ग्राम/वार्ड वार छत्तीसगढ़ राशनकार्ड सूचि कैसे देखें

0
1240
ग्राम/वार्ड वार छत्तीसगढ़ राशनकार्ड सूचि कैसे देखें

CG VILLAGE WARD WISE RASHAN CARD LIST

CG VILLAGE WARD WISE RASHAN CARD LIST– छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की जानकारी- छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2020- छत्तीसगढ़ शासन की खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये आपके द्वारा आवेदन किये हुए राशन कार्ड की स्थिति एवं अपना नाम जाँच सकते हैं और यदि आप पात्र हैं और आपका नाम राशन कार्ड की सूचि में है तो राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभों को ले सकते हैं ।

“खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्राथमिक उत्तरदायित्व राज्य में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का का उपार्जन कर किसानों को समर्थन मूल्य सुनिश्चित करने के साथ-साथ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए प्रदेश के गरीब और जरूरतमंद नागरिकों को खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है | आवश्यक वस्तुओं की मूल्य निगरानी के साथ-साथ प्रदेश के नागरिकों के उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्द्धन का दायित्व भी विभाग का है |

राशन कार्ड के गुम होने की स्थिति में आप छत्तीसगढ़ के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा इसका प्रिंट भी ले सकते हैं | साथ ही ग्राम या वार्ड वॉर राशन कार्ड सूचि देखने के लिए बताई जा रही प्रक्रिया का पालन करें

STEP 1: (छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट 2020) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से राशन कार्ड की जानकारी जानने के लिए राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट  https://khadya.cg.nic.in/ पर विजिट करें और मुख्य पृष्ठ में दिए हुए जनभागीदारी लिंक पर क्लिक करें । (CG VILLAGE WARD WISE RASHAN CARD LIST)

CG VILLAGE WARD WISE RASHAN CARD LIST

STEP 2: ग्राम या वार्ड वॉर राशन कार्ड की सूचि देखने के लिए राशन कार्ड सम्बंधित जानकारी सेक्शन में जाएँ और नीचे दिखाए जा रहे स्क्रीन शॉट के अनुसार मुख्य पृष्ठ की लिंक पर क्लिक करे |

CG VILLAGE WARD WISE RASHAN CARD LIST

STEP 3: ग्राम या वार्ड वॉर राशन कार्ड की जानकारी के लिए दिए हुए फॉर्म फॉर्म में विवरण भरें तथा सर्च करें

CG VILLAGE WARD WISE RASHAN CARD LIST

STEP 4: राशनकार्ड क्रमांक, मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम, रंग, लिंग, जाति, दुकान क्र., सदस्यों के नाम, पात्रता का आधार जैसी सभी जानकारी आपको इस सूचि में प्राप्त होगी

CG VILLAGE WARD WISE RASHAN CARD LIST

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here