Education Portal Password Kiase Banayen
Education Portal Password Kiase Banayen– वर्तमान समय में दीक्षा एप्प के माध्यम से डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण चल रहा है उम्मीद है अब तक आप में से लगभग सभी लोग प्रशिक्षण पूरा कर चुके होंगे और प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर चुके होंगे लेकिन हमने देखा है की कई शिक्षक बंधुओं को लॉगिन करने में समस्या आ रही है।
लॉगिन करने में समस्या एक तो सर्वर प्रॉब्लम के कारण आती है या तो पासवर्ड गलत दर्ज करने से। यदि आपका पासवर्ड गलत है या आपको एजुकेशन पोर्टल का अपना पासवर्ड पता नहीं है तो यह जानकारी आपके लिए अति महत्त्वपूर्ण है।इस पोस्ट के माध्यम से आप स्वयं अपना नया पासवर्ड बना सकेंगे और फिर दीक्षा पोर्टल के माध्यम से अपना प्रशिक्षण पूरा कर सकेंगे |
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा से सम्बंधित सभी कार्य ऑनलाइन कर दिए गए हैं जैसे मैपिंग,फीडिंग, शिक्षकों की सेवाओं से सम्बंधित कार्य जैसे मासिक वेतन, वार्षिक वेतन, इ-सर्विस बुक जैसे कार्य शिक्षा पोर्टल से किये जा सकते हैं जिसके लिए शिक्षण से सम्बंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यूनिक आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किया गया है । बिना यूनिक आईडी एवं पासवर्ड के आप कोई भी कार्य एजुकेशन पोर्टल पर नहीं कर पाएंगे ।
यहाँ पर जो हम बताने जा रहे हैं वो सभी शिक्षकों के लिए बहुत जरुरी है हमने देखा है की कई शिक्षक बंधू पासवर्ड के लिए परेशान होते हैं कारण है की उनका पासवर्ड लगभग हर दो महीने में चेंज हो जाता है या की उन्हें चेंज करना ही पड़ता है खैर सुरक्षा के लिहाज एजुकेशन पोर्टल में ऐसी व्यवस्था की गयी है की आपको इस अवधि के बीच पासवर्ड चेंज करना पड़ता है । लेकिन यह शिक्षकों की परेशानी का कारण बना हुआ है |
Education Portal Password Kiase Banayen
आप इस समय आप हैं www.enterhindi.com पर और मै हूँ विनीत राज सिंह और मै आपको लोगों को आज बताने जा रहा हूँ DIKSHA APP में लॉगिन करने में समस्या आ रही है या पासवर्ड गलत बता रहा है तो क्या करें के बारे में पूरी और जरुरी जानकारी इसलिए बने रहें हमारे साथ आपके अपने www.enterhindi.com ब्लॉग पर|
STEP 1: एजुकेशन पोर्टल http://educationportal.mp.gov.in/sLogin.aspx में जाएँ और forgot password लिंक पर क्लिक करें जैसा की नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है |
STEP 2:अब अपना यूनिक कोड तथा एजुकेशन पोर्टल ई-सर्विस बुक में फीड मोबाइल नंबर को दर्ज करने के बाद सुरक्षा कोड को एंटर करते हुए REQUEST PIN बटन पर क्लिक करें।अब PASSWORD RECOVERY PAGE पर जाने के लिए बड़े एरो वाली लिंक पर क्लिक करें
STEP 3: PASSWORD RECOVERY PAGE पर पुनः अपना यूनिक कोड तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों के पासवर्ड को दर्ज करें और PIN VERIFY बटन पर क्लिक करें।
सफलता पूर्वक पिन वेरीफाई होने के बाद नया पासवर्ड आपको दर्ज करना होगा अतः ऐसा पासवर्ड दो बार दोनों बॉक्स में में दर्ज करें जो की आपको याद या तो नोट करके रख लें।
सफलता पूर्वक पासवर्ड बनाने के बाद फिर से दीक्षा एप में लॉगिन करें और अपना प्रशिक्षण पूरा करें।
CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण कैसे पूरा करेंगे
- DIKSHA App – शिक्षक CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण की पूरी जानकारी PART 1
- DIKSHA App – शिक्षक CM RISE Digital Prashikshan डिजिटल प्रशिक्षण की पूरी जानकारी PART 2
- DIKSHA APP : CM RISE Digital शिक्षक प्रशिक्षण का Certificate कैसे Download करें?
- m-ShikshaMitra एप के माध्यम से CM RISE डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण Certificate डाउनलोड कैसे करें
Bhot shukriya is artcile ke liye… mujhe bhot problem ho rahi thi is app ko chalne me. Par apke article se ab sab samajh aa gya.
[…] DIKSHA APP में लॉगिन करने &#… […]