Digilocker on WhatsApp: व्हाट्सएप्प पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डाक्यूमेंट्स कैसे डाउनलोड करें?

0
500
Digilocker on WhatsApp

Digilocker on WhatsApp : इलेक्‍ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए ये ऐलान किया है कि लोग अब डिजिलॉकर सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए वॉट्सऐप पर MyGov हेल्पडेस्क का इस्तेमाल कर पाएंगे।

साथ ही साथ अब लोग वॉट्सऐप की मदद से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्‍य डॉक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आप PAN, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फिजिकल कॉपी हमेशा अपने साथ नहीं रखना चाहते तो यह नया फीचर काफी काम का है।

यानी अगर आप गलती से घर पर अपना DL भूल गए हैं तो अब आप वॉट्सऐप पर DL डाउनलोड करके दिखाने से आप चालान कटवाने से बच सकेंगे। आज हम आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से यही बताने जा रहे हैं कि कैसे आप सभी लोग व्हाट्सएप्प पर पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे डॉक्युमेंट्स बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं| और कैसे उसका उपयोग कर सकते हैं यही सब जानने के लिए हमारे आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े|

Whatsapp Digilocker की विशेषताएं :

लोगों को जल्द ही अपने पर्स में पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत दूसरे आवश्यक डॉक्यूमेंट रखने से छुटकारा मिलने वाला है. अब लोग अब लोग व्‍हाट्सऐप की मदद से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्‍य डॉक्यूमेंट को डाउनलोड़ कर सकेंगे.

इलेक्टॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए ऐलान किया है कि लोग अब डिजिलॉकर सेवा का इस्तेमाल करने के लिए व्हाट्सएप पर MyGov हेल्पडेस्क का उपयोग करने में सक्षम होंगे. इस सुविधा के बाद लोगों को पैन कॉर्ड, ड्राइविंग लाइसेंस समेत दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट की फिजिकल कॉपी हमेशा अपने साथ रखने की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा|

सरकार ने व्‍हाट्सएप पर MyGov हेल्पडेस्क की सुविधा देकर लोगों को बड़ी राहत दी है. MyGov हेल्पडेस्क के जरिए अब डिजिलॉकर सेवाओं से लोगों को घर बैठे कई सुविधाएं मिलेगी.

इसमें लोगों के डिजिलॉकर खाते को बनाना और उसे प्रमाणित करना, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी रजिस्ट्रेशन सर्किफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट डाइलोड करने समेत अन्य सुविधाएं व्हाट्अएप पर दी जाएंगी.

ये सविधा मिलने के बाद कोई भी आवश्यक डॉक्यूमेंट तुरंत ही डाउनलोड किया जा सकेगा. इस सुविधा से लोगों का समय तो बचेगा ही इसके अलावा दस्तावेज को समय पर इस्तेमाल करने में भी सुविधा होगी |

इन दस्तावेजों को रख सकेंगे : Digilocker on WhatsApp

व्हाट्सएप पर MyGov हेल्पडेस्क का उपयोग करने की सुविधा मिलने के बाद इसके अंतर्गत लोग आसानी से पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सीबीएसई दसवीं क्लास उत्तीर्ण प्रमाण पत्र, वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र (आरसी), दसवीं कक्षा की मार्कशीट, बारहवीं कक्षा की मार्कशीट, बीमा पॉलिसी दस्तावेज आदि दस्‍तावेजों को रख सकेंगे|

वॉट्सऐप पर डिजिलॉकर इस्तेमाल करने की प्रोसेस :

स्टेप 1: सर्वप्रथम फोन में +91 9013151515 नंबर को सेव करना होगा। नंबर को सेव करने के बाद वॉट्सऐप ऐप ओपन करें |

स्टेप 2: वॉट्सऐप ओपन करने के बाद इस नंबर के साथ चैट बॉक्स को ओपन करें और फिर ‘Namaste’ या ‘Hi’ या ‘Digilocker’ टाइप करके भेज दें।

Digilocker on WhatsApp

स्टेप 3:  इसके बाद आपको दो ऑप्शन्स मिलेंगे, कोविन (COWIN) सर्विस और डिजिलॉकर सर्विस।

स्टेप 4: जैसे ही आप डिजिलॉकर सर्विस को चुनेंगे, आधार से चेक किया जाएगा और फिर आपको एक OTP मिलेगा।

Digilocker on WhatsApp

स्टेप 5: वेरिफाई होने के बाद ये आपको बताएगा कि आपके डिजिलॉकर में कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स हैं।

स्टेप 6: इसके बाद उस डॉक्यूमेंट्स के साथ जो भी मोबाइल नंबर रजिस्टर है, उसे डालें और फिर आपको OTP मिलेगा।

स्टेप 7: OTP वेरिफाई करने के बाद आप आसानी से डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकेंगे।

80 मिलियन से ज्यादा लोग जुड़े:

बता दें कि मार्च 2020 में कोविड के समय में वॉट्सऐप पर MyGov हेल्पडेस्क (जिसे पहले MyGov कोरोना हेल्पडेस्क के नाम से जाना जाता था) ने लोगों को कोविड से रिलेटेड जानकारी देता था।

साथ ही बुकिंग और वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का भी फीचर दिया था। अब तक 80 मिलियन से अधिक लोग हेल्पडेस्क तक पहुंच चुके हैं, 33 मिलियन से अधिक वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड किए जा चुके हैं और देश भर में लाखों टीकाकरण अपॉइंटमेंट बुक किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here