CHC Farm Machinery app के बारे में जाने

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने हाल ही में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में किसानों के लिए फसल अवशेष प्रबंधन पर राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान एक बहुभाषी मोबाइल ऐप ‘सीएचसी फार्म मशीनरी’ लॉन्च किया।

फसल अवशेष जलने का मुद्दा एक बड़ी पर्यावरणीय समस्या बन गया है, जो न केवल स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण बनता है, बल्कि ग्लोबल वार्मिंग में भी योगदान देता है। खाद और जैव-उत्पादन जैसे कुछ स्थायी तरीके हैं जो मिट्टी में फसल अवशेषों में मौजूद पोषक तत्वों को बनाए रखते हुए समस्या को रोकने में मदद करते हैं।

CHC Farm Machinery app क्या है ?

‘CHC Farm Machinery’ ऐप पर किसानों को कस्टम हायरिंग सेंटर्स (CHCs) के जरिए खेती से जुड़ी मशीन मुहैया कराई जाएगी. इसके लिए 35 हजार कस्टम हायरिंग सेंटर्स देशभर में बनाए जा चुके हैं, जिनकी क्षमता 2.5 लाख कृषि उपकरण सालाना किराये पर देने की है.

किसान इस मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से किसी भी एंड्रॉइड फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। किसान इस मोबाइल ऐप की मदद से अपने घर के दरवाजे पर अत्याधुनिक तकनीक की सस्ती पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।

किसानों की आय डबल होसकती है इससे

सरकार किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में काम कर रही है. इसके तहत कई कदम उठाए जा रहे हैं. उदाहरण के लिए पीएम किसान स्कीम के तहत सालाना 6000 रुपये का ऐलान किया गया तो वहीं पेंशन की सुविधा की भी शुरुआत की जा रही है.

कृषि और किसान कल्याण मंत्री ने सभी गांवों में शून्य जलाने को सुनिश्चित करने के लिए किसानों के बीच अपने विचारों को भी साझा किया और साथ ही किसानों को ठूंठ जलाने की घटनाओं को कम करने के लिए धन्यवाद दिया। यह सरकारी ऐप ठीक उसी तरह काम करता है, जैसे ओला, ऊबर के ऐप काम करते हैं। ट्रैक्टर मंगाने वाले सरकारी ऐप को केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने लॉन्च किया है।

Also Read:- UMANG App के माध्यम से EPFO Pension Passbook Online check करें

ये ऐप्प कैसे काम करता है?

आपको सबसे पहले CHC Farm Machineryऐप गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड करना है. यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, नेपाली, कन्‍नड, मराठी, बंगाली समेत 12 अलग-अलग लैंग्‍वेज में मौजूद है.

CHC Farm Machinery

ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको लैंग्‍वेज सेलेक्‍ट करना होगा. आपको जिस भासा में ऐप्प को यूज़ करना है वो सेलेक्ट करलें जैसे की अगर आपको हिंदी में जानकारी चाइये तो आप हिंदी भासा का चयन करें.

अब आपको रजिस्टर बटन में क्लिक करके अपना अकाउंट बनाना है. आपको दो कैटेगरी- CHC/ सर्विस प्रोवाइडर और किसान/उपयोगकर्ता दिखेंगे. इसमें किसान/उपयोगकर्ता कैटेगरी को सेलेक्‍टर कर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा.

CHC Farm Machinery

अब आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा. इस डैशबोर्ड में ‘कृषि यंत्र की बुकिंग’ समेत 7 अलग-अलग कैटेगरी है. ‘कृषि यंत्र की बुकिंग’ की कैटेगरी को सेलेक्‍ट करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर आपको कृषि यंत्र का चयन करना होगा.

CHC Farm Machinery

अब आपको जो उपकरण चाइये उसे सेलेक्ट करलें, और आपको यहाँ बहोत सारे उपकरण मिल जायँगे, आपको उपकरण का चयन करने के बाद यह जानकारी भी देनी होगी कि उपकरण या मशीन आपको कितने दिन के लिए चाहिए. वहीं फसल, गांव समेत अन्‍य जरूरी जानकारियां भी देना अनिवार्य है.

तो दोस्तों इस तरह से आप अपनी खेती के लिए उपकरण को घर बैठे बुला सकते हैं, और अपना काम बिना रोके कर सकते हैं.

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here