कोरोना वायरस के सक्रमण के बीच देश के 15 राज्यों का हाल जानें

0
1010
देश राज्यों में कोरोना संक्रमण

देश राज्यों में कोरोना संक्रमण:-

देश राज्यों में कोरोना संक्रमण30 मार्च 2020 की सुबह तक कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं | महाराष्ट्र में 12 पॉजिटिव, मध्यप्रदेश में 8 पॉजिटिव और पंजाब में एक पॉजिटिव मामला मिला है | वहीं राजस्थान के अजमेर में देर रात 3 लोगों को संक्रमित पाया गया | संक्रमण के मामले में बीते दो दिनो में कुछ कमी देखी जा रही है |

सोमवार को 116 नए मामले सामने आए | इससे पहले शनिवार को 143 और शुक्रवार को सबसे ज्यादा 151 रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं | आधिकारिक वेबसाइट https://www.covid19india.org/ के अनुसार अब कुल संक्रमितों की संख्या 1160 हो गई है | जिसमे से 32 लोगों की मौत हो चुकी है |

जबकि सरकार के आंकड़ों में अभी संक्रमितों की संख्या 1024 ही है | इनमें से 95 ठीक हो गए हैं | इस बीच, रविवार को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा की वुलर झील पर मार्कोस कमांडो पहुंचे | उन्होंने यहां मछुआरों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक किया और उन्हें राशन भी बांटा | (देश राज्यों में कोरोना संक्रमण)

देश के 15 राज्यों का हाल:- देश राज्यों में कोरोना संक्रमण

मध्यप्रदेश47 संक्रमित:

यहां 8 नए मामले सामने आए हैं | इंदौर में 7 और उज्जैन में 1 संक्रमित मिला है | इसके साथ ही इंदौर में संक्रमितों की संख्या 27 हो गई है | इंदाैर में क्वारैंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है | ये 28 मार्च को इंदौर के MRTB हॉस्पिटल से लापता हो गए थे | इन्हें रविवार को अस्पताल में वापस लाया गया | इंदौर के अलावा जबलपुर में 8, उज्जैन में 5, भोपाल में 3, शिवपुरी-ग्वालियर में 2-2 संक्रमित हैं | प्रदेश में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है |

उत्तरप्रदेश- 80 संक्रमित:

उत्तरप्रदेश में संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। रविवार को भी पांच संक्रमित मरीज मिले हैं। यानि की प्रदेश में अब तक 80 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं | वहीं गौतमबुद्धनगर में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति मिले हैं, यहां संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मनरेगा के तहत राज्य के 27 लाख 50 हजार मजदूरों को खाते में 611 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए हैं |

राजस्थान – 63 संक्रमित:

राज्य में रविवार रात अजमेर में 3 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई | 28 मार्च को 23 साल का एक युवक संक्रमित पाया गया था ये उसी के परिवार के सदस्य हैं | इससे पहले रविवार को ही राज्य में संक्रमण के 2 मामले सामने आए थे | भीलवाड़ा में 53 साल की महिला और झुंझुनूं में 21 साल का युवक पॉजिटिव पाया गया था | युवक 18 मार्च को फिलीपींस से लौटा था | 26 मार्च को उसे बीमारी के लक्षण दिखाई दिए | राज्य में भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा 21 कोरोना संक्रमित हैं |

महाराष्ट्र – 215 संक्रमित:

सोमवार को 12 नए मामले सामने आए हैं | इनमें से पुणे में 5, मुंबई में 3, नागपुर में 2 और कोल्हापुर-नासिक में 1-1 मरीज मिला है | राज्य में रविवार को 7 मामले सामने आए थे |

छत्तीसगढ़ – 7 संक्रमित:

रविवार को यहां कोई नया मामला सामने नहीं आया | शनिवार को एक युवक संक्रमित पाया गया था | वह हाल ही में लंदन से लौटा था | उसे होम क्वारैंटाइन किया गया था | इसके बावजूद वह लोगों से मिलता जुलता रहा | अब प्रशासन उसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है। इस बीच, रायपुर में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान ड्रोन से निगरानी शुरू की है | घनी बस्तियों और संकरी गलियों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है |

बिहार – 11 संक्रमित:

यहां रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया | राज्य में बीते कुछ घंटों में 469 संदिग्धों को निगरानी में लिया गया है | शनिवार तक संदिग्धों की संख्या 1907 थी जो अब बढ़कर 2376 हो गई है | शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के दो नए केस सामने आए थे | 11 संक्रमितों में से 10 का इलाज चल रहा है | जबकि 38 साल के मरीज की पटना में 21 मार्च को मौत हो गई थी |

गुजरात – 63 संक्रमित:

गुजरात में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव जयंति रवि वे कहा- रविवार को पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई | इनको मिलाकर राज्य में अब तक 63 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है | इससे पहले, रविवार को अहमदाबाद में 3 संक्रमित मिले थे और 45 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी | डॉक्टरों के मुताबिक, वह डायबिटिक था | अहमदाबाद में ही सबसे ज्यादा 20 संक्रमित हैं | राज्य में अब तक संक्रमण से 5 मौत हो चुकी हैं |

पंजाब – 39 संक्रमित:

यहां पटियाला जिले के रामनगर सैनियां गांव में 21 साल का एक युवक संक्रमित पाया गया है | वह हाल ही में नेपाल से लौटा था | स्थानीय प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे गांव को सील कर दिया गया है | पूरे गांव को सैनिटाइज किया जा रहा है। राज्य में रविवार को कोई नया मामला सामने नहीं आया था |

दिल्ली – 49 संक्रमित:

रविवार को यहां कोई नया मामला सामने नहीं आया | शनिवार तक 1787 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 1346 की रिपोर्ट आ चुकी है | 441 सैंपल की रिपोर्ट आनी है | दिल्ली-NCR से सीमावर्ती राज्यों के मजदूरों का पलायन नहीं थम रहा |

केरल – 202 संक्रमित:

केरल में 20 नए मामले सामने आए | इनमें से 18 ने विदेश यात्रा की थी, जबकि 2 लोग संक्रमितों के संपर्क में आए थे | केरल के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 202 हो गई है | इनमें से 181 एक्टिव केस हैं |

तेलंगाना – 70 संक्रमित:

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार तक यहां कोरोनावायरस के कुल 70 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है |

तमिलनाडु – 50 संक्रमित:

इरोड से कोरोना के 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं | राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रविवार तक यहां कोरोनावायरस के कुल 50 मामले सामने आ चुके हैं |

जम्मू-कश्मीर – 38 संक्रमित:

यहां रविवार को 5 नए केस सामने आए | इनमें से श्रीनगर-बड़गाम में 2-2 और बारामूला में 1 संक्रमित मिला |राज्य में सबसे ज्यादा 15 संक्रमित श्रीनगर में हैं |

Important Links

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here