कंपनियां निम्नलिखित लाभ प्रदान करेंगी: –

  • नए खरीदने और पुराने एयर कंडीशनर (AC) को बदलने पर छूट |
  • AC पर हरियाणा सरकार द्वारा सब्सिडी |

इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति बिजली विभाग के वेब पोर्टल https://acreplacementcheme.uhbvn.org.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |

Subsidy on Buying / Replacement of ACs:-

हरियाणा राज्य सरकार ने इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को अधिक सब्सिडी देने का प्रावधान किया है | इस हरियाणा एसी योजना के तहत, सरकार निम्नलिखित के लिए सब्सिडी प्रदान करेगा:-

  • शहरी क्षेत्रों में नया एसी खरीदने पर 2,000 रुपये और पुराने एसी को बदलने पर 4,000 रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा |
  • ग्रामीण क्षेत्रों में, नया एसी खरीदने पर 4,000 रुपये और पुराने एसी को बदलने पर 8,000 रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा |

Discount on Buying / Exchanging AC:-

हरियाणा AC योजना 2021 में, राज्य के लोगों को न्यूनतम खुदरा मूल्य (MRP) के 59% तक की छूट पर लगभग 1,05,000 लाख एयर कंडीशनर उपलब्ध कराए जाएंगे | हरियाणा AC योजना के लिए आवेदन करने वाले लोगों को नया AC खरीदने/पुराने AC को बदलने पर निश्चित छूट मिलेगी | इसके अलावा नए AC की बिजली बचत क्षमता से उपभोक्ताओं को बिजली बिल में भी बचत होगी |

इन ऊर्जा बचत वाले नए एसी को लगाने से पुराने 3 STAR AC की तुलना में 657 बिजली यूनिट की बचत होगी और सालाना 5,000 रुपये तक की बचत होगी | इसके साथ ही कंप्रेसर पर 10 साल तक की वारंटी और अन्य सभी उपकरणों पर एक साल तक की वारंटी मिलेगी | इस योजना के तहत उपभोक्ता के घरों में मुफ्त एसी लगाने की पूरी जिम्मेदारी अधिकृत डीलर की होगी |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here