CBSE Class 9th Revised Syllabus 2020-21:–
CBSE Class 9th Revised Syllabus 2020-21– कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल अभी बंद पड़े हैं | सत्र अभी शुरू नहीं हो पाया है | ऐसे में 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावकों को सिलेबस की चिंता सता रही थी | जिसे ध्यान में रखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड / Central Board of Secondary Education (CBSE) ने क्लास 9वीं से लेकर 12वीं तक का पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत तक घटा दिया है | दरअसल, कोरोनावायरस महामारी के कारण देशभर के अधिकतर स्कूल बंद हैं और ऐसे में स्टूडेंट्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है | इसी के चलते क्लासरूम में स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए पर्याप्त वक्त न होने के कारण 9वीं से 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के पाठ्यक्रम को सीबीएसई (CBSE) द्वारा 30 प्रतिशत तक घटा दिया गया है |
हालांकि, सिलेबस कटौती को लेकर स्टूडेंट्स के बीच यह कन्फ्यूजन है कि किस कक्षा से सिलेबस का कौन-सा हिस्सा हटाया गया है | कक्षा 9 के स्टूडेंट्स यहां आसान भाषा में समझ सकते हैं कि उन्हें नए सत्र से क्या पढ़ना होगा और क्या नहीं | जानें किस विषय से कौन-से टॉपिक्स को सिलेबस से हटा दिया गया है | हालांकि, मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के मुताबिक, जिन टॉपिक्स को पाठ्यक्रम से हटाया गया है, उन्हें भी स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाएगा ताकि उनके concepts clear रहें |
कम्प्यूटर एप्लीकेशंस :- CBSE Class 9th Revised Syllabus 2020-21
कम्प्यूटर एप्लीकेशंस से कुल 9 टॉपिक्स हटा लिए गए हैं | यह टॉपिक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से जुड़े हैं | इस साल से स्टूडेंट्स को Introduction to Scratch, Drag and drop commands, Discuss x-y plane, script to diagram नहीं पढ़ने होंगे |
प्रोग्रामिंग बेसिक्स, एलगॉरिदम्स एंड फ्लोचार्ट, इंट्रोडक्शन टू पायथोन, कैरेक्टरस्टिक्स ऑफ गुड प्रोग्राम और हेलोवर्ल्ड प्रोग्राम को भी सिलेबस से हटा लिया गया है।
इंग्लिश लैंग्वेज एंड लिटरेचर – 12 टॉपिक्स हटे
इंग्लिश में ग्रामर से 3, राइटिंग से 2 और लिटरेचर से 7 टॉपिक्स को इस साल के सिलेबस से हटा लिया गया है | Grammar से नाउन, एडवर्ब क्लॉजेस, प्रिपोजीशन जैसे बेसिक टॉपिक्स हट गए हैं |
वहीं, राइटिंग वाले हिस्से से लेटर ऑन ए सिचएशन और पैरग्राफ राइटिंग को भी हटाया गया है | लिटरेचर वाले हिस्से से सबसे ज्यादा टॉपिक हटे हैं | यहां से
The Lake Isle of Innisfree, The Snake & The Mirror, The Duck & The Kangaroo, Kathmandu, A Slumber Did My Spirit Seal MOMENTS, Ishwaran the Storyteller, The Accidental Tourist इस साल के सिलेबस में नहीं होंगे |
हिंदी ए – कुल 11 टॉपिक हटाए गए:-
