Email ID से आधार कार्ड:-

क्या आप अपना आधार कार्ड खो चुके हैं और Email Address से इसे निकालना चाहते हैं? यदि हाँ, तो इस पोस्ट को पढ़े ईमेल आईडी से आधार कैसे निकालना है जानने के लिए हर एक के आधार कार्ड में Email Address लिंक होता है और आप इसके द्वारा घर बैठे ई आधार डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन UIDAI के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर|

जब हम अपना Email ID देते हैं आधार कार्ड पता करने के लिए तो UIDAI के द्वारा OTP भेजा जाएगा वेरिफिकेशन के लिए | इसलिए, पहले यह पता कर ले की आपके आधार कार्ड में कौन सा ईमेल आईडी लिंक है | ईमेल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |

आधार कार्ड में कौन सा ईमेल आईडी लिंक है:-

Aadhar Card Email Verification के लिए UIDAI के ऑफिसियल साइट पर जाना होगा. आधार कार्ड ईमेल आईडी चेक करने के लिए निचे दिए गय स्टेप्स को फॉलो करे:

  • UIDAI वेबसाइट पर जायँ: https://uidai.gov.in/
  • आधार सर्विसेज सेक्शन के निचे “Verify Email/Mobile Number” पर क्लिक करे |aadhar-card-email-id-verify-option
  • इस लिंक पर भी जा सकते हैं: https://myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile
  • Verify Email Address को सेलेक्ट करे |aadhar-card-email-id-check-online
  • अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर भरे |
  • अब, अपना Email ID भरे ( वही ईमेल आईडी भरे जो आपको लगता है की आधार से लिंक होगा)
  • Enter Captcha के निचे कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे |
  • यदि आपने सही ईमेल एड्रेस भरा था तो यह मैसेज प्रिंट होगा: “The Email ID you have entered is already verified with our records” |
  • ईमेल आईडी न लिंक हो तो यह मैसेज दिखेगा: “The Email ID you have entered does not match with our records” |

Email Address से आधार कार्ड निकालने के क्या-क्या चाहिए:

  • आधार कार्ड लिंक्ड ईमेल एड्रेस
  • आपका पूरा नाम
  • लैपटॉप या डेस्कटॉप
  • एम आधार ऐप स्मार्टफोन से निकालने के लिए
  • इंटरनेट कनेक्टिविटी
  • आधार कार्ड मोबाइल नंबर डाउनलोड करने के लिए |

ईमेल आईडी से आधार कार्ड कैसे निकाले/डाउनलोड करे:-

  • इस लिंक पर जायँ: https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
  • अपना पूरा नाम टाइप करे |email-id-address-se-aadhar-card-nikale
  • Email Address के निचे ईमेल आईडी भरे जो आधार में चढ़ा है |
  • कॅप्टचा वेरिफिकेशन के निचे कैप्चा कोड भरे |
  • Send OTP ऑप्शन पर क्लीक करे |
  • अपना ईमेल इनबॉक्स चेक करे ओटीपी के लिए |
  • 6-digit OTP इंटर करे और Submit बटन पर क्लीक करे |
  • अब, आपके मेल आईडी पर आधार कार्ड नंबर भेज दिया जायेगा |
  • इस आधार डाउनलोड लिंक पर विजिट करे: https://eaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar
  • आधार कार्ड नंबर टाइप करे जो मेल पर आया था |download-aadhar-by-email-id-online
  • सही सिक्योरिटी कोड इंटर करे और Send OTP पर क्लीक करे |
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ओटीपी जायेगा |
  • ओटीपी भरे और Verify & Download ऑप्शन पर क्लीक करे |
  • कुच्छ सेकण्ड्स में, आपका ई-आधार डाउनलोड हो जायेगा |

mAadhaar App के द्वारा Email Address से आधार कार्ड कैसे देखे:-

  • mAadhar App मोबाइल ऐप डाउनलोड करे Play Store से |
  • mAadhar App को इनस्टॉल करे अपने फ़ोन पर |
  • मोबाइल ऐप को लंच करे और लॉगिन करे मोबाइल नंबर से |
  • Services सेक्शन में “Retrieve EID/UID” ऑप्शन पर क्लीक करे |
  • अपना पूरा नाम भरे |aadhar-card-dekhe-email-id-se
  • I want to retrieve using” के निचे Email ऑप्शन को सेलेक्ट करे |
  • अपन आधार कार्ड रजिस्टर्ड ईमेल आईडी टाइप करे |
  • Captcha Code भरे और “Request OTP” पर क्लीक करे |
  • अब, ओटीपी भरे इंटर करे और सबमिट कर दें |
  • आधार कार्ड लिंक्ड मेल पर 12 अंक का आधार नंबर भेजा जाएगा |
  • एम आधार ऐप के होमपेज पर जायँ |
  • Download Aadhar पर क्लीक करे |
  • इस ऑप्शन को सेलेक्ट करे: Regular Aadhar > Aadhaar Number
  • आधार कार्ड नंबर और सिक्योरिटी कैप्चा टाइप कर दे |
  • रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लीक करे |
  • अंतिम में, सही ओटीपी भरे और सबमिट करे |
  • थोड़ी देर में आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |

Frequently Asked Questions (FAQ’s):-

आधार कार्ड में कौन सा ईमेल आईडी लिंक है?

UIDAI वेबसाइट पर जायँ: https://uidai.gov.in/
आधार सर्विसेज सेक्शन के निचे “Verify Email/Mobile Number” पर क्लिक करे |
इस लिंक पर भी जा सकते हैं: https://myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile
UIDAI वेबसाइट पर जायँ: https://uidai.gov.in/
आधार सर्विसेज सेक्शन के निचे “Verify Email/Mobile Number” पर क्लिक करे |
इस लिंक पर भी जा सकते हैं: https://myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile
Verify Email Address को सेलेक्ट करे |
अपना 12 अंक का आधार कार्ड नंबर भरे |
अब, अपना Email ID भरे ( वही ईमेल आईडी भरे जो आपको लगता है की आधार से लिंक होगा)
Enter Captcha के निचे कैप्चा कोड भरे और “Send OTP” पर क्लिक करे |
यदि आपने सही ईमेल एड्रेस भरा था तो यह मैसेज प्रिंट होगा: “The Email ID you have entered is already verified with our records” |
ईमेल आईडी न लिंक हो तो यह मैसेज दिखेगा: “The Email ID you have entered does not match with our records” |

Email Address से आधार कार्ड निकालने के क्या-क्या चाहिए?

आधार कार्ड लिंक्ड ईमेल एड्रेस
आपका पूरा नाम
लैपटॉप या डेस्कटॉप
एम आधार ऐप स्मार्टफोन से निकालने के लिए
इंटरनेट कनेक्टिविटी
आधार कार्ड मोबाइल नंबर डाउनलोड करने के लिए |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here