डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय UG/PG/Ph.D. Entrance Test 2020-21

0
4725
Dr Harisingh Gour University Sagar entrance test 2020-21

Dr Harisingh Gour University Sagar entrance test 2020-21

Dr Harisingh Gour University Sagar entrance test– सत्र 2020-21 में विभिन्न प्रकार के स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी पाठ्यक्रमोंमें के लिए डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया है | इस सत्र में प्रवेश के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी अंतिम दिनांक से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं प्रवेश परीक्षा हेतु 10 ,11 12 जून 2020 की तिथि निर्धारित की गयी है | अलग अलग पाठ्यक्रमों में प्रवेश की पात्रता, उम्र निर्धारण तथा तिथि से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी अधिसूचना को पढ़ें|

प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित विस्तृत जानकारी आप जारी नोटिफिकेशन से ले सकते हैं हम यहाँ पर केवल ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया को साझा करेंगे ताकि आपको खुद प्रक्रिया का अवलोकन कर घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकें|

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी चीजें जो आवेदन करने के लिए आवश्यक होंगी :- Dr Harisingh Gour University Sagar entrance test

  • आवेदक की ईमेल आईडी
  • एक्टिव मोबाइल नंबर
  • हाल ही का कलर स्कैन फोटोग्राफ (साइज 25 से 100 KB के बीच )
  • आवेदक के हस्ताक्षर (साइज 25 से 100 KB के बीच )
  • भुगतान के लिए इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड (कोई एक)

ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे

VISIT WEBSITE : प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.dhsgsu.ac.in/ पर जाएँ| Online Application form for UG/PG/Ph.D. Entrance Test 2020-21 लिंक पर क्लिक करें|

Dr Harisingh Gour University Sagar entrance test 2020-21

प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन चार चरणों में पूरा होगा जो की इस प्रकार हैं:-

Dr Harisingh Gour University Sagar entrance test 2020-21

STEP 1: Fill The Personal Details :- सबसे पहले NEW REGISTRATION लिंक में क्लिक करने के बाद सम्बंधित पाठ्यक्रम जिसमें आप आवेदन करना चाहते हैं की नोटिफिकेशन पढ़ें उसके बाद APPLY FOR ADMISSION REGISTRATION लिंक पर क्लिक करें | अब Fill The Personal Details फॉर्म में पाठ्यक्रम का चयन करने के बाद आवेदक की कुछ बेसिक जानकारी भरें | जानकारी भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें |रजिस्ट्रेशन करते ही स्क्रीन में तथा मैसेज में आपको आईडी पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा जिसकी सहायता से आपको फॉर्म पूरा करने के लिए लॉगिन करना होगा|

Dr Harisingh Gour University Sagar entrance test 2020-21

STEP 2: Fill The Qualification Details :-अब आप अपनी फोटो तथा हस्ताक्षर को अपलोड करते हुए आवेदक की पूरी जानकारी तथा शैक्षणिक सम्बन्धी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें तथा वेरीफाई करें|

Dr Harisingh Gour University Sagar entrance test 2020-21

STEP 3: Apply Programme(s):-शैक्षणिक योग्यता सम्बंधित जानकारी दर्ज करने के पश्चात पाठ्यक्रम का चयन करें जिसमे आप प्रवेश लेना चाहते हैं |पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में देखें

STEP 4: Pay The Examination Fee:-आवेदन फॉर्म को भरने के पश्चात किसी भी त्रुटि से बचने के लिए एक बार पुनः वेरीफाई करें तथा भुगतान की प्रक्रिया करें | भुगतान का माध्यम आप अपनी सहूलियत के आधार पर चुन सकते हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here