STUDNET VERIFICATION, DELETE OR ADD NEW STUDENT FOR 5 AND 8 EXAM: सत्र 2021-2022 में कक्षा 5 और 8 वीं परीक्षा होने वाली हैं जिसके लिये सभी शाला प्रभारी को विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि समय अवधि में 5 और 8 वीं में पढ़ने वाले बच्चों का वेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें | प्रोसेस जानने से पहले विभाग द्वारा जारी आदेश पढ़ें जिसके कुछ विन्दु इस प्रकार हैं :-

कक्षा पांचवी एवं आठवीं की परीक्षा हेतु छात्रों के वेरिफिकेशन के लिए आवश्यक निर्देश।

  1. समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के पांचवी एवं आठवीं मैं अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन किया जाना है।
  2. इसके लिए www.rskmp.in पोर्टल पर शाला के किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है।
  3. लॉगिन होने के उपरांत उक्त आईडी पर केवल संबंधित शाला के बच्चे वेरिफिकेशन हेतु दिखाई देंगे।
  4. लिस्ट में सभी बच्चों को एक-एक करके वेरीफाई करना होगा।
  5. इस वेरिफिकेशन के दौरान प्रत्येक बच्चे की जानकारी सही की जानी है।
  6. जिस बच्चे की जानकारी वेरीफाई हो जाएगी उसका कलर लिस्ट में हरा हो जाएगा।
  7. लिस्ट में दिख रहे जो बच्चे शाला में अध्ययनरत नहीं है उसे डिलीट किया जा सकेगा।
  8. जो बच्चे अन्य शालाओं में मैप है उन्हें अपनी इस शाला में ऐड किया जा सकेगा। लेकिन यहां ऐड होने से उसका शिक्षा पोर्टल में अपडेशन नहीं रहेगा यह डाटा केबल परीक्षा हेतु अलग से बन रहा है।
  9. वेरिफिकेशन केवल एक ही बार होगा अतः प्रत्येक बच्चे के वेरिफिकेशन के समय जानकारी सही-सही होनी चाहिए।
  10. उक्त कार्य प्रत्येक शाला को 20 मार्च तक पूर्ण करना है।
  11. जिन बच्चों की समग्र आईडी नहीं है उन पर शासन द्वारा 20 मार्च के बाद निर्णय लिया जावेगा।

इसे भी पढ़ें

उक्त आदेश का अनुशरण करते हुए दिए हुए समयावधि में सभी शाला प्रभारी प्राथिमकता से इस कार्य को पूरा करना सुनश्चित करें|

5 और 8 वीं परीक्षा के लिये बच्चों का वेरिफिकेशन कैसे करे स्टेप बाय स्टेप जाने पूरी प्रक्रिया

STEP 1: उक्त आदेशानुसार सर्वप्रथम आप राज्य शिक्षा केंद्र की www.rskmp.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | पोर्टल पर शाला के किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है। अतः सभी शाला प्रभारी अपनी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करें ध्यान रखें जन्मतिथि वही दर्ज करना है जो आपके सर्विस बुक में दर्ज है अन्यथा आपको पोर्टल में लॉगिन करने में परेशानी होगी।

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन हेने के पश्चात कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड आपको दिखाई देगा जहाँ पर तीन मेनू प्रदर्शित होने ITEM BANK ,5 8 ANNUAL EXAM और LOGOUT|

STEP 3: उपरोक्त दिए हुए तीन मेनू में से आपको 5 8 ANNUAL EXAM में क्लिक करने हैं जिसमे आपको तीन और सबमीनू मिलेंगे STUDENT VERIFICATION, STUDENT ADD और REPORT इस सबके बारे में भी आप जान लिए किसका क्या काम है

  • STUDENT VERIFICATION:- 8 ANNUAL EXAM के लिए वेरिफिकेशन इसी लिंक से किया जाना है
  • STUDENT ADD:- मान लीजिये कोई बच्चा आपके स्कूल में पढता है लेकिन गलती से किसी और स्कूल में मैप हो गया है तो आप यहाँ से केवल और केवल एग्जाम हेतु उस बच्चे को ऐड कर सकते हैं। यहाँ ऐड करने से उस बच्चे के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम पेपर जारी हो सकेंगे अन्यथा नहीं। और यहाँ पर जोड़ने का ये बिकुल यह मतलब नहीं है की वह आपकी मैपिंग लिस्ट में जुड़ जायेगा
  • REPORT : कितने बच्चे जोड़ते हैं कितने हटाते हैं उसके बाद की फनल लिस्ट रिपोर्ट पर देखी जा सकती है

