छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2021 – लड़कियों की शिक्षा, शादी के लिए 1 लाख की वित्तीय सहायता

0
1535
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2021
छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2021:-

छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने प्रदेश में कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए और बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2021 (Chhattisgarh Dhanlaxmi Yojana 2021) जारी रखी है | 

केंद्र सरकार द्वारा धन लक्ष्मी योजना को वर्ष 2008 में शुरू किया गया था | जिसके बाद देश के कई अन्य राज्यों ने इस योजना को अपने राज्य में शुरू किया था | देश के अंदर लड़कियों के प्रति समाज की सोच को बदलने के लिए इस तरह की योजना की आवश्यक्ता भी थी |

क्यूंकि लड़कियों की कम उम्र में भी पढ़ाई रुकवा दी जाती है या फिर उन्हे गर्भ में ही मरवा दिया जाता था | इसीलिए सन 2008 में इस धनलक्ष्मी योजना (Dhan Laxmi Yojana) को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी थी |

राज्य में बढ़ती हुई भ्रूण हत्या को देख कर सरकार ने 1 लाख रूपये तक की वित्तीय सहायता देने के लिए छत्तीसगढ़ धन लक्ष्मी योजना 2021 (CG Dhan Laxmi Yojana) को शुरू किया है |

जिसके अलावा शिक्षा के लिए अलग से पैसे दिये जाएंगे | 1 लाख रूपये की वित्तीय सहायता बेटी के जन्म से लेकर उसके विवाह तक समय-समय पर दिये जाएंगे | छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2021 के लिए परिवार बेटी के जन्म होने पर आवेदन पत्र भरने के लिए जिला आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क कर सकते है |

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना के लाभ:-

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना का लाभ कन्या के जन्म से लेकर 18 वर्ष की आयु तक अविवाहित होने तक दिया जाएगा:-

विवरणस्थितिदेय राशि
जन्म तथा जन्म पंजीकरण पर5000
टीकाकरण 
6सप्ताह200
14सप्ताह200
9सप्ताह200
16सप्ताह200
24माह200
सम्पूर्ण टीकाकरण पर250
शिक्षा 
पहली कक्षा में पंजीयन पर1000
पहली कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर500
दूसरी कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर500
तीसरी कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर500
चौथी कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर500
पांचवीं कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर500
छठवीं कक्षा में पंजीयन पर1500
छठवीं कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर750
सातवीं कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर750
आठवीं कक्षा में 85 प्रतिशत उपस्थिति पर750

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना के लिए आवश्यक योग्यता:-

  • बालिका का जन्म पंजीकरण।
  • संपूर्ण टीकाकरण।
  • स्कूल में पंजीकरण तथा शिक्षा।
  • 18 वर्ष की आयु तक विवाह न किया जाना।

छत्तीसगढ़ धनलक्ष्मी योजना 2021 (Chhattisgarh Dhanlaxmi Yojana 2021) की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र से संपर्क कर सकते हैं या फिर महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं- http://cgwcd.gov.in/धनलक्ष्मी-योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here