CBSE Class 10th Revised Syllabus 2020-21:

CBSE Class 10th Revised Syllabus 2020-21:— कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल अभी बंद पड़े हैं | सत्र अभी शुरू नहीं हो पाया है | ऐसे में 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को सिलेबस की चिंता सता रही थी | जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड /Central Board of Secondary Education (CBSE) ने क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत तक घटा दिया है | दरअसल, कोरोनावायरस महामारी के कारण देशभर के अधिकतर स्कूल बंद हैं और ऐसे में स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है | इसी के चलते क्लासरूम में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए पर्याप्त वक्त न होने के कारण 9वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के पाठ्यक्रम को सीबीएसई (CBSE) द्वारा 30 प्रतिशत तक घटा दिया गया है |

हालांकि, सिलेबस कटौती को लेकर स्टूडेंट्स के बीच यह कन्फ्यूजन है कि किस कक्षा से सिलेबस का कौन-सा हिस्सा हटाया गया है | कक्षा 10 के स्टूडेंट्स यहां आसान भाषा में समझ सकते हैं कि उन्हें नए सत्र से क्या पढ़ना होगा और क्या नहीं | जानें किस विषय से कौन-से टॉपिक्स को सिलेबस से हटा दिया गया है | हालांकि, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक, जिन टॉपिक्स को पाठ्यक्रम से हटाया गया है, उन्हें भी स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा ताकि उनके concepts clear रहें |

कंप्यूटर एप्लीकेशन- एनिमेशन से जुड़े टॉपिक्स को हटाया:-

Theory और Practical मिलाकर कुल 9 टॉपिक हटाए गए हैं | कॉर्डिनेट्स एंड कंडीशनल, एनिमेटेड इमेजेस, स्टोरी, सॉन्ग, स्प्रिट ऑफ बेसिक स्क्रैच, ड्रॉइंग विद इटरेशन जैसे टॉपिक इस साल स्टूडेंट्स को नहीं पढ़ने होंगे |

इंग्लिश:- CBSE Class 10th Revised Syllabus 2020-21:

इंग्लिश में ग्रामर से चार और लिटरेचर से पांच टॉपिक हटाए गए हैं | ग्रामर में स्टूडेंट्स को नए सत्र में नाउन, एडवर्ब क्लॉजेस, प्रिपोजिशन, फर्स्ट फ्लाइट टॉपिक नहीं पढ़ने होंगे | 

इंग्लिश के साहित्य वाले हिस्से से How to Tell Wild Animals, Trees. Fog. Mijbil the Otter. For Anne Gregory हट गए हैं | वहीं, The Midnight Visitor. A Question of Trust, The Book That Saved The Earth कहानियां भी सिलेबस में इस बार नहीं होंगी |

हिंदी ए:- 

पांच कविताओं और चार कहानियों समेत हिंदी-ए के सिलेबस से कुल 11 पाठ नए सिलेबस से हटा लिए गए हैं | गिरि राजकुमार माथुर की कविता- छाया मत छूना, मंगेश डबराल की संगतकार और जयशंकर प्रसाद की आत्मकथ्य भी नए सिलेबस में नहीं रहेगी | 

महावीर प्रसाद द्विदेदी की कहानी- स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन, यतीन्द्र मिश्र की- नौबत खाने में इबादत को भी हटा लिया गया है |

हिंदी बी – रवींद्रनाथ ठाकुर और महादेवी वर्मा की कविताएं हटीं:-

कक्षा 10 में हिंदी बी के सिलेबस से व्याकरण, पद्द खंड और गद्ध खंड को मिलाकर कुल 9 पाठ हटाए गए हैं | व्याकरण में, अलंकार इस बार स्टूडेंट्स को नहीं पढ़ना होगा | वहीं रवींद्रनाथ ठाकुर की कविता ‘आत्मत्राण’ और महादेवी वर्मा की ‘मधुर-मधुर मेरे दीपक जल’ समेत कुल तीन कविताओं के अलावा बिहारी के दोहे भी इस बार सिलेबस में नहीं होंगे |

चार कहानियां ‘डायरी का एक पन्ना’ (सीताराम सेकसरिया), ‘तीसरी कसम के शिल्पकार शैलेंद्र’ ( प्रहलाद अग्रवाल), ‘गिरगिट’ ( अंतोन चेखव), ‘पतझड़ में टूटी पत्तियां’ ( रवींद्र केलकर) को भी हटा लिया गया है |

CBSE  Class 10th Revised Syllabus 2020-21:-

होम साइंस :-

होम साइंस के स्टूडेंट्स को 10वीं में अब तक फैमिली इनकम और रेडीमेंट गारमेंट्स के बारे में भी पढ़ाया जाता था | ये टॉपिक इस बार सिलेबस से हटा लिए गए हैं | 

इसके अलावा प्रॉबलम्स ऑफ एडोलसेंट्स और कंज्यूमर एजुकेशन टॉपिक भी हटाए गए हैं | 10वीं में होम साइंस के सिलेबस से कुल चार टॉपिक हटे हैं |

Mathematics : Geometry और Algebra के सबसे ज्यादा टॉपिक हटाए गए:-  

10वीं के सिलेबस में मैथ्स से कुल 15 टॉपिक हटाए गए हैं | सबसे ज्यादा टॉपिक अलजेब्रा और ज्योमेट्री के हटे हैं | अलजेब्रा से स्टेटमेंट एंड सिम्पल प्रॉब्लम, क्रॉस मल्टीप्लीकेशन मैथड हट गए हैं | वहीं, ज्योमेट्री में कंस्ट्रक्शन ऑफ ट्राएंगल इस बार नहीं होंगे | 

साइंस में सात प्रैक्टिकल्स और सात थ्योरी के टॉपिक नहीं पढ़ने होंगे:-

साइंस में थ्योरी के सात टॉपिक हटाए गए हैं। सात एक्सपेरिमेंट्स से जुड़े टॉपिक्स से भी स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी। इंटरनल असेसमेंट का भी एक टॉपिक हटा है। इस तरह 10वीं के साइंस के सिलेबस से कुल 15 टॉपिक हटे हैं। 

थ्योरी में इस बार स्टूडेंट्स को मेटल एंड नॉन मेटल, कार्बन एंड इट्स कम्पाउंड्स, द ह्यूमन आई एंड द कलरफुल वर्ल्ड, मैगनेटिक इफेक्ट ऑफ इलेक्ट्रिक करंट नहीं पढ़ने होंगे।  

वहीं, प्रैक्टिकल्स में एसिड से pH ढूंढने, लीफ पील बनाने और एसिटिक एसिड से जुड़े एक्सपेरिमेंट हटा दिए गए हैं। इंटरनल असेसमेंट से मैनेजमेंट ऑफ नैचुरल रिसोर्सेस नाम का टॉपिक भी इस बार सिलेबस में नहीं होगा।

CBSE  Class 10th Revised Syllabus 2020-21:-

सोशल साइंस: –

10वीं कक्षा में सोशल साइंस के सिलेबस से आठ चैप्टर पूरी तरह हटा दिए गए हैं। ये टैप्टर अर्थशास्त्र, समाज, वैश्विकरण उद्योगीकरण, जल, वन्य जीवन, लोकतंत्र की चुनौतियां, धर्म व जाति पर आधारित थे।  Livelihoods, Economies and Societies चैप्टर पीरियॉडिक टेस्ट में शामिल रहेगा। लेकिन, बोर्ड परीक्षाओं में इसे भी शामिल नहीं किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here