Gmail Ka Password Kaise Change Karen | जी मेल का पासवर्ड कैसे बदलें

3
3614
Gmail Ka Password Kaise Change Karen

Gmail Ka Password Kaise Change Karen : ईमेल यूज़ करने वाले लगभग सभी यूजर Gmail  की सर्विस का उपयोग करते हैं जिसमे हम अपने जरुरी दस्तावेजों के साथ पर्सनल फोटोज,वीडियोस,जरुरी डाटा,और आपके कांटेक्ट नंबर रखते हैं  तो आप जानते ही होंगे इन्हे किसी गलत उपयोग से बचाने के लिए सुरक्षित रखना भी जरुरी है जिसे  हम  ईमेल पासवर्ड के माध्यम से सुरक्षित रखते हैं |

कई बार ऐसा होता है  जब हम पब्लिक प्लेस में ईमेल आई डी एवं पासवर्ड  का यूज़ करते हैं और किसी और को भी आपके पासवर्ड  की जानकारी हो जाती है अक्सर हम सब के साथ ऐसा होता है यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो जरुरी है की समय रहते अपने पासवर्ड को बदल लें ताकि आपकी जानकारी या जरुरी फाइल्स सुरक्षित रहें |

तो चलिए हम बात करते हैं की आपके Gmail आई डी का पासवर्ड कैसे चेंज करें जानते हैं नीचे दिए हुए Step by Step  प्रोसेस से|

STEP 1: पासवर्ड  चेंज करने के लिए जरुरी है की सबसे पहले आप अपने जीमेल में अपने मौजूदा पासवर्ड का उपयोग करते हुए लॉगिन करें |लॉगिन करने के लिए आप जीमेल की वेबसाइट में जाएँ और लॉगिन करें 

STEP 2: लॉगिन करने के बाद राइट कार्नर में दिए हुए गियर आइकॉन में क्लिक करें और सेटिंग (Setting) में जाएँ |

STEP 3:  इसके बाद Account and Import ऑप्शन में जाकर Change Account Setting के सामने पर क्लिक करें|क्लिक करते है आप नेक्स्ट पेज में Redirect हो जायेंगे |

STEP 4: अब अपना मौजूदा पासवर्ड एंटर करें यह एक वैरिफिकेशन प्रोसेस है ताकि कोई और आपका पासवर्ड चेंज न कर सके |

STEP 5: अब यहाँ पर आपको अपना नया पासवर्ड एंटर करना है ध्यान रखे की आपका पासवर्ड कम  से कम ८ करैक्टर का होना चाहिए अल्फान्यूमेरिक,स्पेशल करैक्टर का उपयोग करें तो और भी बेहतर होगा |पासवर्ड में मोबाइल नंबर,DOB कतई न रखे क्योंकि ये आसानी से गेस किये जा सकते हैं |

नया पासवर्ड एंटर करने के बाद चेंज पासवर्ड बटन पर क्लिक करें आपका नया पुराण पासवर्ड successfully चेंज हो जायेगा अब फिर से लॉगिन करने के लिए नए पासवर्ड का उपयोग करें |
उम्मीद है आपको जीमेल पासवर्ड चेंज करने की प्रोसेस समझ आ गयी होगी यदि हमारा यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो हमें फेसबुक पेज को जरूर लाइक करें और न्यूज़ लत्तेर को सब्सक्राइब करें कुछ ऐसे ही आर्टिकल हम आपको लिखते रहेंगे तब तक के जय हिन्द

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here