KK (कृष्ण कुमान कुन्नथ):- Biography of KK Singer

बॉलीवुड सिंगर KK (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का मंगलवार 31 MAY 2022 को कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद 53 साल की उम्र में निधन हो गया | परफॉर्मेंस के बाद वह होटल पहुंचे और उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल ले जाया गया |

हालांकि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई | 53 साल की उम्र में केके दुनिया को अलविदा कह चले गए. केके के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है |

पीएम ने कहा केके के निधन से दुखी हूं, उनके गानों से हर उम्र के लोग जुड़े हुए हैं | वो अपने गानों के जरिए हमारे दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे | ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी केके के निधन पर शोक जताया है |

KK का जीवन परिचय:- (Biography of KK Singer)

असली नाम (Real Name)कृष्णकुमार कुन्नाथ
निक नेम (Nick Name )के.के. (kay kay)
जन्मदिन (Birthday)23 अगस्त 1968
जन्म स्थान (Birth Place)दिल्ली, भारत
उम्र (Age )53 साल (मृत्यु तक )
मृत्यु की तारीख Date of Death31 मई 2022
मृत्यु का स्थान (Place of Death)कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट
मृत्यु का कारण (Death Cause)हार्ट अटैक
शिक्षा (Education )स्नातक (वाणिज्य)
स्कूल (School)माउंट सेंट मैरी स्कूल, दिल्ली, भारत
कॉलेज (College )किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली, भारत
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
गृह नगर (Hometown)दिल्ली, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू
पेशा (Occupation)पार्श्वगायक, संगीतकार, गीतकार
पहली फिल्म (Debut )हिंदी फिल्म: -हम दिल दे चुके सनम का तड़प तड़प गाना
तमिल फिल्म:- कधल देशम फिल्म का कॉलेज स्टाइली गाना
टीवी: – सोनी म्यूजिक चैनल के लिए ‘पल’ एल्बम
वैवाहिक स्थिति Marital Statusवैवाहिक
शादी की तारीख (Marriage Date )साल 1991
सैलरी (Salary )3 लाख/गीत (INR)

KK का जन्म और परिवार:-

कृष्णकुमार कुन्नाथ या के के का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली, भारत हुआ था | वह एक मलयाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं | उनके पिता का नाम सीएस नायर और माता का नाम कुन्नाथ कनकवल्ली है |

कुछ वर्षों के बाद, 1994 में, वह मुंबई चले गए | वह सही मायने में अगली पीढ़ी के किशोर कुमार हैं | गायन में कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं होने के कारण, वह अभी भी बॉलीवुड के अन्य सभी प्रतिभाशाली बेकग्राउंड सिंगरों में से एक हैं |

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा माउंट सेंट मैरी स्कूल, दिल्ली से की | उन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया | उन्होंने कभी भी संगीत का कोई औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया है |

उन्होंने 1991 में अपनी बचपन की प्रेमिका ज्योति से शादी की।वह अपनी पत्नी को 37 साल से जानते थे और दोनों बचपन के दोस्त थे | उन्होंने शादी करने के लिए उन्होंने एक सेल्समैन की नौकरी कर ली | 

हालांकि, गायन के अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने 6 महीने बाद नौकरी छोड़ दी | दंपति का एक बेटा है जिसका नाम नकुल कृष्ण कुनाथ है, जो एक गायक और एक बेटी है जिसका नाम तमारा कुनाथ है |

पिता का नाम (Father’s Name)सीएस नायर
माता का नाम (Mother’s Name)कुनाथ कनकवल्ली
पत्नी (Wife )ज्योति
बच्चे (Children )पुत्र – नकुल कृष्ण 
पुत्री – 
तमारा

KK ने 8 भाषाओं में गाने गाए:-

23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे मशहूर प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ को इंडस्ट्री में केके नाम से जाने जाते हैं | उन्होंने हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं |

केके ने हिंदी में 500 से अधिक गाने और तेलुगु, बंगाली, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में 200 से अधिक गाने गाए हैं | फिल्मों में ब्रेक मिलने से पहले केके ने करीब 35000 जींगल्स गाए थे |

KK का सिंगिंग करियर:-

अगर केके की बॉलीवुड में एंट्री की बात करें तो उन्होंने ‘माचिस‘ फिल्म के ‘छोड़ आए हम‘ गाने से डेब्यू किया था | फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम‘ के गाने ‘तड़प तड़प‘ से बड़ा ब्रेक मिला था | इसके अलावा केके ने ‘यारों‘, ‘पल‘, ‘कोई कहे कहता रहे‘, ‘मैंने दिल से कहा‘, ‘आवारापन बंजारापन‘, ‘दस बहाने‘, ‘अजब सी‘, ‘खुदा जाने‘ और ‘दिल इबादत‘, ‘तू ही मेरी शब है‘ जैसे तमाम खूबसूरत गाने गाए हैं |

1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए केके ने ‘जोश ऑफ इंडिया‘ गाना गाया था | उनके इस गाने में कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे | केके ने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की |

साल 2000 में केके को फिल्म हम दिल दे चुके सनम के ‘तड़प-तड़प‘ गाने के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का आवार्ड गिल्ड फिल्म आवार्ड मिला था | 2008 में भी ओम शांति ओम फिल्म के ‘आंखों में तेरी‘ और 2009 में बचना ए हसीनो फिल्म के ‘खुदा जाने‘ के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिला | 2021 में केके को मिर्ची म्यूजिक अवार्ड से सम्मानित किया गया था |

FAQs:-

के के कौन थे?

कृष्णकुमार कुन्नाथ एक भारतीय गायक हैं, जिन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में गाया है | उन्हें ‘के के’ के नाम से जाना जाता है |

के के का निधन कब हुआ?

31 मई 2022 को कलकत्ता के CMRI (कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट) हॉस्पिटल में

के के 1 गाने का कितना चार्ज करते थे?

3 लाख रूपये प्रति गाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here