BU Open Book Exam SIS Login:- जैसा की आप सभी जानते हैं महाविद्यालयों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके लिए ओपन बुक प्रणाली परीक्षा अपनाने का निर्णय उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा लिया गया है जिसके लिए SIS रजिस्ट्रेशन महाविद्यालयों द्वारा छात्रों से कराया जा रहा है।

SIS का पूरा नाम स्टूडेंट इनफार्मेशन सिस्टम है जिसमे प्रत्येक छात्र को एक लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किया जाता है जिससे वह महाविद्यालय के पोर्टल में अपने आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर जरुरी जानकारी जो भी महाविद्यालय द्वारा भेजी जाएगी जैसे प्रवेश पत्र, प्रश्न पत्र, या अन्य शिक्षण संबधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

यदि अभी तक आपने अपना SIS रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो यहाँ से जरूर करें BU SIS (STUDENT INFORMATION SYSTEM) रजिस्ट्रेशन करने की पूरी जानकारी

ओपन बुक प्रणाली में महाविद्यालयों द्वारा छात्रों SIS LOGIN के माध्यम से को प्रश्न पत्र प्रदान किया जायेगा जिसके लिए सभी छात्रों को जरुरी है की SIS लॉगिन करना या SIS लॉगिन में हो रही असुविधा से कैसे बचाना है.

ये सब आना चाहिए ताकि परीक्षा के समय आपको किसी भी प्रकार से किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।तो आइए आपको बताते हैं की BU Open Book Exam SIS Login कैसे करें।

BU Open Book Exam SIS Login कैसे करें?

BU Open Book Exam SIS Login कैसे करें, ये जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें।

1- BU SIS LOGIN के लिए सर्वप्रथम आप ऑफिसियल पोर्टल https://bubhopal.mponline.gov.in/ पर जाएँ या तो BU MPONLINE गूगल सर्च करके भी जा सकते हैं। अब यहाँ पर आपको Login पर क्लिक करना होगा, जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है।

2- Login में क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, यहाँ पर आपको, Select User Type वाले ऑप्शन में क्लिक करना है, और फिर उससे में Students वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

3- अब नए पेज में आपको आपका यूजर आईडी और पासवर्ड डालना है, Enter your user name में अपना Enrollment number या Email ID को एंटर करें, उसके बाद Password डालें, और फिर कैप्चा का Answer देकर के Login बटन में क्लिक करें।

4- अब यहाँ पर आपको आपकी पूरी जानकारी दिखाई देगी, जब आपके Open book exam चालू होंगे, तो प्रश्न पत्र भी यही से आपको प्राप्त होंगे जिसे यहाँ से डाउनलोड कर प्रश्न पत्र को हल करना होगा|

तो इस तरह से आप BU Open Book Exam SIS Login कर सकते हैं, और फिर अपना Question paper download कर सकते हैं, या फिर और भी जानकारी ले सकते हैं।

BU Open Book Exam Question paper कैसे Download करें?

वैसे तो आपको Question Paper आपके SIS लॉगिन में डाउनलोड करने को मिल जायेंगे, लकिन फिर भी अगर आपको नहीं मिलते हैं हैं तो हम आपको डायरेक्ट लिंक के बारे में बताने वाले हैं, जहाँ से आप अपना question paper आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। बस निचे बताए जा रहे स्टेप को फॉलो करें।

1- सबसे पहल आपको question paper की वेबसाइट में जाना है, इस लिंक में क्लिक करें –https://sites.google.com/a/bubhopal.ac.in/examinations2019-20

2- यहाँ पर आपको सभी question paper मिलेगा। लेफ्ट साइड में आपको आपका ग्रेजुएशन ईयर सेलेक्ट करना है, उसके बाद उसमे क्लिक करने के बाद आपको आपका कोर्स सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद आप OPEN BOOK QUESTION PAPER डाउनलोड कर पायेंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here