MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन कैसे करे?

EPF : EPF यानि Employee Provident Fund (कर्मचारी भविष्य निधि) यह एक तरह की भविष्य में काम आने वाली सेविंग है। देश में जितनी भी कंपनी है सब में EPF लागू रहता है। यह एक ऐसी स्कीम है जो आपको एक मुश्त राशि तो प्रदान करती है साथ-साथ कर्मचारी के रिटायर हो जाने पर पेंशन का लाभ भी देती है। आप चाहे तो कभी भी अपना एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड निकाल सकते है या तो आप नौकरी छोड़ने के पश्चात इसके लिए अप्लाई कर सकते है। कर्मचारी के वेतन से 12% का भुगतान होता है और इसके साथ साथ हर एक कर्मचारी को 12% का भुगतान कंपनी द्वारा दिया जाता है यानि कुल 24% का अंशदान कर्मचारी के लिए भविष्य हेतु जमा किया जाता है।

आज हम आप को EPFO: MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन कैसे करे? इसके बारे में बताने जा रहे हैं कृपया नीचे लिखी गयी प्रोसेस को फॉलो करे |

What is EPF ( Employee Provident Fund )?

EPF ( Employee Provident Fund ) क्या है ?

Employee Provident Fund : EPF : EPF यानि Employee Provident Fund (कर्मचारी भविष्य निधि) यह एक तरह की भविष्य में काम आने वाली सेविंग है। देश में जितनी भी कंपनी है सब में EPF लागू रहता है। यह एक ऐसी स्कीम है जो आपको एक मुश्त राशि तो प्रदान करती है साथ-साथ कर्मचारी के रिटायर हो जाने पर पेंशन का लाभ भी देती है। आप चाहे तो कभी भी अपना एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड निकाल सकते है या तो आप नौकरी छोड़ने के पश्चात इसके लिए अप्लाई कर सकते है। कर्मचारी के वेतन से 12% का भुगतान होता है और इसके साथ साथ हर एक कर्मचारी को 12% का भुगतान कंपनी द्वारा दिया जाता है यानि कुल 24% का अंशदान कर्मचारी के लिए भविष्य हेतु जमा किया जाता है।

आज के समय में कुल 4 करोड़ से ज्यादा लोग EPF Account के खाताधारक है। इन सभी के खाते की देखभाल EPFO (Employee Provident Fund Organization) (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन)द्वारा की जाती है यदि एक कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी काम करते है उसका रजिस्ट्रेशन एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड आर्गेनाईजेशन में होना आवश्यक है।

MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन कैसे करे?

यदि आप एक EPF सेविंग Account धारक है तो आप को MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन करने के लिए UAN (Universal Account Number ) की आवश्यकता पड़ेगी, जिसके बारे में हमने पहले ही बताया है की अपना UAN नंबर कैसे प्राप्त करना है जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है जिसके माध्यम से प्रोसेस को फॉलो करते हुए आप अपना UAN नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते है |

UAN (Universal Account Number ) प्राप्र्त करने की लिंक :-EPFO (MEMBER e-SEWA): Know Your UAN

MEMBER e-SEWA Portal में लॉगिन करने के पहले UAN को प्राप्त करना होगा उसके बाद UAN को Activate करना पड़ेगा तभी आप MEMBER e-SEWA Portal में UAN के माध्यम से आसानी से लॉगिन कर सकते हैं UAN Activate करने प्रोसेस का लिंक हमने नीचे दे दिया है जिसकी सहायता से आप अपने UAN को Activate कर सकते है|

UAN (Universal Account Number ) करने का लिंक :- EPFO:- Activate UAN:

MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन कैसे करे?

यदि आप MEMBER e-SEWA Portal में लॉगिन करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताये गये प्रोसेस को फॉलो करके MEMBER e-SEWA Portal को लॉगिन कर सकते हैं

STEP 1: MEMBER e-SEWA Portal में लॉगिन करने के लिए सर्वप्रथम MEMBER e-SEWA Portal की ऑफिसियल वेबसाइट में https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा | जिसके बाद आप के सामने MEMBER e-SEWA Portal का होम पेज ओपन होगा|

MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन कैसे करे

STEP 2 : MEMBER e-SEWA Portal के होम पेज पर आप को UAN लॉगिन सेक्शन पर जाना होगा |

MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन कैसे करे?

STEP 3: UAN लॉगिन सेक्शन में जाने के बाद आप को UAN की जगह पर अपना UAN नंबर ,पासवर्ड की जगह पर अपना UAN पासवर्ड और कैप्चा कोड की जगह पर दिया गया कैप्चा कोड एंटर करना होगा |

MEMBER e-SEWA Portal लॉगिन कैसे करे?

STEP 4: UAN नंबर, पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड एंटर करने के बाद Sign in बटन पर Click करना होगा |

STEP 5: Sign in बटन पर Click करते ही आपके सामने  MEMBER e-SEWA Portal  हो जायेगा जिसके बाद आप अपने PF से जुडी जानकारी देख सकते है।

MEMBER e-SEWA Portal की ऑफिसियल वेबसाइट में जाने के लिए यहाँ Click करे

SMS द्वारा EPF Balance कैसे जाने?

