MP Board 12th Result 27 जुलाई दोपहर 3 बजे जारी होंगे इस तरह से चेक करें रिजल्ट।

0
1142
MP Board 12th Result
MP Board 12th Result 2020 Direct Link, Check Online

MP Board 12th Result 2020- 27 जुलाई दोपहर 3 बजे जारी होंगे 12वीं के नतीजे, पिछले साल की तुलना में करीब 72 दिन देरी से आएगा रिजल्ट; SMS, ऐप और साइट पर आप देख सकते हैं परिणाम.

बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, एम. पी. भोपाल द्वारा दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 की घोषणा आज, 27 जुलाई 2020 (सोमवार) को दोपहर 3 बजे की जाएगी।

मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2020 की घोषणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिये गये रिजल्ट सेक्शन, mpbse.nic.in/results में की जाएगी और इसके साथ ही, एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 को मध्य प्रदेश सरकार के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, mpresults.nic.in पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

जैसा की आपको बता दें की 12वीं हायर सेकंडरी स्कूल के लिए परीक्षा के बाकी पेपरों की परीक्षा ली गई थी। ये परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हुईं। हालांकि, इनमें भी शामिल नहीं हो पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा। इनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कैसे चेक करें MP Board 12th Result 2020 अपने फ़ोन या लैपटॉप में

MP Board 12th Result, direct link, MPBSE RESULT IN HINDI

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही 12वीं के परिणाम घोषित करने वाला है। छात्र अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि MPBSE ने 10वीं के परिणाम 4 जुलाई को घोषित किए थे। वहीं इस बार करीब 8.5 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।

इस बार परीक्षाएं 2 मार्च से 31 मार्च के बीच शेड्यूल की गई थीं। लेकिन कोरोना वायरस महामारी और लॉकडान के चलते परीक्षाएं रुक गई थीं। आखिरकार सरकार ने 12वीं की शेष परीक्षाएं 9 जून से 16 जून के बीच आयोजित करवाईं। ये केवल वही पेपर थे जो उच्च शिक्षा में दाखिले के लिए जरूरी थे।

अब आपको बताते हैं कि आप अपना रिजल्ट कैसे चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के लिए मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
  • उसके बाद Mp Higher Secondary School Certificate Exam Result – 2020 को क्लिक करें।
  • उसके बाद नीचे दिए गए जानकारी को फिल अप करें।
  • सारी डिटेल फिल करने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।
  • अब आपके Mp Board Hssc 12th Result 2020 ओपन हो जाएगा।
  • अब आप इसका प्रिंट / पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। ये आपके भविष्य में काम आएगा।

कैसे रहे पिछले साल MP Board 12वीं के रिजल्ट

इस साल कोरोना वायरस के कारण रिजल्ट देरी से जारी किया जा रहा है. पिछले साल 15 मई को रिजल्ट की घोषणा की गई थी जिनमें 72.37% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली थी. 12वीं आर्ट्स में दृष्टि सनोडिया (Drishti Sanodia), साइंस मैथ में आर्या जैन (Arya Jain), कॉमर्स में विवेक गुप्ता (Vivek Gupta), एग्रीकल्चर में प्रिया चौरसिया (Priya Chaurasia), साइंस बायोलॉजी में सृजन श्रीवास्तव और प्रतीक्षा शर्मा ने (Pratiksha Sharma) फाइन आर्ट्स में टॉप किया था. 2018 में 12वीं का रिजल्ट 68.04% था.

MPEB Board द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश हायर सेकेण्डरी स्कूल (HSSC – 12th Class) एग्जाम – 2020 में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों को अपना एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट पेज पर पहुचना होगा।

इसके बाद परीक्षार्थियों को अपनी सम्बन्धित परीक्षा के लिंक पर क्लिक करके एमपीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट 2020 पेज पर जाना होगा। इस पेज पर परीक्षार्थी अपना अपना रोल नंबर और अप्लीकेशन नंबर भरकर सबमिट करके अपना मध्य प्रदेश कक्षा 12 रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड देख पाएंगे। परीक्षार्थियों को गये प्रिंट के ऑप्शन से अपने रिजल्ट और स्कोर कार्ड का प्रिंट-आउट ले लेना चाहिए।

इस साल दसवीं की परीक्षा में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए। 15 छात्रों ने इस साल 300 में से 300 अंक हासिल कर अपने अपने जिले का नाम रोशन किया। बोर्ड ने बारहवीं कक्षा की शेष परीक्षाओं का आयोजन 9 से 16 जून के बीच किया। जबकि दसवीं कक्षा की शेष परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। 

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here