मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना:-

छत्तीसगढ़ सरकार ने नागरिकों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए राज्य में डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना या मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की शुरुआत करने का फैसला किया है | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक में 15 नवम्बर, 2019 को सरकार ने योजना शुरू करने का फैसला लिया है |

इसके अंतर्गत 20 लाख रुपये तक का इलाज कराया जा सकता है | इस नई योजना में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल परिवार के साथ ही सभी प्राथमिकता और अंत्योदय राशन कार्डधारी परिवार 5 लाख रूपए अन्य राशन कार्डधारी परिवार 50 हजार रूपए तक इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते है |

विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में समाविष्ट योजनाएं:-

डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में राज्य और केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाली सभी योजनाएं जैसे – आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना और राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) योजनाओं को समाविष्ट किया गया है |

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना की मुख्य विशेषताएं:-

  • गंभीर किस्‍म की बीमारियों के इलाज के लिए 20 लाख रूपये की सहायता प्रदान करने वाली यह देश की इकलौती योजना होगी |
  • इतनी बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य सहायता राशि प्रदान करने वाली योजना को शुरू करके छत्‍तीसगढ़ देश का इकलौता राज्‍य बन गया है |
  • जो बीमारियां वर्तमान स्‍वास्‍थ्‍य योजनाओं में शामिल नहीं हैं, उन्‍हें छत्‍तीसगढ़ मुख्‍यमंत्री विशेष स्‍वास्‍थ्‍य योजना के तहत कवर किया जाएगा |
  • छत्‍तीसगढ़ की इस नई योजना में आयुष्‍मान भारत जन आरोग्‍य योजना, चिरायु योजना, मुख्‍यमंत्री बाल ह्रदय सुरक्षा योजना, मुख्‍यमंत्री स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना, संजीवनी सहायता कोष, मुख्‍यमंत्री बाल श्रवण योजना आदि को पूरी तरह समाहित कर दिया जाएगा |
  • नई योजना में बोनमेरो ट्रांसप्‍लांट, हार्ट ट्रांसप्‍लांट, लीवर ट्रांसप्‍लांट तथा स्किलसेल जैसी बीमारियों को भी शामिल किया गया है |
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के लाभ:-

  • विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ गंभीर किस्‍म की बीमारियों के इलाज के लिए 20 लाख रूपये की सहायता प्रदान की जाएगी |
  • सभी गरीब लोगों को 5 लाख रुपए का बीमा कवर, प्रदान किया जाएगा |
  • गरीब लोगों के अलावा कुछ लाभ मध्यम वर्ग के लोगों को भी मिलेंगे, जैसे कि 50000 रुपये तक का बीमा कवर |
  • विभिन्न बीमारियों पर अनुसंधान करने हेतु School of public health, Ostrich center, Oncology unit, Research Center and Center of Excellent की स्थापना की जाएगी |
  • इसके लिए नया रायपुर डेव्लपमेंट अथॉरिटी (NRDA) द्वारा ग्राम उपरवाड़ा में रकबा 204771.12 वर्गमीटर भूमि निःशुल्क आबंटित की जाएगी |

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना का कार्यान्वयन:-

  • मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना को संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्दिष्ट के रूप में नामित नोडल अधिकारियों द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा |
  • इस योजना के लागू होने के बाद छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य बीमा राज्य में लगभग 90% आबादी को कवर करेगा |
  • इस योजना से लाभार्थी परिवार की गिनती राज्य में 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य उपचार कवरेज के साथ 42 लाख से 56 लाख हो जाएगी |
  • यह योजना छत्तीसगढ़ राज्य के निवासियों के लिए बहुत सहायक होगी |

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए पात्रता मानदंड:-

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवारों के पास अंत्योदय राशन कार्ड होना चाहिए |
  • इस योजना के लिये आवेदकों को छत्‍तीसगढ़ के मूल निवासी होना अनिवार्य है |
  • आवेदक को गरीबी रेखा से नीचे यानी BPL कार्डधारक होना चाहिए |
  • आवेदक को लाभार्थी के रूप में आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जाना चाहिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here