GFMS GUEST FACAULTY JOINING 2024 PROCESS: पिछले सत्र 2022-23 में कार्यरत अतिथि शिक्षकों की जोइनिंग प्रक्रिया को GFMS पोर्टल के माध्यम से लाइव कर दिया गया है ऐसे अतिथि शिक्षक जो विगत वर्ष में अध्यापन कार्य कर रहे थे केवल उन्हें ही अभी पोर्टल के माध्यम से रिक्वेस्ट दर्ज किया जाना है जिसकी प्रक्रिया को नीचे स्टेप के माध्यम से बताया गया है।

जरूर पढ़ें :-

STEP 1: GFMS PORTAL https://gfms.mp.gov.in/ में जाकर अतिथि शिक्षक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड से लॉगिन करें |यदि आप पासवर्ड भूल गए है तो यहाँ से रिसेट करें अतिथि शिक्षक GFMS पोर्टल का आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें |

STEP 2: JOINING REQUEST तब पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको दो विकल्प मिलेंगे Joining Request For Guest Facaulty और Upload Joining Form |सबसे पहले आपको Joining Request For Guest Facaulty लिंक पर क्लिक करना होगा।इसके साथ ही जोइनिंग करते समय कुछ नोटिस भी पोर्टल पर डिस्प्ले हो रही है जैसे की

  • आप पिछले सत्र अतिथि शिक्षक में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्यरत नहीं थे इसलिए आप जोइनिंग रिक्वेस्ट दर्ज नहीं कर सकते हैं
  • विगत सत्र 2023-24 में तैयार पैनल में स्कोर कार्ड मेरिट के आधार पर वर्तमान सत्र 2024-25 हेतु जॉइनिंग हेतु आपको अनुमति नहीं है |
  • विगत वर्ष में रिजल्ट 30 परसेंटेज कम होने के कारण आप अतिथि जोइनिंग हेतु आप रिक्वेस्ट दर्ज नहीं कर सकते हैं

यदि ऐसी कोई समस्या आपका डैशबोर्ड में दिखाई दे रही है तो आप अपने शाला प्रभारी एवं संकुल कार्यालय से जानकारी ले सकते हैं।

STEP 3: यदि आप पहले से कार्यरत थे तो आपके डैशबोर्ड में इस प्रकार का फॉर्म ओपन होगा आगे बढ़ने के लिए GET OTP लिंक पर क्लिक करें। और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से वेरीफाई करें |

STEP 4: OTP वेरिफिकेशन पश्चात सेंड जोइनिंग रिक्वेस्ट लिंक पर क्लिक करें।

STEP 5: रिक्वेस्ट जोइनिंग के पश्चात इस प्रकार का प्रिंट डैशबोर्ड पर डिस्प्ले होता है जिसकी दो प्रति आपको लेना है और कार्यरत शाला प्रभारी से प्रमाणित करना है |

STEP 6: प्रमाणित कराने के पश्चात आपको दूसरे विकल्प में जाकर डॉक्यूमेंट उपलोड करना है |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here