दीक्षा : अंकुर डिजिटल कोर्स श्रंखला प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं लिंक की जानकारी

0
1475

विषय : शिक्षक व्यवसायिक उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत मिशन अंकुर डिजिटल कोर्स श्रंखला प्रारंभ करने विषयक

Diksha Ankur Digital Course Srankhla: जैसा की विदित है स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा भारत सरकार के निपुण भगत कार्यक्रम के अंतर्गत में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान विषय पर कार्यक्रम मिशन अंकुर संचालित किया जा रहा है इसके प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रथम चरण मई-जून 2022 में एफएलएन के संदर्भ में शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रमों का चरणबद्ध आयोजन संपन्न किया गया प्रशिक्षण के माध्यम से बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान एवं सीखने सिखाने की नवाचारी गतिविधि जैसे विषयों पर लगभग 86000 शिक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की समझ पर शिक्षकों की सीख एवं उनकी एकात्मिक आवश्यकताओं के सतत उन्मुखीकरण हेतु मिशन अंकुश अंकुर डिजिटल प्रशिक्षण श्रंखला तैयार की गई है जिसके प्रथम चरण में 4 गुणवत्तापूर्ण डिजिटल कोर्स तैयार किए गए हैं शैक्षणिक सत्र 2022 23 में को श्रंखला हेतु समय सारणी निम्नानुसार रहेगी |

क्रकोर्स के नाम कोर्स प्रारंभ दिनांक विषयप्रशिक्षण लिंक
1कोर्स 1 : प्रारंभिक कक्षाओं में गणित 5 दिसंबर 2022 गणितप्रशिक्षण लिंक
2कोर्स 2 : संख्याओं की शुरुआती समाज एवं 100 तक की संख्याओं की समझ2 जनवरी 2023 गणित
3कोर्स 3 :प्राथमिक कक्षाओं में साक्षरता और भाषा शिक्षण 1 फरवरी 2023 भाषा
4कोर्स 4 :साक्षरता के सिद्धांत1 मार्च 2023भाषा

कोर्स श्रंखला से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

  • श्रंखला का प्रत्येक कोर्स दीक्षा पोर्टल पर उपरोक्त समय सारणी अनुसार प्रारंभ किया जाएगा हेतु समय-समय पर शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष से दिशा निर्देश राज्य के अधिकृत व्हाट्सएप टेलीग्राम समूह के माध्यम से साझा किए जाएंगे
  • डाइट प्रशिक्षण प्रभारी एवं एपीसी अकादमिक जिले में इसको श्रंखला के क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी होंगे
  • यह कोर्स श्रंखला प्रमुख रूप से कक्षा 1 से 5 पढ़ाने वाले समस्त शिक्षकों साला प्रमुख डाइट फैकल्टी एसआरजी डीआरजी सीएसई द्वारा समय सीमा में पूर्ण किया जाना होगा अन्य शिक्षक भी अपनी रूचि एवं आवश्यकता के अनुसार इसको श्रंखला को कर सकते हैं
  • इस इस श्रंखला की में एसएसओ लॉगइन विद स्टेट सिस्टम के माध्यम से कोर्स पूर्णतः पर ही सर्टिफिकेट का प्रावधान किया गया है
  • प्रत्येक कोर्स के अंत में पोस्ट वर्क किया गया है अपनी सीख को कक्षा में लागू करने हेतु प्रत्येक शिक्षक को इसे अनिवार्य पूर्ण करना होगा इस हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी का संधारण भी करना होगा
  • प्रत्येक कोर्स किसी को संकलित करने हेतु शिक्षक प्रशिक्षण डायरी अवश्य तैयार कर उसे विभिन्न समूह पर साझा करें
  • यह यह सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है कि प्रत्येक कोष किसी को शिक्षक अपनी कक्षा के बच्चों तक अवश्य लेकर जाएं

कोर्स श्रंखला दीक्षा पोर्टल पर 5 दिसंबर 2022 से प्रारंभ की जा रही है श्रंखला के प्रांगण में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर राज्य शिक्षा केंद्र के शिक्षक प्रशिक्षण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है

अंकुर डिजिटल कोर्स श्रंखला प्रशिक्षण कार्यक्रम आदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here