FSSAI द्वारा Food Regulatory Portal की शुरुआत की गई

0
1672

Food Regulatory Portal :-

भारतीय खाघ संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण /Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) ने पूरे देश में खाद्य व्यापार के लिए एकल इंटरफ़ेस के रूप में एक नया खाद्य नियामक पोर्टल (Food Regulatory Portal) शुरू किया है |खाद्य नियामक पोर्टल (Food Regulatory Portalhttp://fssai.gov.in/FoodRegulatory देश भर के खाद्य कानूनों में पारदर्शी लाने और उनके प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन में मदद करेगा |

खाद्य नियामक पोर्टल (Food Regulatory Portal), खाद्य मानकों, खाद्य व्यवसाय में प्रवेश से जुडी सभी समस्याओं को संबोधित करते हैं | यह पोर्टल खाद्य व्यवसायियों के व्यापार को सुविधाजनक बनाने और अनुपालन के बोझ को कम करने में भी मदद करेगा | घरेलू और खाद्य आयात दोनों कार्यों को पूरा करने के लिए यह एकल व्यापक प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करेगा

खाद्य नियामक पोर्टल (Food Regulatory Portal), पूरे देश में एकल मानक खाद्य कानून (single standard food law) के कार्यान्वयन में भी सहायता करेगा| हालांकि, एकल राष्ट्रव्यापी खाद्य कानून के बावजूद, विभिन्न राज्यों में कानून के कार्यान्वयन में कई विसंगतियां हैं | पोर्टल स्वास्थ्य ऑपरेटरों को भोजन मानक, सामान्य और विशिष्ट खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी अन्य आवश्यकताओं के साथ अन्य सारी जानकारी प्रदान करता है |

पोर्टल के 6 प्रमुख क्षेत्र :-

सभी खाद्य विनियमन सूचना देखने के लिए आप भारतीय खाघ संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा शुरू किये जा रहे खाद्य नियामक पोर्टल (Food Regulatory Portal) http://fssai.gov.in/FoodRegulatory पर जा सकते हैं | खाद्य नियामक पोर्टल 6 प्रमुख क्षेत्रों को संबोधित करेगा :-

  • Food Standards
  • Consistent Enforcement
  • Hassle Free Food Imports
  • Credible Food Testing
  • Codified Food Safety Practices
  • Training and Capacity Building

भारतीय खाद्य मानक :-

भारतीय खाद्य मानकों को भारतीय खाघ संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) की वेबसाइट पर product index/Name की मदद से खोज सकते हैं |

Indian Food Standards के लिए Click Here

भारतीय खाघ संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) वेबसाइट प्रत्येक उत्पाद के लिए, metal contaminant और food additives की आवश्यकताओं को दर्शाती है जिसमें प्रत्येक की स्वीकार्य सीमा होती है |

खाद्य नियामक पोर्टल (Food Regulatory Portal)  food business operations के विशिष्ट उद्देश्यों के लिए शामिल 6 अन्य एजेंसियों की जानकारी / लिंक भी प्रदान करता है | इन 6 एजेंसियों की जानकारी और लिंक को संकलित किया गया है ताकि खाद्य व्यवसायिक पारिस्थितिकी तंत्र के तहत आपरेशन से संबंधित सभी जरूरतों के लिए एकल पोर्टल बनाया जा सके | ये 6 एजेंसियां ​​Legal Metrology, Customs, Plant,  Animal Quarantine, Bureau of Indian Standards और AGMARK हैं |

उपभोक्ताओं, खाद्य व्यवसायियों और अन्य हितधारकों की विभिन्न समस्याओं को हल करने के लिए FSSAI का एक समर्पित हेल्पलाइन है | उपभोक्ता हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1800112100 पर 24 × 7 आधार पर मदद ले सकते हैं |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here