Shardiya Navratri 2022: Happy Navratri Wishes in Hindi, Download WhatsApp Status 2022

0
1689
Chaitra Navratri 2023

Navratri 2022

हिंदी पंचाग के अनुसार साल में नवरात्रि 4 बार मनाई जाती है. दो बार गुप्त नवरात्रि और दो नवरात्रि को मुख्य रूप से मनाया जाता है | इसमें चैत्र और शारदीय मुख्य नवरात्रि हैं, जिसे देशभर में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है | नवरात्रि का मतलब है नौ रातें. नौ दिन तक चलने वाले शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है |

देवी मां के पावन 9 दिन का पर्व शारदीय नवरात्रि आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को  26 सितम्बर 2022 से आरंभ होगा | 4 अक्टूबर तक चलने वाले इन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है | 5 अक्टूबर को धूमधाम के साथ विजयदशमी यानी दशहरा मनाया जाएगा | इसी दिन दुर्गा विसर्जन भी किया जाएगा | शास्त्रों में मां दुर्गा के नौ रूपों का बखान किया गया है | नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा करने से विशेष पुण्य मिलता है | मान्यता है कि मां दुर्गा अपने भक्तों के हर कष्ट हर लेती हैं |

नवरात्रि मां दूर्गा की उपासना का त्योहार है, जहां हिंदू धर्म में इसे नवरात्रि कहा जाता है, वहीं बंगाली धर्म में ये नौ दिन दूर्गा जी की पूजा की जाती है | प्रथम दिन उनकी स्थापना और समापन पर विसर्जन किया जाता है | हर साल श्राद्ध के बाद ही नवरात्रि की शुरुआत होती है | सब जगह वातावरण भक्तिमय हो जाता है | नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में हर दिन अलग-अलग देवी को समर्पित है |

शुरुआत के तीन दिनों में मां दुर्गा की शक्ति और ऊर्जा की पूजा की जाती है | इसके बाद के तीन दिन यानी चौथा, पांचवा और छठे दिन जीवन में शांति देने वाली माता लक्ष्मी जी को पूजा जाती है | सातवें दिन कला और ज्ञान की देवी को पूजा जाता है | वहीं आठवां दिन देवी महागौरी को समर्पित होता है | इस दिन महागौरी की पूजा की जाती है | आखिरी दिन यानी नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री देवी की पूजा की जाती है |

आज हम आपके लिए ले कर आये हैं, Best Happy navratri wishes in hindi जिनको की आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं, और उन्हें भी Happy navratri 2021 की बधाई दे सकते हैं। नवरात्रि के इस पावन मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बेहतरीन कोट्स और मैसेज भेजकर विश कर सकते हैं और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दे सकते हैं |

Happy Navratri Wishes 2022 in Hindi Download images

पग-पग में आपके फूल खिलें;

ख़ुशी आप सबको इतनी मिले;

कभी ना हो दुखों का सामना;

यही है आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।

मां की दुआओं में इतना असर हो जाए ,

कि कोरोना का कहर खत्म हो जाए।।

आपको हमारी तरफ से नवरात्रि की शुभकामना।

शेर पर सवार होकर,

खुशियों का वरदान लेकर,

हर घर में विराजी अंबे माँ,

हम सबकी जगदंबे माँ।।

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Navratri  2021Wishes in Hindi, Download WhatsApp Status 2020

रूठी है तो मना लेंगे

पास अपने बुला लेंगे,

मइया है वो दिल की भोली

बातों में उसे रिझा लेंगे,

Navratri 2021 Ki Hardik shubhkamnaye

सारा जहान है जिसकी शरण में

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं मां के चरणों की धूल

आओ मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल

हैप्‍पी नवरात्रि 2021

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,

चारों ओर अंधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।।

आपको सहपरिवार नवरात्रि की शुभकामनाएं!

गौर वर्ण और वृषभ सवारी,

अक्षय पुण्यों की हे अधिकारी,

शस्त्र त्रिशूल माँ श्वेताम्बरी,

ऐश्वर्य प्रदायिनी जय माँ महागौरी।

Happy Navratri images in Hindi, Download WhatsApp Status 2021

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली हैं,

सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं।

तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन,

माँ के कदमो की आहट से, गूँज उठेगा आँगन।

शुभ नवरात्री

हे मां तुमसे विश्वास ना उठने देना
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना,
और बिगड़े काम बना देना
नवरात्रि 2021 की शुभकामनाएं

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।
आपको एवं आपके समस्त परिजनों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस माँ के चरण में,

हम है उस माँ के चरणों की धूल,

आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।।

शुभ नवरात्रि, Happy Navratri 2021

Happy Navratri Wishes in Hindi, Download WhatsApp Status 2021

सारा जहां है जिसकी शरण में,

नमन है उस मां के चरण में,

हम हैं उस मां के चरणों की धूल,

आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल!

