GT vs CSK Dream11 Prediction Today Match 2023 (Qualifier 1)

0
1304

GT vs CSK Dream11 Team Prediction Team. Gujarat Titans VS Chennai Super Kings Dream11 Team VIVO IPL 2021 – Check My Dream11 Team, Best players list of GT vs CSK, TATA IPL, Chennai Super Kings Dream11 Team Player List, Gujarat Titans Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket- CSK vs GT TATA IPL, Online Cricket Tips – Indian Premier League, Online Cricket Tips- Gujarat Titans vs Chennai Super Kings TATA IPL, Online Cricket, And Tips – TATA IPL.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला क्वालिफायर खेला जाएगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। आगे स्टोरी में हम फैंटेसी-11 के टॉप खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे। उनका IPL रिकॉर्ड और पिछले प्रदर्शन पर भी नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर सकते हैं।

गुजरात का यह दूसरा ही सीजन है। पिछले साल टीम चैंपियन बनी थी, लेकिन चेन्नई ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। हालांकि CSK ने ओवरऑल 12वीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। क्वॉलिफायर-1 में जीतने वाली टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं, हारने वाली टीम के पास फाइनल तक पहुंचने के लिए एक और मौका होगा। उसे एलिमिनेटर में जीतने वाली टीम के खिलाफ क्वालिफायर-2 में एंट्री मिलेगी।

चेन्नई को इस सीजन अब तक खेले गए 14 मैचों में से आठ में जीत और पांच में हार मिली। वहीं एक मैच बारिश के कारण रद्द रहा। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई 17 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही। टीम के ओपनर डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन 688 रन पार्टनरशिप में बनाए हैं। ऐसे में अगर आज दोनों चले तो टीम बड़ा स्कोर बना सकती है।

GT vs CSK Match Details

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Qualifier 1 Match, Indian Premier League, 2023

Date: 23 May 2023

Time: 07:30 PM IST

Venue: Chepauk Stadium.

GT vs CSK Head-to-head

Total Matches Played: 3

GT Won: 3

CSK Won: 0

Tied: 0

No Result: 0

GT Vs CSK Dream11 Team Prediction Today Match Team 1

GT vs CSK Dream11 Prediction Today Match Qualifier 1

Captain and Vice-Captain choice (GT vs CSK Tata IPL 2023)

  • Shubman Gill
  • Devon Conway
  • Rashid Khan
  • Ravindra Jadeja
  • Hardik Pandya

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here