इस साल स्टूडेंट्स हिंदी- ए विषय के सिलेबस से हजारी प्रसाद द्विवेदी, महादेवी वर्मा, चपला देवी जैसे साहित्यकारों की रचनाएं हटा ली गई हैं | काव्य खंड से पांच और गद्य खंड से चार रचनाएं हट गई हैं |
काव्य खंड से कबीर साखियां, सुमित्रानंद पंथ की ग्राम श्री, केदारनाथ अग्रवाल की चंद्रगहना से लौटती बेर हट गई है |
वहीं, गद्य खंड से श्यामाचरण दुबे की रचना – उपभोक्तावाद की संस्कृति, मेरे बचपन के दिन (महादेवी वर्मा), एक कुत्ता और एक मैना ( हजारीप्रसाद द्विवेदी) हटा ली गई हैं | इसके अलावा फणीश्वरनाथ रेणु की रचना – ‘इस जल प्रलय में’ और शमसेर बहादुर की – ‘कैसे में हिंदी भाषा में आया’ को भी हटा लिया गया है |
हिंदी बी- कुल 9 पाठ हटाए गए:-
हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविता ‘अग्निपथ’ को इस साल सिलेबस से हटा दिया गया है | रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘गीत – अगीत’ भी इस साल बच्चे नहीं पढ़ेंगे | इसी तरह कीचड़ का काव्य (काका कालेलकर), शुक्रतारे के समान ( स्वामी आनंद). आदमी नामा ( नजीर अकबराबादी) और नए इलाके में ( अरुण कमल) कविताओं को भी सिलेबस से हटा लिया गया है |
कल्लू कुम्हार की उनाकोटी और मेरा छोटा-सा निजी पुस्तकालय भी इस साल सिलेबस से हट गए हैं |
होम साइंस – दो यूनिट के तीन टॉपिक हटाए गए:-
होम साइंस विषय में दोयूनिट से तीन टॉपिक हटाए गए हैं | छटे यूनिट फूड न्यूट्रिशन एंड हेल्थ से ‘मेथड ऑफ कुकिंग एंड प्रोसेसिंग’ हटा लिया गया गया है | इसी तरह फाइबर एंड फेबरिक यूनिट से ‘मेथड ऑफ फेब्रिक कंसट्रक्शन ‘ और ‘सिलेक्शन ऑफ फैबरिक’ हटा लिए गए हैं |
Maths से 15 टॉपिक कम हुए, दो चैप्टर पूरी तरह हटे:-
मैथेमैटिक्स के सिलेबस से 5 यूनिट से 15 टॉपिक कम कर दिए गए हैं। वहीं, दो चैप्टर ऐसे हैं, जिन्हें पूरी तरह सिलेबस से हटा दिया गया है |
नंबर सिस्टम यूनिट से तीन, अलजेब्रा से तीन, ज्योमैट्री से पांच, मेनसुरेशन से एक और स्टेटिस्टिक्स से तीन टॉपिक हटा लिए गए हैं |
इंट्रोडक्शन टू यूक्लिड ज्योमैट्री, एरिया वो चैप्टर हैं। जिन्हें पूरी तरह हटा लिया गया है |
साइंस से Theory के पांच और Practical के 7 टॉपिक हटे:-
कक्षा 9 के साइंस विषय के सिलेबस से कुल 14 टॉपिक हटा लिए गए हैं। इनमें से पांच टॉपिक थ्योरी के, 7 प्रैक्टिकल के और 2 इंटरनल असेसमेंट के हैं |
थ्योरी से हटे हुए टॉपिक हैं- मैटर इन अवर सराउंडिंग, डायवर्सिटी इन लिविंग ऑर्गेनाइजेशन, फ्लोटेशन, साउंड, इम्प्रूवमेंट इन फूड रिसोर्स |
इंटरनल असेसमेंट वाले टॉपिक्स से ‘फिजिकल रिसोर्सेस’ और ‘बायो जियो केमिकल साइकल्स इन नेचर’ को हटा लिया गया है |
सोशल साइंस :-
सोशल साइंस से चार चैप्टर पूरी तरह हटा लिए गए हैं। ये चैप्टर ड्रेनेज, जनसंख्या, लोकतांत्रिक अधिकार, खाद्य सुरक्षा और उपनिवेशवाद जैसे टॉपिक्स पर आधारित हैं। वहीं, संवैधानिक ढांचे वाले चैप्टर से एक टॉपिक हटाया गया है। ये टॉपिक दक्षिण अफ्रीका के संविधान पर आधारित था।