शुभ नवरात्रि

खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है हमारी तरफ से
आपको नवरात्रि की शुभकामना…
हैप्‍पी नवरात्रि 2021

तुम्ही दुर्गा, तुम्ही लक्ष्मी, तुम्ही महाकाली हो,

इस सम्पूर्ण सृष्टि का संचालन करने वाली हो,

शुम्भ,निशुम्भ मारे तुमने रक्तबीज संहारे है,

विक्राल रूप अपना धरकर महिसासुर भी उद्धारे हैं,

आज सम्स्त सृष्टि पाप के बोझ तले चीख रही है,

हे काली खप्पर भर लो,आस बस तेरी दीख रही है..!

Happy Navratri Wishes 2021 in Hindi, Download WhatsApp Status 2021

हो जाओ तैयार, मां अंबे आने वाली हैं,

सजा लो दरबार मां अंबे आने वाली हैं,

तन,मन और जीवन हो जाएगा पावन,

मां के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आंगन..

हम पर अपनी कृपा बरसाओ माँ

एक बार फिर दर अपने बुलाओ माँ ।

जयकारे फिर गूंजे, बजे ढोल मंजीरे,

विपदा बड़ी है, चमत्कार दिखाओ माँ

तेरी शक्ति अपरंपार, तू जीवनदायिनी,

अपने आँचल में हमको छुपाओ माँ ।

करके सिंह सवारी, धरती पर आओ माँ

तेरी जय जय कार करें हम,

आपदा से बचाओ माँ ।

माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका और

आपके परिवार का जीवन सदा हँसता और मुस्कुराता रहे,

प्रेम से बोलो जय माता दी।

नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।

Happy Navratri Wishes 2021

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई;

होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई;

होगी अब मन की हर मुराद पूरी;

हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई..

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

सजा हे दरबार, एक ज्योति जगमगाई है,

सुना हे नवरात्रि का त्योहार आया हैं,

वो देखो मंदिर में मेरी माता मुस्करायी है… जय माँ दुर्गा..

पहले माँ की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,

आए हैं शुभ दिन मेरी माँ के, माँ ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!

कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,मेरी तरफ से नवरात्रि की एडवांस में शुभकामनाएं करें स्वीकार….

हाथ कमल और जप की माला,

गोद में जिसके शिव के लल्ला,

स्कन्द की माता,हे चेतना दाता,

कमल आसन,चतुर्हस्त माता,

जय शिव संगिनी स्कन्दमाता ।

Happy Navratri

नव दीप जले;

नव फूल खिले;

नित नयी बहार मिले;

नवरात्रि के इस पावन अवसर पर

आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले.

हैप्पी नवरात्रि!

किस दिन कौन सी देवी की होगी पूजा
किस दिन कौन सी देवी की होगी पूजा Navratri 2020

माता का जब पर्व आता है,

ढेरों खुशियां लाता है,

इस बार मां आपको वो सब कुछ दे,

जो आपका दिल चाहता हैं.

नवरात्र की ढेर सारी शुभकामनाएं

वर्णों को रचने वाली,

१०८ नामो वाली।

श्री मंगला भद्रकाली दुखो को हरने वाली।

पापो का नाश करने वाली शक्ति दो मां कालिका काली।

चंड – मुंड विनाशिनी,

हैं!! महिषासुर घातिनी।

रक्षम रक्षम रक्षा करो मां रक्षा – रक्षा रक्षा करो मां खप्पर वाली।

Happy Navratri

हमको था जिसका इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
शारदीय नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं…

वो जग को चलाने वाली है,हम सबकी पालनहारी है,

कोई कहता है दुर्गा उसको, कोई कहता उसको काली है,

एक बेटी बनकर जन्म लिया, माँ-बाप कि राजदुलारी है,

एक बेटी बनकर इस घर के, आँगन की शान बढ़ा रही है,

अब निकल पड़ी है डोली उसकी, पहचान भी उसकी बदल रही है,

पापा की लाडो थी जो कभी,ये नया घर अब उसकी जिम्मेदारी है,

यू काट दिया जीवन उसने,सोचा की यही तकदीर हमारी है,

जग ने हराना चाहा हरकदम उसे, हर घडी वजूद बचा रही है,

वो जग को चलाने वाली है, वो सबला ही ये नारी है!

शुभ-नवरात्रि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here