CG BHAVAN EVAM ANYA SANNIRMAN KARMKAR KALYAN MANDAL APPLICATION ELIGIBILITY AND PROCESS

1. पंजीयन हेतु कलर पासपोर्ट फोटो, 90 दिवस निर्माण कार्य करने संबंधित नियोजक ,ठेकेदार अथवा पंजीकृत निर्माण मजदूर संघ व्दारा जारी प्रमाण पत्र को स्केन कर संलग्न करना अनिवार्य ।
2. आयु सीमा 18 से 60 वर्ष हो आयु प्रमाण पत्र के रूप में आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, अंकसूची, अथवा जन्म प्रमाण पत्र स्केन कर संलग्न करना अनिवार्य ।
3. स्वयं एवं परिवार के सदस्यों के स्थायी एवं अस्थायी पता हेतु राशन कार्ड  स्कैन कर संलग्न करना अनिवार्य ।
4. मोबाईल नम्बर एवं बैंक खाता नंबर अनिवार्य।
5. मनरेगा श्रमिकों को 50 दिवस कार्य हेतु जॉब कार्ड।
6. उपरोक्त कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात श्रमिक को उसके व्दारा दिये गये मोबाईल नम्बर पर सूचना प्राप्त होने के पश्चात संबंधित जिले के श्रम कार्यालय में सम्पर्क करना होगा।
7. पंजीयन शुल्क के रूप में 10 रू.।
8. श्रमिक पंजीयन अथवा योजनाओं के अंतर्गत लाभ हेतु जिले में स्थित श्रम विभाग के कार्यालय से भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
9.पंजीयन निराकरण- आवेदन प्राप्ति के 45 दिवस के भीतर श्रमिक पंजीयन आवेदन का निराकरण किया जायेगा|

कार्य का प्रवर्ग

1पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले
2राजमिस्त्री (मैसन) या ईंटों पर रद्दा करने वाले
3बढ़ई (कारपेंटर), लकडी की सामाग्रियों में पेंटिग एवं वार्निशिंग करने वाले कर्मकार
4पुताई करने वाले (पेंटर)
5फिटर या बार बेंडर
6सड़क के पाइप मरम्मत कार्य में लगे प्लम्बर, नाली निर्माण एवं नल संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
7इलेक्ट्रीशियन, विधुत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
8मैकेनिक
9कुऎं खोदने वाले
10वेल्डिंग करने वाले
11मुख्य मजदूर
12मजदूर (रेजा, कुली)
13स्प्रेमेन या मिक्सरमेन (सड़क बनाने में लगे हुये)
14लकड़ी या पत्थर पैक करने वाले
15कुएं में गाद (तलछट) हटाने वाले गोताखोर
16हथौड़ा चलाने वाले
17छप्पर डालने वाले
18लोहार
19लकड़ी चीरने वाले
20कॉलकर
21मिश्रण करने वाले (कांक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले सहित)
22पंप आपरेटर
23मिक्सर चलाने वाले
24रोलर चालक
25बड़े यांत्रिक कार्य जैसे – भारी मशीनरी, पुल का कार्य आदि में लगे खलासी
26चौकीदार एवं सिक्योरिटी गार्ड
27मोजाइक पॉलिश करने वाले
28सुरंग कर्मकार
29संगमरमर/ कड़प्पा पत्थर, मारबल, स्लैब कटिंग, पॉलिश एवं टाईल्स संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
30सड़क कर्मकार
31चट्टान तोड़ने वाले या खनि कर्मकार
32सन्निर्माण कार्य से जुडे मिट्टी का कार्य करने वाले
33चूना बनाने की क्रिया में लगे कर्मकार
34बाढ़ कटाव रोधी कार्य में लगे कर्मकार
35बांध, पुल, सड़क या किसी भवन सन्निर्माण प्रक्रिया में नियोजन में लगे कोइ अन्य प्रवर्ग के कर्मकार
36ईट भट्ठा, खपरा, फ्लाई ऎश , टाईल्स मजदूर
37पंडाल सन्निर्माण में लगे कर्मकार
38बंसोड
39कुम्हार
40सीमेंट पोल,सीमेंट की जाली, गमले,पाईप,टंकी आदि बनाने वाले कर्मकार
41रेंत या गिट्टी मजदूर
42निर्माण में अग्निशमन संयंत्र लगाने वाले श्रमिक
43एयर कण्डीशनर, शीतलीकरण, वाष्पीकरण यंत्र तथा गीजर जैसे उपकरणो की फिटिंग / मरम्मत करने वाले कर्मकार
44लोहे के ग्रिल, खिडकियां, दरवाजे बनाने व लगाने वाले कर्मकार
45भवनों में कारपेंट का काम करने वाले कर्मकार
46लिफ्ट एवं एस्केलेटर लगाने तथा रखरखाव करने वाले कर्मकार
47सोलर पैनल निर्माण करने वाले, लगाने/मरम्मत करने वाले कर्मकार
48माड्यूलर किचन निर्माण करने वाले / लगाने वाले कर्मकार
49पी.ओ.पी. का कार्य करने वाले, फॉल्स सीलिंग, लाईटिंग जैसे आंतरिक साज-सज्जा संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
50सेंट्रिंग कर्मकार
51सुरक्षा दरवाजे, सुरक्षा यंत्र लगाने वाले एवं बनाने वाले कर्मकार
52जल संरक्षण (Water Harvesting) से संबंधित कार्य करने वाले कर्मकार
53कॉच एवं ग्लास पैनल्स की कटिंग करने और लगाने संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
54खेल मैंदान, स्वीमिंग पुल, गोल्फ कोर्स जैसे मनोरंजन स्थल का निर्माण करने वाले कर्मकार
55बस स्टॉप, डिपो,स्टैण्ड, रोड सिगनल, संकेतक (साईन बोर्ड) एवं इनसे संबंधित निर्माण करने तथा लगाने वाले कर्मकार
56फौव्वारा निर्माण करने एवं लगाने वाले कर्मकार
57सार्वजनिक उघान, फुटपाथ निर्माण, लैण्ड स्कैपिंग संबंधी कार्य करने वाले कर्मकार
58निर्माण कार्य में लगने वाले सामग्री रेत, ईट, गिट्टी , मुरुम, आदि की आपूर्ति करने वाले वाहन के वाहन चालक
59मलबा/कचरा हटाने वाले कर्मकार
60रेट, मुरुम, गिट्टी, सीमेंट तथा ईट को स्थल से निकालने वाले एवं लोडिंग एवं अनलोडिंग करने वाले कर्मकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here