शिक्षा पोर्टल से साइकिल हेतु पात्र छात्रों की सूचि कैसे देखें

1
1024

शिक्षा पोर्टल के माध्यम से शाला में साइकिल हेतु पात्र छात्रों की सूचि चेक करने के लिए आपको ऑपरेटर आईडी या DDO आईडी पासवर्ड की आवश्यकता होती है। आपको जानकारी के लिए बता दें मध्य प्रदेश सरकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को जो सुदूर गांव से जहा पर छात्रों को पढ़ने के लिए स्कूल की व्यवस्था नहीं होती है उन्हें साइकिल वितरित करती है ताकि छात्र दूर स्थित विद्यालय में पढाई कर सकें।

शिक्षा पोर्टल से साइकिल हेतु पात्र छात्रों की सूचि देखने के लिए शिक्षा पोर्टल पर विकल्प दिया गया है जिसकी जानकारी नीचे स्टेप के माध्यम से दी जा रही है उक्त प्रक्रिया का पालन कर आप भी अपने स्कूल में पत्र छात्रों की सूचि देख सकते हैं।

शिक्षा पोर्टल से साइकिल हेतु पात्र छात्रों की सूचि कैसे देखें

STEP 1: शिक्षा पोर्टल को ओपन करें http://shikshaportal.mp.gov.in/Default.aspx और लॉगिन बटन लिंक पर क्लिक करें|

STEP 2: ऑपरेटर आईडी या DDO आईडी पासवर्ड का उपयोग करते हुए पोर्टल पर लॉगिन करें

STEP 3: लॉगिन पश्चात डैशबोर्ड में MENU पर क्लिक करते हुए FREE CYCLE SCHEME टैब पर क्लिक करें जैसा स्क्रीन में दिखाया गया है।|

STEP 4: अब SUMMRY REPORT में जाकर SCHOOL WISE रिपोर्ट में जाएँ। SCHOOL WISE REPORT में कक्षा का चयन करें जिसकी रिपोर्ट आप देखना चाहते हैं

STEP 5: यहाँ पर आप सत्र का चयन करे जिस सत्र की जानकारी आप लेना चाहते हैं और सुरक्षा कोड को दर्ज करते हुए SHOW RECORD बटन पर क्लिक करें।

STEP 6: जैसे ही आप नेक्स्ट पेज में जायेगे आप देखेंगे की आपकी स्कूल के पात्र छात्र छात्राओं की जानकारी स्क्र्रीन पर डिस्प्ले होगी।

STEP 7: उपरोक्त में से बालक बालिकाओं को पृथक रूप से पात्र छात्रों की संख्या पर क्लिक करें जिसकी सूचि आप देखना चाहते हैं

STEP 8: उपरोक्त लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके स्कूल की जानकारी दिखाई देगी अब SHOW RECORD बटन पर क्लिक करते ही पात्र छात्रों की सूचि आ जाएगी जिसका प्रिंट आप लेकर सुरक्षित रख सकते हैं|

इसी प्रकार की और भी जरुरी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें और नियमित रूप से विजिट करते रहें

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here