STEP 4: अब चलते हैं स्टूडेंट वेरिफिकेशन लिंक में कक्षा का चयन करें जिसका वेरिफिकेशन करना है चयन करके सबमिट करते ही सभी बच्चों की लिस्ट स्क्रीन पर होगी जिसके सामने वेरिफिकेशन तथा डिलीट (REMOVE) की बटन दी गयी है यदि उपरोक्त लिस्ट में से किसी बच्चे को हटाना चाहते हैं तो उसके सामने वाली डिलीट बटन पर क्लिक करें।

STEP 5: यहाँ पर लिस्ट में उपलब्ध सभी बच्चों का वेरिफिकेशन करना है अतः प्रत्येक बच्चे के सामने वेरिफिकेशन लिंक दी गयी है इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक नहीं विंडो ओपन होगी जिस उस बच्चे की सभी जानकारी दी गयी होगी जानकारी को देखें और यदि कोई आवश्यक सुधार हो तो सुधार कर वेरीफाई करें इस प्रकार प्रक्रिया को हर बच्चे के लिए दोहरानी है।

STEP 6: सभी जानकारी सुधार करने के पश्चात नीचे दिए वेरीफाई बटन पर क्लिक करते ही एक नहीं विंडो ओपन होगी जिसमें yes verified it बटन पर क्लिक करना है |ध्यान रहे आप एक बार ही वेरीफाई कर सकते अतः सभी जानकारी को सही सही भरना अनिवार्य है

STEP 7:वेरीफाई होते ही STUDENT DETAILS VERIFIED SUCCESSFULLY का मैसेज आएगा

STEP 8: जैसे ही छात्र की जानकारी वेरीफाई हो जाती है उस छात्र का बैकग्राउंड ग्रीन कलर में हो जायेगा और उसके सामने से वेरीफाई तथा रिमूव बटन हट जायेगा।

TIPS: वेरिफिकेशन के लिए सभी बच्चों की लिस्ट इस प्रकार बना लें इससे वेरिफिकेशन में आसानी होगी

5 और 8 वीं परीक्षा के लिये बच्चों का वेरिफिकेशन लिस्ट में कैसे जोड़ें स्टेप बाय स्टेप जाने पूरी प्रक्रिया

STEP 1: उक्त आदेशानुसार सर्वप्रथम आप राज्य शिक्षा केंद्र की www.rskmp.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | पोर्टल पर शाला के किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है। अतः सभी शाला प्रभारी अपनी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करें ध्यान रखें जन्मतिथि वही दर्ज करना है जो आपके सर्विस बुक में दर्ज है अन्यथा आपको पोर्टल में लॉगिन करने में परेशानी होगी।

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन हेने के पश्चात कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड आपको दिखाई देगा जहाँ पर तीन मेनू प्रदर्शित होने ITEM BANK ,5 8 ANNUAL EXAM और LOGOUT|

STEP 3: उपरोक्त दिए हुए तीन मेनू में से आपको 5 8 ANNUAL EXAM में क्लिक करने हैं जिसमे आपको तीन और सबमीनू मिलेंगे STUDENT VERIFICATION, STUDENT ADD और REPORT इस सबके बारे में भी आप जान लिए किसका क्या काम है

  • STUDENT VERIFICATION:– 8 ANNUAL EXAM के लिए वेरिफिकेशन इसी लिंक से किया जाना है
  • STUDENT ADD:– मान लीजिये कोई बच्चा आपके स्कूल में पढता है लेकिन गलती से किसी और स्कूल में मैप हो गया है तो आप यहाँ से केवल और केवल एग्जाम हेतु उस बच्चे को ऐड कर सकते हैं। यहाँ ऐड करने से उस बच्चे के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम पेपर जारी हो सकेंगे अन्यथा नहीं। और यहाँ पर जोड़ने का ये बिकुल यह मतलब नहीं है की वह आपकी मैपिंग लिस्ट में जुड़ जायेगा
  • REPORT : कितने बच्चे जोड़ते हैं कितने हटाते हैं उसके बाद की FAINAL लिस्ट रिपोर्ट पर देखी जा सकती है

