How To Check PAN Aadhaar Linkings: आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया तो यह खबर आपके लिए काफी अहम है. क्योंकि फिर से एक बार आधार को पैन कार्ड से लिंक कराने की तारीख को बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है. अगर आप अपने आधार कार्ड को लिंक नहीं करते तो आपको दुगना पैसा देना होगा| दरअसल 31 जून 2022 से पेन नंबर आधार कार्ड के साथ लिंक कराने पर ₹500 का जुर्माना देना होगा. लेकिन 30 जून तक लिंक न कराने पर उसके बाद 1000 रुपए तक देने होंगे.
यदि आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है या आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं जानने के लिए नीचे दिए जा रहे
स्टेप बाय स्टेप को फॉलो करें
आधार से पैन लिंक की स्थिति जानने दो माध्यम का उपयोग किया जा सकता है एक आयकर विभाग की वेबसाइट से और दूसरा UTI की वेबसाइट से हम दोनों माध्यमों के बारे में आपको बस्टेप बाय स्टेप बताएँगे साथ ही एक सरल लिंक प्रदान करेंगे जिससे आप खुद घर बैठे उपरोक्त जानकारी हासिल कर सकें
1. UTIITSL PAN PORTAL के माध्यम से- PAN Aadhaar Linking
STEP 1: UTI पोर्टल के माध्यम से पैन आधार लिंक की स्थिति जानने के लिए इस डायरेक्ट लिंक https://www.pan.utiitsl.com/ पर क्लिक करें
STEP 2: मुख्य प्रस्थ को थोड़ा स्क्रॉलडाउन करने पर आपको PAN & Aadhaar Link Status का टैब मिलेगा जिसमे आपको क्लिक करना होगा |
STEP 3: अब यहाँ पर आप अपना पैन नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करें और सुरक्षा कोड को एंटर करते हुए सबमिट करें
STEP 4: Aadhaar is already linked to PAN यदि लिंक है इस प्रकार मैसेज आएगा अन्यथा Aadhaar NOT linked to PAIN इस प्रकार मैसेज आएगा
2. incometax.gov.in पोर्टल के माध्यम से
STEP 1: आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या सीधे इस लिंक https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/hi का प्रयोग करें | मुख्य प्रस्थ में क्किक लिंक टैब में आधार लिंक की स्थिति लिंक पर क्लिक करें
STEP 2:अब यहाँ पर अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करें उसके पश्चात नीचे दिए बटन पर क्लिक करें
STEP 3: उपरोक्त आधार एवं पैन लिंक होने पर इस प्रकार का मैसेज स्क्रीन पर आएगा Your PAN is already linked to given Aadhaar