Covid-19: आयुष मंत्रालय ने इम्युनिटी बढ़ाने के उपाय बताए

0
1139
आयुष मंत्रालय की Advisory
ayush mantralaya

आयुष मंत्रालय की Advisory:-

आयुष मंत्रालय की Advisory– आयुष मंत्रालय (Ministry of AYUSH) ने रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ाने के लिए आयुर्वेद के परखे गए कई उपायों पर एक एडवाइजरी (Advisory) जारी की है | इस मुश्किल घड़ी में उस एडवाइजरी को फिर से दोहराया गया है, जिससे अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति (Immunity) बढ़ाने के एक उपाय के रूप में सभी के प्रयासों में मदद की जा सके |

कोरोना वायरस (Covid-19) वैश्विक महामारी के प्रकोप से दुनिया भर में पूरी मानव जाति पीड़ित है | ऐसे में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करना शरीर को निरोगी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | हम सभी जानते हैं कि रोकथाम ही बेहतर इलाज है | हालांकि अभी तक कोरोना वायरस (Covid-19) की कोई दवा नहीं बनी है लेकिन इस समय निवारक उपाय करना अच्छा रहेगा क्‍योंकि इससे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी |

जीवन का विज्ञान होने के नाते आयुर्वेद स्वस्थ एवं प्रसन्‍न रहने के लिए प्रकृति के उपहारों के इस्‍तेमाल पर जोर देता है | स्‍वस्‍थ जीवन के लिए निवारक उपाय संबंधी आयुर्वेद का व्यापक ज्ञान ‘दिनचर्या’ और ‘ऋतुचर्या’ की अवधारणाओं पर आधारित है | यह पादप आधारित विज्ञान है | अपने बारे में जागरूकता, सादगी और सामंजस्य से व्‍यक्ति अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखते हुए उसे और बेहतर कर सकता है | आयुर्वेद शास्‍त्रों में इस पर काफी जोर दिया गया है |

आयुष मंत्रालय श्वसन संबंधी स्वास्थ्य के विशेष संदर्भ के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और निवारक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के लिए निम्नलिखित दिशानिर्देशों की सिफारिश करता है |

आयुष मंत्रालय की Advisory

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के सामान्य उपाय:-

  • पूरे दिन गर्म पानी पिएं |
  • आयुष मंत्रालय की सलाह के अनुसार प्रतिदिन कम से कम 30 मिनट योगासन, प्राणायाम और ध्‍यान का अभ्यास करें |
  • खाना पकाने में हल्दी, जीरा, धनिया और लहसुन जैसे मसालों के उपयोग की सलाह दी जाती है |

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के आयुर्वेदिक उपाय:-

  • प्रतिदिन सुबह 1 चम्‍मच यानी 10 ग्राम च्यवनप्राश लें | मधुमेह रोगियों को शुगर फ्री च्यवनप्राश लेना चाहिए |
  • तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, सौंठ और मुनक्‍का से बना काढ़ा/ हर्बल टी दिन में एक या दो बार लें। यदि आवश्‍यक हो तो अपने स्‍वाद के अनुसार गुड़ या ताजा नींबू का रस मिलाएं |
  • 150 मिली गर्म दूध में आधी चम्मच हल्दी पाउडर- दिन में एक या दो बार लें |

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की सरल आयुर्वेदिक प्रक्रियाएं:-

  • नाक का अनुप्रयोग – सुबह और शाम को नाक में तिल का तेल/ नारियल का तेल या घी लगायें |
  • ऑयल पुलिंग थेरेपी- 1 चम्‍मच तिल या नारियल का तेल मुंह में लें | उसे पियें नहीं बल्कि 2 से 3 मिनट तक मुंह में घुमाएं और फिर थूक दें | उसके बाद गर्म पानी से कुल्ला करें | ऐसा दिन में एक या दो बार किया जा सकता है |

सूखी खांसी/ गले में खराश के दौरान:-

  • ताजे पुदीना के पत्तों या अजवाईन के साथ दिन में एक बार भाप लिया जा सकता है |
  • खांसी या गले में जलन होने पर लवंग (लौंग) पाउडर को गुड़/ शहद के साथ मिलाकर दिन में 2 से 3 बार लिया जा सकता है |
  • ये उपाय आमतौर पर सामान्य सूखी खांसी और गले में खराश का इलाज करते हैं | लेकिन लक्षण के बरकरार रहने पर डॉक्‍टर से परामर्श लेना सबसे अच्छा रहेगा |
  • उपरोक्त उपाय व्‍यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं |

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पीएम मोदी ने देश में 3 मई तक लॉक डाउन की घोषणा की है | इसी के साथ पीएम मोदी ने देशवासियों से Social Distancing पर भी अमल करने की अपील की है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here