STEP 4: 5-8 Annual Exam मेनू में Student Add लिंक पर क्लिक करें

STEP 4: अब आप उस छात्र की समग्र आईडी दर्ज करेंगे जिसको आप 5 – 8 कक्षा में जोड़ना चाहते हैं। समग्र आईडी दर्ज करने के बाद show बटन पर क्लिक करें

STEP 5: उक्त छात्र जिसे आप जोड़ना चाहते हैं उसकी कुछ जानकारी आपकी स्क्रीन पर आ जावेगी गलती होने पर उसमें भी सुधार करके एवं आवश्यक मांगी वाली जानकारी भरने के बाद जिस कक्षा में जोड़ना चाहते हैं उसका चयन करते हुए नीची दी गयी बटन ऐड बटन पर क्लिक करें। छात्र सफलता पूर्वक जुड़ जाने के बात आप फिर से वेरिफिकेशन लिस्ट में जाकर देख सकते हैं तथा वेरीफाई कर सकते हैं

वेरिफिकेशन: 5 और 8 वीं के बच्चों को डिलीट कैसे करें स्टेप बाय स्टेप जाने पूरी प्रक्रिया

STEP 1: उक्त आदेशानुसार सर्वप्रथम आप राज्य शिक्षा केंद्र की www.rskmp.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ | पोर्टल पर शाला के किसी भी शिक्षक की यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के रूप में संबंधित शिक्षक की जन्मतिथि से लॉगिन किया जा सकता है। अतः सभी शाला प्रभारी अपनी यूनिक आईडी एवं पासवर्ड में अपनी जन्मतिथि दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन करें ध्यान रखें जन्मतिथि वही दर्ज करना है जो आपके सर्विस बुक में दर्ज है अन्यथा आपको पोर्टल में लॉगिन करने में परेशानी होगी।

STEP 2: सफलतापूर्वक लॉगिन हेने के पश्चात कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड आपको दिखाई देगा जहाँ पर तीन मेनू प्रदर्शित होने ITEM BANK ,5 8 ANNUAL EXAM और LOGOUT|

STEP 3: उपरोक्त दिए हुए तीन मेनू में से आपको 5 8 ANNUAL EXAM में क्लिक करने हैं जिसमे आपको तीन और सबमीनू मिलेंगे STUDENT VERIFICATION, STUDENT ADD और REPORT इस सबके बारे में भी आप जान लिए किसका क्या काम है

  • STUDENT VERIFICATION:– 8 ANNUAL EXAM के लिए वेरिफिकेशन इसी लिंक से किया जाना है
  • STUDENT ADD:– मान लीजिये कोई बच्चा आपके स्कूल में पढता है लेकिन गलती से किसी और स्कूल में मैप हो गया है तो आप यहाँ से केवल और केवल एग्जाम हेतु उस बच्चे को ऐड कर सकते हैं। यहाँ ऐड करने से उस बच्चे के लिए एडमिट कार्ड और एग्जाम पेपर जारी हो सकेंगे अन्यथा नहीं। और यहाँ पर जोड़ने का ये बिकुल यह मतलब नहीं है की वह आपकी मैपिंग लिस्ट में जुड़ जायेगा
  • REPORT : कितने बच्चे जोड़ते हैं कितने हटाते हैं उसके बाद की FAINAL लिस्ट रिपोर्ट पर देखी जा सकती है

STEP 4: अब चलते हैं स्टूडेंट वेरिफिकेशन लिंक में कक्षा का चयन करें जिसका वेरिफिकेशन करना है चयन करके सबमिट करते ही सभी बच्चों की लिस्ट स्क्रीन पर होगी जिसके सामने वेरिफिकेशन तथा डिलीट (REMOVE) की बटन दी गयी है यदि उपरोक्त लिस्ट में से किसी बच्चे को हटाना चाहते हैं तो उसके सामने वाली डिलीट बटन पर क्लिक करें।

STEP 4: जिस छात्र को आप क्लास से रिमूव करना चाहते हैं उसके सामने वाली डिलीट आइकॉन में क्लिक करें।

STEP 5: रिमूव आइकॉन में क्लिक करते ही पूछा जायेगा आप इस छात्र को क्यों डिलीट करना चाहते हैं। जो भी उचित कारण हो आप दे सकते हैं उसके पश्चात नीचे दी गयी रिमूव बटन पर क्लिक करें

STEP 6: सफलता पूर्वक प्रोसेस होते ही इस प्रकार का एक मैसेज आपकी स्क्रीन में शो करेगा जिसका मतलब है की वह छात्र आपकी उक्त कक्षा से हटाया जा चुका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here