उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश, मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यमिता विकास केंद्र (सेडमैप) ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए अलग-अलग पदों पर कुल 1141 वैकेंसी निकाली हैं। उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2021 है। enterhindi.com में आप सभी लोगो का स्वागत है मध्य प्रदेश सरकार के उद्यमिता विकास केंद्र ने 1141 पदों पर निकली भर्ती के बारे विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़े|

उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश

पदों की विस्तृत जानकारी : उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश

अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर626 पद
सब-इंजीनियर/टेक्निकल को-ऑर्डिनेटर314 पद
पीईएसए ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर89 पद
डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर/मैनेजर 52 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट52 पद
प्रोग्रामर 1 पद
स्टेट फाइनेंस मैनेजर/कंसल्टेंट 1 पद
अकाउंटेंट कम अकाउंट्स असिस्टेंट1 पद
मॉनिटरिंग एंड ईवैल्यूएशन1 पद
आईईसी मीडिया एवं कम्यूनिटी2 पद
टेक्निकल एक्सपर्ट1 पद
जीआईएस/एमआईएस/एमई स्पेशलिस्ट1 पद
लोकल प्लानिंग एंड गवर्नेंस एक्सपर्ट1 पद

पदों के लिए योग्यता : उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश

पोस्ट योग्यता वेतन
District Coordinator/Manager Graduate in any discipline (Preference MSW) From the Recognize institute. 26965
Computer Operator cum Office AssistantGraduation + PGDCA from the recognized institute.13096
Sub Engineer/ Technical CoordinatorBE in Civil Engineering/ Diploma in Civil Engineering from the recognized institute.19260
Accountant cum Data entry Operator12th + DCA/PGDCA from the recognized institute.9631
PESA Block Coordinator (For PESA Block Only)Graduate in any Discipline (Preference in BSW /RD/BA Sociology)15409
State Finance Manager/ConsultantCA38521
Accountant Cum Accountant AssistantM.com or MBA Finance19260
Monitoring & EvaluationGraduate in any Discipline + PG Diploma in any discipline Or management Degree (MBA) in any discipline (Preference in MSW/MBA-RD/Sociology/Economics/M.com) From the recognize institute.38521
IEC/Media & Community/Institutional Development expertPost Graduation Degree / PG Diploma in Mass Recognize institute.38521
Technical Expert (Software Development)BE in Computer Science/IT or MCA or in relevant domain from the recognize institute.38521
GIS/MIS/ & ME SpecialistB.E./ B.Tech in IT or CS or MCA from the Recognize institute.38521
Local Planning & Governance ExpertPG/MA/MBA in any discipline (Preference in MSW/MBA-RD/Sociology from the recognize institute.38521
ProgrammerB.E./B.Tech in IT or CS or MCA or M.tech. from the recognize institute.38521
State Data ManagerB.E./ B.Tech in IT or CS or MCA or M.com or M.A. in Economics or MSW from the recognize institute.38521

सिलेक्शन प्रोसेस:

1. प्रत्येक पद हेतु आवेदन पत्र के साथ आवश्यक कागजात / दस्तावेज अनिवार्य रूप से सलंग्न करते हुये ऑनलाइन आवेदन अपलोड करना होगा।

2. आवेदन पत्र के साथ संलग्न दस्तावेजों को साक्षात्कार से पहले मूल दस्तावेजों से सत्यापित किया जायेगा।

3. आवेदनों की निर्धारित योग्यता आधार पर वरीयता सूची तैयार की जायेगी और वरीयता सूची के अनुसार अहर्ता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को ही व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन: उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश

  • रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाकर क्लिक करके सारी जानकारी भरें।
  • डिटेल भरने के बाद आवेदन जमा कर दें

ऑनलाइन आवेदन लिंक्स और डाउनलोड नोटिफिकेशन :

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here

सरकारी नौकरी के लिए यहाँ क्लिक करे |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here