EPFO Member Passbook ऑनलाइन ऐसे देखें अपनी पासबुक

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या Employee Provident Fund Organization एक ऐसी संस्था है है जो संगठित निजी क्षेत्रों में कार्य कर रहे कर्मचारियों की भविष्य निधि को सुरक्षित करती है और उसकी निगरानी करती हैं । 20 से 20 से ज्यादा कर्मचारी होने की स्थिति में हर प्राइवेट आर्गेनाइजेशन की जिम्मेदारी है की वह नियमानुसार कर्मचारियों के वेतन से PF काटे उतनी ही रकम मिलाकर कर्मचारी के EPFO अकाउंट में जमा कराये ये उनकी जिम्मेदारी और कर्तव्य भी है ऐसा नहीं करने पर कड़ी कार्यवाही के प्रावधान हैं ।

आप स्वयं भी ऑनलाइन पासबुक देखकर पीएफ का पता लगा सकते हैं की आपके EPF अकाउंट में हर माह पीएफ जमाया कराया जा रहा है या नहीं, न जमा होने की स्थिति में आप अपने एम्प्लॉयर को सूचित कर सकते हैं |और उसे जमा करने के लिए कह सकते हैं यदि फिर भी आपका पीएफ जमा नहीं होता है तो सम्बंधित कार्यालय में शिकायत भी कर सकते हैं |

इन्हे भी पढ़ें :-

(EPFO) खता की पासबुक देखने के लिए आपको EPFO ऑफिसियल पोर्टल पर जाना होगा । वैसे UAN (PF) बैलेंस एसएमएस और मिस्ड कॉल से भी पता किया जा सकता है पूरी प्रोसेस यहाँ से पढ़ सकते हैं क्लिक करें |

STEP 1: सबसे पहले epfo पोर्टल https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएँ और सर्विसेज सेक्शन में पहले नंबर में Member Passbook लिंक पर क्लिक करें ।

STEP 2: इसके बाद आपको अपने UAN नंबर एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा जैसा की आप UAN पोर्टल में लॉगिन करने के बारे में पिछले आर्टिकल में बताया गया है |

STEP 3:यहाँ पर आप जितनी जगह जॉब बदलेंगे उसके हिसाब से उतने पासबुक बनती जाएंगी जैसे यहाँ पर दो कंपनियों में जॉब करने पर दो पासबुक दिख रही हैं |

STEP 4: अब यहाँ से आप सम्बंधित टैब में क्लिक करके पासबुक विवरण देख सकते हैं और चाहे तो प्रिंट भी ले सकते हैं ।

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook , Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here