आवेदक आसानी से भी SMS द्वारा अपना कर्मचारी भविष्य निधि से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि कोई कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से EPF बैलेंस जानने में असमर्थ है तो वह मैसेज के जरिये भी बैलेंस जान सकेंगे। इसके लिए कर्मचारी को 07738299899 नंबर पर SMS करना होगा। इस सुविधा का लाभ वही कर्मचारी ले सकते है जिनका UAN Activate होगा।

कर्मचारी को SMS भेजने के लिए मैसेज बॉक्स मैं EPFOHO UAN लिखना होगा जिसके बाद उन्हें जिस भाषा में जानकारी प्राप्त करना होगा उसके पहले के तीन अक्षर लिखने होंगे जैसे: EPFOHO UAN ENG लिख के 07738299899 नंबर पर SMS भेजना है जिसके बाद इंग्लिश में जानकारी आपके मोबाइल पर आजायेगी।

What is UAN (Universal Account Number)?

UAN का पूरा नाम Universal Account Number .यह एक यूनिक नंबर है जिसकी सहायता से कोई भी व्यक्ति अपने EPF Account को ऑनलाइन संचालित कर सकते है और EPF में UAN लॉगिन कर सकते है | यूनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) नौकरी करने वाले सभी लोगों को ईपीएफओ (EPFO) द्वारा जारी किया जाता है. यह 12 डिजिट का कॉमन नंबर होता है. इस एकाउंट नंबर (Account Number) द्वारा कर्मचारियों को प्रॉविडेंट फंड (PF) के बारे में जानकारी मिलती है.

ईपीएफ (EPF) के सभी मेंबर्स को उनकी सेवाओं के दौरान यूएएन (UAN) जारी किया जाता है. यूएएन 12 अंको का होता है जो ईपीएफओ द्वारा जारी किया जाता है. आप चाहे जितनी ही नौकरियां बदलें, लेकिन यूएएन वही रहता है. ईपीएएफओ का नया मेंबर बनने पर सभी को यूएएन नंबर जारी किया जाता है.

UAN (Universal Account Number) Activate होना क्यों ज़रूरी है?

UAN activate नहीं होने से कर्मचारी को बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे क़ि आपके खाते में कितने पैसे है इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है।
जो लोग कम्पनियो ,हॉस्पिटल्स ,,स्कूल आदि में काम करते है तो कर्मचारी भविष्य निधि के तहत उनकी महीने की आय में से कुछ हिस्से को भविष्य के लिए सुरक्षित रखा जाता है | यह काम कंपनी के HR डिपार्टमेंट का होता है HR Department आपका EPF Account खोलेगा और UAN नंबर और पासवर्ड आपको प्रदान करेगा | आज के समय में यह पूरे भारत में लागू कर दिया गया है |
UAN NUMBER के ज़रिये आप अपनी EPF की राशि की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है और आपके खाते में कितने पैसे है इसका भी पता कर सकते है जिसके लिए UAN का activate होना बहुत ही आवश्यक है अतः आज हम आप UAN कैसे activate करते हैं , इसकी जानकारी देने जा रहे हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न :

1. PF कितना कटता है 2021?

पीएफ कितने प्रतिशत कटता है 2021? आप मान लें कि सोनू नामक कर्मचारी की सैलरी (बेसिक+डीए) मिलकर 10 हजार है। पीएफ एक्ट के अनुसार उसके सैलरी (बेसिक+डीए) का 12 % एम्प्लोयी कंट्रीब्यूशन यानी 1200 रुपया कटेगा। इसके साथ ही ठीक उतना ही पैसा यानी 1200 रुपया उसके एम्प्लायर (नियोक्ता/कंपनी) के द्वारा पीएफ खाते में जमा किया जायेगा।

2. पीएफ ऑनलाइन कैसे देखें?

आपको बस इतना करना है कि ईपीएफओ पोर्टल पर लॉग इन करना है. पोर्टल खुलने के बाद ‘Our Services’ स्क्रॉल करें और ‘Employees’ सर्च करें. फिर ‘Services’ के अंदर ‘Member Passbook’ पर जाएं. इसके बाद आपको एक नए वेब पेज – passbook.epfindia.gov.in पर रीडायरेक्ट किया जाएगा. /MemberPassBook/Login.

3. पीएफ का पैसा कैसे निकाले?

अगर आप जॉब कर रहे है और आपको पैसे की जरुरत है और आप PF के पैसे निकलना चाहते है तो आपको फॉर्म नंबर ३१ का फॉर्म भरना होगा जिससे आप PF के चालू जॉब के समय सिर्फ ३ बार ऑनलाइन फॉर्म भरकर पैसे निकल सकते है। ३) PF निकलने का कारन चुनने का बाद आपका पूरा सही एड्रेस जो आपके आधार कार्ड पर है वही डालना है और सबमिट कर देना है।

4. कितने कर्मचारी पीएफ पंजीकरण के लिए आवश्यक?

कंपनी है जो 20 या अधिक कर्मचारी हैं पीएफ विभाग के साथ पंजीकृत किया जाना आवश्यक है।

5. कैसे पीएफ खाते में नाम बदलने के लिए?

आपका नाम परिवर्तन अनुरोध आपके द्वारा स्वतंत्र रूप से नहीं किया जा सकता है। गलत नाम में संशोधन करने के लिए आपको और आपके नियोक्ता को एक संयुक्त आवेदन पत्र देना होगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि आपके नियोक्ता ने आपका नाम ईपीएफ खाते में प्रदान किया है।

अधिक जानकारी प्राप्त करने कि लिए आवेदक हमारी वेबसाइट http://enterhindi.com/की मदद ले सकते है |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here