एजुकेशन पोर्टल पर टीचर्स eKyc कैसे करें?

1
4581

Education Portal Teachers eKyc :-

Online Teachers eKYC Management System के माध्यम से 340677 शिक्षकों का आधार वेरिफिकेशन किया जाना है जिनमें से लेख लिखने तक मात्र 27000 शिक्षकों की EKYC प्रक्रिया पूरी हुई है अतः आप सभी जल्द से जल्द अपनी EKYC की प्रक्रिया पूर्ण करें ।

व्हाट्सएप से प्राप्त कुछ जानकारी जो इस प्रकार हैं :-

सातवाँ वेतन मिलने में विलम्ब की उम्मीद – Education Portal Teachers eKyc
अब यह e-kyc system.
हम सभी जानते हैं कि आधार और हमारे सर्विस रिकॉर्ड के अनुसार नाम, सरनेम, पिता का नाम और जन्मतिथि में कहीं न कहीं भिन्नता अवश्य होगी । अर्थात e-kyc दो-चार महीने मेँ भी 100% सम्भव नहीं ।
सातवें वेतन को और दो-चार महिने रोकने का तरीका ढूंढ निकाला ।
क्या कर्मचारी की वास्तविक पहचान के लिये सर्विस रिकार्ड पर्याप्त नहीं है ?
क्या सभी विभागों के शासकीय कर्मचारियों की पहचान आधार e-kyc के आधार पर ही की गयी है ?
कई लोगों के आधार कार्ड में प्रविष्टियों में त्रुटियाँ या भिन्नताएं होंगी ।

ई सर्विस बुक ईकेवाईसी के माध्यम से सभी अध्यापक साथी अपडेट कर ले आधार नंबर में जो नाम प्रविष्ट है पिता का नाम अपना नाम यदि इनमें कोई त्रुटि है तो आधार के अनुसार वह भी ठीक हो जाएगा और सातवें वेतन निर्धारण के लिए यह अनिवार्य भी है अतः सभी अध्यापक साथी ईकेवाईसी एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से करले उपरोक्त आदेश में प्रक्रिया संलग्न है कृपया पढ़कर जानकारी ले ले

अधिसूचना एवं प्रक्रिया की पीडीफ डाउनलोड करें Download

Online Teachers eKYC के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं प्रक्रिया
समग्र आईडी
आधार नम्बर
मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो।
1 यूनिक आई डी प्रविष्ट करें
2 समग्र आईडी डालें
3 कैप्चा डालें
अब
आधार नम्बर (सही) डालें
मोबाइल में प्राप्त OTP डालें
कैप्चा डालें
SUCCESS का सन्देश आएगा

Online Teachers eKYC करने की प्रक्रिया :-

STEP 1: इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सबसे पहले आपको जाना होगा एजुकेशन पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट में |इस ऑफिसियल पेज में आपको eKYC Management System लिंक पर क्लिक करना है |

Education Portal Teachers eKyc

STEP 2: Online eKYC Managment System में आपको ई-KYC से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए पोर्टल पर दिया हुआ मैन्युअल भी पढ़ सकते हैं हालाँकि हमने भी सारी जानकारी इस पेज शेयर कर रहे हैं ताकि आपको कोई परेशानी न हो ।

अब eKYC मेनू में eKYC करें लिंक पर क्लिक करें और प्रोसेस को फॉलो करें

Education Portal Teachers eKyc

STEP 3 : कर्मचारी का यूनिक आईडी प्रविष्ट करें और पुनः कन्फर्म करें तथा साथ ही समग्र आईडी एंटर करें और डिटेल्स को वेरीफाई करते हुए आगे की प्रोसेस करें |

Education Portal Teachers eKyc

STEP 4: वेरीफाई करने के पश्चात कर्मचारी की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी और नीचे आधार नंबर प्रविष्ट करने को कहा जायेगा कर्मचारी का आधार नंबर प्रविष्ट करने के बाद eKYC माध्यम का चयन करें यदि आपको मोबाइल नंबर आधार से लिंक है तो पहले नहीं है तो दूसरे विकल्प का चयन करें । दूसरे विकल्प का चयन करने पर आपको eKYC हेतु बायोमेट्रिक डिवाइस की जरुरत पड़ेगी

Education Portal Teachers eKyc

STEP 5: सफलतापूर्वक आधार वेरीफाई के पश्चात आधार की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी यदि आधार की जानकारी आपके शिक्षा पोर्टल की जानकारी से भिन्न है तो कृपया पहले आधार सुधार हेतु आवेदन करें उसके बाद ही eKYC करावें ।

लेकिन सभी जानकारी का मिलान होने पर कर्मचारी का आधार से सत्यापन करें बटन पर क्लिक करें । क्लिक करते ही आपका आधार सत्यापन हो जायेगा ।

Education Portal Teachers eKyc

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here