BHIM App से पैसे कैसे कमाएं? आइये जानते हैं

0
893
BHIM App

हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब आशा करता हूँ बढ़िया होंगे तो दोस्तों आज हम आपको enterhindi.com के माध्यम से  BHIM App से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताने जारहा हूँ अगर आपको घर बैठे पैसे कमाने है तो इसके लिए BHIM App आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है इससे आप कई अलग अलग तरीके से पैसे कमा सकते है अगर आप ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो आज आपको हम इसके बारे में बताने जारहे हैं।

आज के समय में बहुत से अप्प ऐसे है जो की आपको पैसे कमाने के कई सारे अवसर देते है अगर आप उनका सही तरीके से इस्तमाल करे तो आप उनसे काफी अच्छी कमाई कर सकते है आज कई लोग BHIM App से लाखो रूपए घर बैठे बहुत ही कम मेहनत में कमा रहे है तो चलिए आज मैं आपको इसके बारे में जानकारी दे देता हूँ।

BHIM App

भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) एक भुगतान ऐप है जो आपको यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) का उपयोग करके सरल, आसान और त्वरित लेनदेन करने देता है। आप UPI पर किसी को भी उनकी UPI आईडी का उपयोग करके या BHIM ऐप से उनके QR को स्कैन करके सीधे बैंक भुगतान कर सकते हैं। आप यूपीआई आईडी से ऐप के जरिए भी पैसे का अनुरोध कर सकते हैं।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा विकसित और विकसित, भीम की कल्पना और लॉन्च भारत के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर 2016 को राष्ट्र और डिजिटल रूप से सशक्त समाज में वित्तीय समावेशन लाने के लिए किया था।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम

एनपीसीआई भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणाली के संचालन के लिए एक छत्र संगठन है, यह भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के प्रावधानों के तहत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) की एक पहल है।

एनपीसीआई के उद्देश्यों की उपयोगिता प्रकृति को ध्यान में रखते हुए, इसे कंपनी अधिनियम 1956 (अब कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8) की धारा 25 के प्रावधानों के तहत “Not For Profit ” के रूप में शामिल किया गया है, भौतिक के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक भुगतान और निपटान प्रणाली के लिए भारत में प्रणाली। कंपनी संचालन में अधिक दक्षता प्राप्त करने और भुगतान प्रणालियों की पहुंच को व्यापक बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से भुगतान प्रणालियों में नवाचार लाने पर केंद्रित है।

एनपीसीआई के दस प्रमुख प्रवर्तक बैंक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, सिटी बैंक एन.ए. और एचएसबीसी हैं। 2016 में सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिक बैंकों को शामिल करने के लिए 56 सदस्य बैंकों के लिए शेयरधारिता व्यापक थी।

एनपीसीआई ने पिछले छह वर्षों की अपनी यात्रा के दौरान देश में खुदरा भुगतान प्रणाली पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। हमारे माननीय राष्ट्रपति, श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा राष्ट्र को समर्पित, माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी द्वारा समर्थित और बाद में महत्वाकांक्षी प्रधान मंत्री जन धन योजना के लिए पसंद का कार्ड बनाया गया, रुपे अब एक जाना-पहचाना नाम है। तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस) के साथ, भारत खुदरा क्षेत्र में रीयल टाइम भुगतान में दुनिया का अग्रणी देश बन गया है। राष्ट्रीय वित्तीय स्विच (एनएफएस) और चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) एनपीसीआई के प्रमुख उत्पाद बने हुए हैं। यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) और भारत इंटरफेस फॉर मनी (भीम) को भुगतान प्रणाली में क्रांतिकारी उत्पाद कहा गया है। भारत बिल भुगतान प्रणाली (बीबीपीएस) को भी पायलट मोड में शुरू किया गया है। पाइपलाइन में अन्य उत्पादों में रुपे क्रेडिट कार्ड, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड – टैप एंड गो और इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह शामिल हैं।

Bhim App Install and Use Process

Step1 – Google Play Store/Apple App Store से भीम ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।

Step 2 – अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।

Step 3 –  सिम कार्ड चुनें जिसमें आपके संबंधित बैंक के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर है।

Step 4 – ऐप में प्रवेश करने के लिए आवश्यक एप्लिकेशन पासकोड सेट करें।

Step 5 –  बैंक खाता विकल्प का उपयोग करके अपने बैंक खातों को लिंक करें।

Step 6 – डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और डेबिट कार्ड की समाप्ति तिथि प्रदान करके अपना यूपीआई पिन सेट करें।

