गेहूं खरीदी हेतु मैसेज प्राप्त हुआ कि नहीं कैसे पता करें- किसान साथियों दिनांक १ अप्रैल से कृषि उपज मंडियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेहूं व् अन्य फसलों की खरीदी प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है | लेकिन जैसा की आप सभी जानते हैं कोरोनाकाल में खरीदी प्रक्रिया में बदलाव हुआ है.
अब किसानो को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में मेसज प्राप्त होने के बाद ही निर्धारित समयावधि के भीतर खरीदी केंद्र में फसल ले जाना होता है ताकि खरीदी केंद्र में ज्यादा भीड़ भाड़ से बचा जा सके | अतः जब भी आप ऐसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाते हैं तो उचित दूरी बनाये रखें व् मास्क का प्रयोग निश्चित रूप से करें ताकि संक्रमण से बचा जा सके |
किसान साथियों जैसा की हमने देखा है बहुत से हमारे किसान भाई हैं जिन्हें मोबाइल में मैसेज के बारे में कोई जानकारी नहीं होती और वे परेशान होते हैं की कहीं उनका नंबर तो नहीं चला गया मेसज आया की नहीं आया और वो इस चक्कर में निरंतर ऑनलाइन केन्द्रों में जाकर पूछ ताछ करते हैं लेकिन हम आपको यहाँ पर वो पूरी जानकारी देंगे जिससे आप घर बैठे ही आप पता लगा सकते हैं की बिक्री हेतु अधिकतम कितने क्विंटल की उपज आपको किस केंद्र में और कब ले जाना है |
जो भी किसान भाई इस आर्टिकल में पढ़ रहे हैं वो सोच रहे होंगे की जब किसान मोबाइल में मैसेज नहीं देख पाते वो इस आर्टिकल को कैसे पढेंगे तो हम यही कहना चाहेंगे की आप ही हमारा जरिया बनेंगे उन किसानों तक हमारी बात पहुँचाने के लिए जो इस प्रकार की सुविधा नहीं ले पाते हैं या उन्हें इन सुविधाओं के बारे में जानकारी नहीं होती हैं |
इस आर्टिकल और नीचे दिए हुए विडियो के माध्यम से आप खुद प्रोसेस दोहराते जाएँ ताकि आप खुद अपनी व् और भी किसान साथी की मदद कर सकें तो पूरी प्रोसेस जानने तक बने रहें |
गेहूं खरीदी हेतु मैसेज प्राप्त हुआ कि नहीं कैसे पता करें?
STEP 1: मेसज, केंद्र व् अधिकतम बिक्री हेतु फसल की जानकारी के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.mpeuparjan.nic.in/ में जाएँ | अब मुख्य प्रष्ठ के गेहू सेक्शन में रबी 2023-24 लिंक पर क्लिक करें |जैसा की नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है |
STEP 2: किसान पंजीयन/आवेदन सर्च पर क्लिक करें
STEP 3: अब एक नयी विंडो ओपन होगी जिसमे आप अपना जिले चुने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या समग्र आईडी या किसान कोड दर्ज करें और किसान सर्च बटन पर क्लिक करें |
STEP 4: पंजीकृत किसान की जानकारी आपकी स्क्रीन में डिस्प्ले होगी साथ ही रेड मार्क में आप देखेंगे अधिकतम उपज की मात्रा भी फसल के अनुसार दर्ज है इसका मतलब है आप अधिकतम दर्शायी गयी मात्रा ही बिक्री हेतु बिक्री केंद्र में ले जा सकते हैं |
STEP 5: और साथ ही आप नेक्स्ट कॉलम में देखेंगे SMS DATE और समयावधि भी दिया गया है जैसा की आप इमेज में देख रहे हैं सरसों खरीदी हेतु मैसेज इन्हें मिल चुका जौर खरीदी केंद्र में फसल लाने अधिकतम समय सीमा 15 अप्रैल 2022 तय है और इसमें अभी गेहू फसल ले जाने का मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है जैसे ही मैसेज मिलेगा या वह से भेजा जायेगा यहाँ भी डिस्प्ले होने लगेगा |
उम्मीद है आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आई होगी फिर भी कोई प्रॉब्लम आती है तो हमें कमेंट के माध्यम से सूचित करें |