Constituencywise All Candidates Result :आप सभी जानते हैं हाल ही में देश के पांच राज्यों में विभिन्न चरणों में हुए मतदान का परिणाम कल दिनांक 11 दिसम्बर को आ चुका है । पांच राज्य जिसमें मध्यप्रदेश,राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं अब बस सरकार बनाने की देरी है वो भी आनेवाले कुछ दिनों में हो ही जायेगा । हम सभी राजनीती से जुड़े हुए हों या न हो लेकिन परिणामों को जानने की उत्सुकता जरूर होती है ।अपने आसपास स्थित विधानसभा की स्थति के बारे में तो हमें मौखिक या लिखित किसी प्रकार से जानकारी मिल ही जाती है पर यदि आप सभी विधानसभा के आधार पर चुनाव परिणाम जानना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें ।

आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

चुनाव परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आप ELECTION COMMISSION OF INDIA की आधिकारिक वेबसाइट http://eciresults.nic.in/ पर जाएँ । जैसा का आप नीचे स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है | Constituencywise-All Candidates लिंक पर क्लिक करें ।

Front Page

राज्य और विधानसभा चुनें.

विधानसभा क्षेत्र के अनुसार चुनाव परिणाम जानने के लिए सबसे पहले Select State में मध्यप्रदेश और Select Constituency में विधानसभा क्षेत्र का नाम दी गयी लिस्ट में से चुनें ।

Select State and Select Constituency

विस्तृत परिणाम जानें

यहाँ से आप चुनाव का विस्तृत परिणाम जान सकते हैं यह वेबसाइट ELECTION COMMISSION OF INDIA की आधिकारिक वेबसाइट है यहाँ से आपको चुनाव सम्बंधित प्रमाणित जानकारी प्राप्त होती है यहाँ पर सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र में सभी प्रत्याशी को प्राप्त मतों की संख्या और चुनाव परिणाम विस्तृत रूप से देख सकते हैं

RESULT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here