Step 7 –  सेंड पर क्लिक करें और UPI आईडी डालें। आप जिस व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं उसका क्यूआर स्कैन और भुगतान भी कर सकते हैं।

Step 8 – लेन-देन को प्रमाणित करने के लिए आपके द्वारा पहले सेट किया गया UPI पिन दर्ज करें।

अब आप भीम अप्प को आसानी से यूज़ कर सकते हैं आशा करता हु आपको प्रोसेस समझ आगई होगी

Bhim App Referral से पैसे कमाने के तरीके

BHIM App से आप रेफेर के द्वारा बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते है इसमें आपको हर refer पर कमीशन दिया जाता है व आप इस app का इस्तमाल करते है तो उसमे आपको invite का एक विकल्प मिलता है जिसके द्वारा आप किसी को भी यह app refer करवा सकते है.

आप इस app में जितने लोगो को refer करते है उन सभी refer पर आपको 10 रूपए दिए जाते है यानी की दिन में 10 refer करेंगे तो आपको 100 रूपए प्राप्त हो जाते है व अपने जिसे रेफेर किया है वो अपने अकाउंट से कोई भी transaction करेगा तो आपको हर transaction पर 25 रूपए प्राप्त होंगे पर यह 3 transaction तक ही आपको मिलेंगे व इसमें 50 रूपए से ज्यादा का transaction होना जरुरी है व इसमें आप refer कैसे कर सकते है इसके लिए आप इस तरीके को अपना सकते है.

अब आपको सबसे पहले आपको अपने फोन में BHIM App Open कर लेना है.

इसके पश्चात अब आपको इसमें menu के विकल्प में जाना है.

आगे अब आपको इसमें Refer a Friend का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

इसके बाद अब आपको Invite के विकल्प पर क्लिक करना है.

इसके बाद आप किसी को भी इस app को invite कर सकते है व इसके साथ ही आप Referal Code भी प्राप्त कर सकते है व आपके Referal Code से जो भी लोग bhim app का इस्तमाल करते है तो उसका कमीशन आपको आपके अकॉउंट में आजायेगा.

Welcome Gift के तौर पर 51 रूपए का कैशबैक

अगर आप अपने फोन में BHIM App का इस्तमाल करते है तो आप इससे पहला transaction करेंगे तो इसमें आपको Welcome Gift के तौर पर 51 रूपए का कैशबैक दिया जाता है जो की सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाता है व यह हर एक BHIM APP यूजर के लिए है व ध्यान रखे की यह walcome offer आपको सिर्फ पहले transaction पर ही मिलता है इसके बाद कोई भी transaction करने पर आपको 51 रूपए का walcome offer नहीं दिया जायेगा.

FAQs

भीम वास्तव में क्या है?

भीम – भारत इंटरफेस फॉर मनी एक यूपीआई आधारित भुगतान इंटरफेस है जो आपके मोबाइल नंबर या नाम जैसी एकल पहचान का उपयोग करके रीयल टाइम फंड ट्रांसफर की अनुमति देता है।

मैं Bhin App  का यूज़ कहाँ कर सकता हूँ

आप UPI का उपयोग करके किसी भी व्यक्ति से पैसे ट्रांसफर और प्राप्त कर सकते हैं

आप UPI से मर्चेंट वेबसाइटों पर बिलों का भुगतान कर सकते हैं

आप फ्लाइट टिकट बुक करते हैं या अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं

त्वरित भुगतान करने के लिए आप एक क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं

आप UPI पर अपना ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते हैं

आप अकाउंट और IFSC कोड में पैसे भेज सकते हैं

मैं अपना यूपीआई पिन कैसे सेट करूँ ?

UPI पिन सेट करने के लिए आपको अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और समाप्ति तिथि की आवश्यकता होगी। यदि आप समय पर ओटीपी प्राप्त करने में विफल रहते हैं, तो कृपया ‘ओटीपी पुनः भेजें’ विकल्प पर क्लिक करें। यदि यह काम नहीं करता है, तो कृपया कुछ समय प्रतीक्षा करें और पुनः प्रयास करें। कृपया ध्यान दें कि यूपीआई पिन सेट करने के लिए केवल खाते से जुड़े डेबिट कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

मैं अपना यूपीआई पिन कैसे रीसेट कर सकता हूं?

अपने भीम ऐप बैंक खाते में लॉग इन करें। फिर आपको वे खाते दिखाए जाएंगे जिन्हें आपने अपने भीम ऐप से लिंक किया है। आप जिस बैंक खाते का पिन रीसेट करना चाहते हैं, उसके अंतर्गत आप ‘Forgot UPI’ विकल्प का चयन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here